ETV Bharat / state

25 मई से देहरादून-नई दिल्ली के बीच दौड़ेगी उत्तराखंड की पहली Vande Bharat ट्रेन, PM Modi दिखाएंगे हरी झंडी

उत्तराखंड को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने जा रही है. इसको लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया है. उत्तराखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस देहरादून से नई दिल्ली के बीच चलाई जाएगी. इस ट्रेन से देहरादून से दिल्ली का सफर 3.30 घंटे में पूरा हो जाएगा.

Vande Bharat
Vande Bharat
author img

By

Published : May 19, 2023, 5:26 PM IST

Updated : May 19, 2023, 6:04 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से दिल्ली आने-जाने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने जा रही है. 25 मई से देहरादून- नई दिल्ली रूट पर उत्तराखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद इसकी जानकारी है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया है.

  • आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखण्ड की विकास यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। 25 मई के दिन प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से उत्तराखण्ड को 'वंदे भारत ट्रेन' की सौगात मिलने जा रही है, जो कि देहरादून से नई दिल्ली के बीच चलेगी।

    इस…

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर उत्तराखंड को मिलने जा रही पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बारे में जानकारी दी है. सीएम धामी ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास यात्रा का नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. 25 मई को प्रधानमंत्री के कर कमलों से उत्तराखंड को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है, जो देहरादून से नई दिल्ली के बीच चलेगी.
पढ़ें- उत्तराखंड को मिलने जा रही पहली Vande Bharat Express, देहरादून से दिल्ली के बीच दौड़ेगी

बता दें कि कल 18 मई को उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को लेकर देहरादून रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था और यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने बताया था कि देहरादून से चलने वाली सभी ट्रेनों की चीला कोरिडोर में स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा है, अगले आदेश तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड भी 40 किलोमीटर प्रति घंटा ही रहेगी. साथ ही उन्होंने बताया था कि देहरादून से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के चलने का समय सुबह 5:30 निर्धारित किया गया है. यह ट्रेन एक नंबर प्लेटफार्म से रवाना होगी.

स्वदेशी वंदे भारत ट्रेन की खासियत: वंदे भारत एक्सप्रेस इस समय भारत की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन है. इस ट्रेन की खासियत यह है कि ये 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी तरह से वातानुकूलित है. ये पूरी तरह के सुरक्षा कवज से लैस है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में लगी सीटें विस्टा डोम कोच की तरह होगी, जो 180 डिग्री तक घूम सकती है. एंट्री और एग्जिट प्वाइंड पर पूरी ट्रेन सीसीटीवी कैमरों से लैस है. इस ट्रेन में एक इंमरजेंसी बंटन भी दिया है, जिसे दबाकर ट्रेन रोकी जा सकती है और आप अपनी परेशानी लोको पायलट को बता सकते है.

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से दिल्ली आने-जाने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने जा रही है. 25 मई से देहरादून- नई दिल्ली रूट पर उत्तराखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद इसकी जानकारी है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया है.

  • आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखण्ड की विकास यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। 25 मई के दिन प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से उत्तराखण्ड को 'वंदे भारत ट्रेन' की सौगात मिलने जा रही है, जो कि देहरादून से नई दिल्ली के बीच चलेगी।

    इस…

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर उत्तराखंड को मिलने जा रही पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बारे में जानकारी दी है. सीएम धामी ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास यात्रा का नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. 25 मई को प्रधानमंत्री के कर कमलों से उत्तराखंड को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है, जो देहरादून से नई दिल्ली के बीच चलेगी.
पढ़ें- उत्तराखंड को मिलने जा रही पहली Vande Bharat Express, देहरादून से दिल्ली के बीच दौड़ेगी

बता दें कि कल 18 मई को उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को लेकर देहरादून रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था और यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने बताया था कि देहरादून से चलने वाली सभी ट्रेनों की चीला कोरिडोर में स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा है, अगले आदेश तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड भी 40 किलोमीटर प्रति घंटा ही रहेगी. साथ ही उन्होंने बताया था कि देहरादून से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के चलने का समय सुबह 5:30 निर्धारित किया गया है. यह ट्रेन एक नंबर प्लेटफार्म से रवाना होगी.

स्वदेशी वंदे भारत ट्रेन की खासियत: वंदे भारत एक्सप्रेस इस समय भारत की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन है. इस ट्रेन की खासियत यह है कि ये 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी तरह से वातानुकूलित है. ये पूरी तरह के सुरक्षा कवज से लैस है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में लगी सीटें विस्टा डोम कोच की तरह होगी, जो 180 डिग्री तक घूम सकती है. एंट्री और एग्जिट प्वाइंड पर पूरी ट्रेन सीसीटीवी कैमरों से लैस है. इस ट्रेन में एक इंमरजेंसी बंटन भी दिया है, जिसे दबाकर ट्रेन रोकी जा सकती है और आप अपनी परेशानी लोको पायलट को बता सकते है.

Last Updated : May 19, 2023, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.