देहरादून: उत्तराखंड में अटल आयुष्मान योजना का लाभार्थी बनने का इंतजार कर रहे राज्य कर्मियों और पेंशनर्स का इंतजार खत्म होने जा रहा है. सरकार राज्य कर्मियों को जल्द ही इस योजना से जोड़ने जा रही है. जिसके बाद प्रदेश के करीब डेढ़ लाख कर्मचारियों समेत उनके परिजनों को भी इस योजना का लाभ मिलने लगेगा.
राज्य सरकार यूं तो पहले ही राज्य कर्मियों को इस योजना से जोड़ने वाली थी, लेकिन इसमें कर्मियों ने सुविधाओं को बढ़ाए जाने की मांग कर डाली. जिसके बाद इस प्रक्रिया को रोक दिया गया. अब इस योजना के तहत राज्य कर्मियों को कैशलेस इलाज की सुविधा का लाभ मिलने लगेगा. बताया जा रहा है कि राज्य कर्मी और पेंशनर्स समेत उनके परिजनों को मिलाकर कुल 10 लाख लोगों को इससे जोड़ा जाएगा. इसके लिए गोल्डन कार्ड बनाए जाने की भी प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
पढ़ेंः ETV BHARAT को सीएम त्रिवेंद्र ने दिए संकेत, गैरसैंण ही बनेगी स्थायी राजधानी
हालांकि लॉकडाउन के चलते इस प्रक्रिया को फिलहाल रोकना पड़ा था, लेकिन अब एक बार फिर गोल्डन कार्ड बनने से आम लोगों को अटल आयुष्मान योजना से जुड़ने का मौका मिल सकेगा. उत्तराखंड सरकार अटल आयुष्मान योजना को अपनी बड़ी उपलब्धि में गिनाती रही है और प्रत्येक परिवार तक इस योजना का लाभ पहुंचाने का भी दावा किया जाता रहा है. अब सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स के भी योजना का लाभ का हकदार होने के बाद प्रत्येक व्यक्ति इस योजना के दायरे में होगा. जानकारी के अनुसार दीपावली के बाद इस प्रक्रिया में राज्य कर्मियों और पेंशनर्स को भी लाया जाएगा और योजना का लाभ मिलना शुरू कर दिया जाएगा.