देहरादूनः उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी समन्वय संघ इन दिनों अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत है. अब संघ के कर्मचारी सभी मंत्रियों को ज्ञापन सौंपकर जनजागरण कार्यक्रम चला रहे हैं. इसी कड़ी में संगठन के कई लोगों ने राज्य मंत्री रेखा आर्य के घर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कर्मचारियों ने अपने मांगों के प्रति उनका ध्यानाकर्षित किया.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी समन्वय संघ के मुख्य संयोजक नवीन कांडपाल ने बताया कि कर्मचारियों की लंबे समय से कई मांगे लंबित है. जिनपर सरकार उदासीन रवैया अपना रही है. जिससे कर्मचारियों में रोष है.
ये भी पढे़ंः त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल की बैठक आज, कई प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की पदोन्नति, शिथिलीकरण, पेंशन के अलावा कई ऐसी मांगे हैं, जिन पर सरकार निर्णय नहीं लेती है तो पूरे प्रदेश में कर्मचारी बड़ा आंदोलन करेंगे. जिसका एक साथ विरोध सरकार को देखने को मिलेगा. जिसे लेकर अभी शुरुआती चरण में 8 से 14 जनवरी तक आगाह करने का काम किया जा रहा है.