देहरादून: उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए शिक्षा विभाग ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है. जिसके तहत 2 दिसंबर से शिक्षा विभाग वर्चुअल क्लासरूम शुरू करने जा रहा है. जिसमें कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र क्लासरूम से जुड़कर वर्चुअल रूप से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे. कोरोनाकाल में सरकारी विद्यालयों के छात्रों के लिए इसे एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है.
प्रदेश में कोरोना काल के दौरान उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने वर्चुअल क्लासरूम को खोले जाने का बड़ा फैसला लिया है. राज्य में कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र अब इस क्लास रूम से जुड़ कर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे.
पढ़ें- रामनगर में हाथियों ने रौंद डाली गन्ने की खड़ी फसल
आपको बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों को खोलने का फैसला ले चुकी है. ऐसे भी अब प्रदेश भर में वर्चुअल क्लासरूम से भी जुड़ गए का फायदा छात्रों को अब मिल सकेगा. लिहाजा, प्रदेश भर के 500 राजकीय माध्यमिक स्कूल वर्चुअल क्लासरूम से जुड़ सकते हैं. ऐसे में दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्र इन क्लासरूम में रहकर विभिन्न विषयों की पढ़ाई कर सकेंगे.
पढ़ें- धरना देने वाले पार्षदों को हरक का समर्थन, बोले- सभी को बात रखने का हक
जानकारी के अनुसार, 2 दिसंबर से सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक वर्चुअल क्लास चलाई जाएगी. यह वर्चुअल क्लास सोमवार से शुक्रवार तक चलेगी. इसमें विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों को पढ़ाया जाएगा. राज्य में कोरोना के मामलों में पहले कि तुलना में कमी आने के चलते ये निर्णय लिया गया है. ऐसे में न केवल 10वीं और 12वीं के छात्रों को अब वर्चुअल क्लासरूम का फायदा मिलने जा रहा है, बल्कि शिक्षा विभाग ने सप्ताह में 2 दिन जेईई और नीट की कोचिंग के लिए भी क्लासरूम चलाए जाने का फैसला लिया है. शनिवार और रविवार को 2 दिनों तक कोचिंग का लाभ छात्र ले सकेंगे.
पढ़ें- सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कल करेंगे सूर्यधार झील का उद्घाटन
वहीं, उत्तराखंड वर्चुअल क्लास शुरू करने वाला पहला राज्य भी है. साल 2019 नवंबर महीने में वर्चुअल क्लास की शुरुआत उत्तराखंड में की गई थी. मौजूदा सुविधाओं से आज प्रदेश के 100000 से ज्यादा छात्र इस क्लास रूम का फायदा ले सकते हैं.