ETV Bharat / state

गेंहू की फसल पर काश्तकारों को 20 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा बोनस, 7 दिन के भीतर होगा भुगतान - उत्तराखंड किसानों को मिलेगा बोनस

उत्तराखंड सरकार ने तय किया है कि काश्तकारों को गेहूं की फसल खरीद पर अब बोनस के रूप में 20 प्रति क्विंटल अधिक भुगतान दिया जाएगा. केंद्र सरकार ने गेहूं की खरीद का रेट 1975 रुपए तय किया है. अब उत्तराखंड के किसान को गेहूं की फसल पर 1995 रुपए प्रति क्विंटल भुगतान किए जाएंगे.

गेंहू फसल पर 20 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा बोनस
गेंहू फसल पर 20 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा बोनस
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 8:38 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने काश्तकारों को राहत देते हुए गेहूं की खरीद पर केंद्र सरकार द्वारा तय किए गए एमएसपी पर 20 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने का फैसला लिया है. कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत की अध्यक्षता में विधानसभा में बैठक आयोजित की गई. जिसमें इस सीजन गेहूं की फसल की खरीदारी को लेकर ना सिर्फ चर्चा किया गया, बल्कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि काश्तकारों के फसलों का 7 दिन के भीतर भुगतान कर दिया जाए.

गेंहू की फसल पर काश्तकारों को 20 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा बोनस.

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने आगामी गेहूं खरीद को लेकर एमएसपी तय कर दिए थे. केंद्र सरकार द्वारा तय किए गए न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत 1975 रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से गेहूं की खरीदारी की जाएगी. जो कि पिछले साल के मुकाबले 50 रुपये अधिक है. वहीं, उत्तराखंड सरकार ने एमएसपी मूल्य के साथ ही 20 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने का फैसला लिया है. अब काश्तकारों को इस सीजन में गेंहू के फसल को 1995 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: फटी जींस विवाद: मुख्यमंत्री के कारण मुश्किल में ये अभिनेत्री, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने बताया कि गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से 15 मई तक पूरा किया जाएगा. जिसमें बोरो और पैसों की उपलब्धता के साथ ही किसी प्रकार की कोई कमी ना आए, इसके लिए खाद्य विभाग. सहकारिता विभाग और कृषि विभाग आपस में मिलकर गेहूं की फसल खरीदेंगे. यही नहीं, यह भी निर्णय लिया गया है कि 7 दिनों के भीतर ही काश्तकारों को गेहूं के फसल का भुगतान कर दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि काश्तकारों के गेहूं को डंप ना किया जाए, इसके लिए निर्देश दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त काश्तकारों को बोनस के रूप में 20 प्रति क्विंटल अधिक भुगतान दिया जाएगा. केंद्र सरकार ने गेहूं की खरीद का रेट 1975 रुपए तय किया है. ऐसे में अब उत्तराखंड के किसान को गेहूं की फसल पर 1995 रुपए भुगतान किए जाएंगे.

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने काश्तकारों को राहत देते हुए गेहूं की खरीद पर केंद्र सरकार द्वारा तय किए गए एमएसपी पर 20 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने का फैसला लिया है. कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत की अध्यक्षता में विधानसभा में बैठक आयोजित की गई. जिसमें इस सीजन गेहूं की फसल की खरीदारी को लेकर ना सिर्फ चर्चा किया गया, बल्कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि काश्तकारों के फसलों का 7 दिन के भीतर भुगतान कर दिया जाए.

गेंहू की फसल पर काश्तकारों को 20 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा बोनस.

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने आगामी गेहूं खरीद को लेकर एमएसपी तय कर दिए थे. केंद्र सरकार द्वारा तय किए गए न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत 1975 रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से गेहूं की खरीदारी की जाएगी. जो कि पिछले साल के मुकाबले 50 रुपये अधिक है. वहीं, उत्तराखंड सरकार ने एमएसपी मूल्य के साथ ही 20 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने का फैसला लिया है. अब काश्तकारों को इस सीजन में गेंहू के फसल को 1995 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: फटी जींस विवाद: मुख्यमंत्री के कारण मुश्किल में ये अभिनेत्री, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने बताया कि गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से 15 मई तक पूरा किया जाएगा. जिसमें बोरो और पैसों की उपलब्धता के साथ ही किसी प्रकार की कोई कमी ना आए, इसके लिए खाद्य विभाग. सहकारिता विभाग और कृषि विभाग आपस में मिलकर गेहूं की फसल खरीदेंगे. यही नहीं, यह भी निर्णय लिया गया है कि 7 दिनों के भीतर ही काश्तकारों को गेहूं के फसल का भुगतान कर दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि काश्तकारों के गेहूं को डंप ना किया जाए, इसके लिए निर्देश दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त काश्तकारों को बोनस के रूप में 20 प्रति क्विंटल अधिक भुगतान दिया जाएगा. केंद्र सरकार ने गेहूं की खरीद का रेट 1975 रुपए तय किया है. ऐसे में अब उत्तराखंड के किसान को गेहूं की फसल पर 1995 रुपए भुगतान किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.