देहरादून: उत्तराखंड में ऊर्जा निगम (Uttarakhand Energy Corporation) कर्मचारियों की भारी कमी से जूझता रहा है, खास तौर पर इंजीनियर्स की कमी (Uttarakhand Energy Corporation Engineer) के कारण ऊर्जा निगम में फील्ड वर्क को लेकर परेशानियां दिखाई दी है. हैरान करने वाली बात यह रही कि बड़ी संख्या में कर्मचारियों और अधिकारियों की भर्ती होने के बावजूद महीनों तक प्रशिक्षण के नाम पर उन्हें ऊर्जा निगम के मुख्यालय में बैठाया गया. हालांकि अब आखिरकार ट्रेनिंग पीरियड को खत्म करते हुए इन नए इंजीनियर्स को ऊर्जा निगम ने तैनाती दे दी है.
ऊर्जा निगम में चयनित होने के बाद भी तैनाती नहीं दिए जाने की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. दरअसल ऊर्जा निगम ने करीब 5 महीने पहले जिन इंजीनियर का चयन किया था, उनका प्रशिक्षण का समय खत्म करते हुए तैनाती दे दी है. ऊर्जा निगम की तरफ से ऐसे 39 सहायक अभियंताओं की सूची जारी करते हुए उन्हें विभिन्न जिलों में भेजने या तैनाती के आदेश कर दिए गए हैं. उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के महाप्रबंधक एचआर की तरफ से उसके मद्देनजर सहायक अभियंताओं की सूची को जारी किया गया है.
पढ़ें-बिजली कटौती से परेशान व्यापारियों का चढ़ा पारा, पुतला दहन कर किया जोरदार प्रदर्शन
बता दें कि 100 से ज्यादा संख्या में इंजीनियर समेत अकाउंटेंट और कर्मचारियों का चयन किया गया था, लेकिन प्रशिक्षण के नाम पर यह अधिकारी ऊर्जा निगम मुख्यालय में ही पिछले 5 महीने से डटे हुए थे. विधानसभा चुनाव से पहले ही इन सभी का चयन कर लिया गया था और इसके बाद इन्हें प्रशिक्षण के लिए रखने की बात कही जा रही थी, वहीं अब इन कर्मचारियों के फील्ड में जाने से इंजीनियर्स की कमी को दूर किया जा सकेगा.