देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा विभाग (Uttarakhand Education Department) में सैकड़ों युवाओं को जल्द ही काम करने का मौका मिलने जा रहा है. दरअसल, शिक्षा विभाग सीआरसी और बीआरसी के लिए नियुक्तियां निकालने की तैयारी कर रहा है. जिसमें आउटसोर्स के आधार पर युवाओं को तैनाती दी जाएगी.
उत्तराखंड शिक्षा विभाग खासी मशक्कत और लंबे समय के बाद आखिरकार राज्य में सीआरसी यानी क्लस्टर रिसोर्स कोऑर्डिनेटर (cluster resource coordinator) और बीआरसी यानी ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर (block resource coordinator) के पद पर नियुक्ति करने जा रहा है. महकमा राज्य में करीब 1000 पदों पर इसके लिए तैनाती करने जा रहा है.
आपको बता दें कि न्याय पंचायत और ब्लॉक स्तर पर इसके लिए तैनाती की जानी है. जिसके लिए पहले ही भारत सरकार की तरफ से बजट भी स्वीकृत कर दिया गया है. हालांकि, इससे पूर्व शिक्षा विभाग के शिक्षक ही इन पदों पर जिम्मेदारी संभाल रहे थे, लेकिन इससे न केवल शिक्षण कार्य में दिक्कत आ रही थी. बल्कि इसको लेकर मैनेजमेंट में भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
ये भी पढ़ें: चाइनीज लाइटों से फीकी पड़ रही दीयों की चमक, दिवाली पर कैसे रोशन होंगे कुम्हारों के आशियाने?
यही कारण है कि करीब 1 साल पहले इन शिक्षकों को इस जिम्मेदारी से हटा दिया गया था. इस पूरी प्रक्रिया के बाद अब आउटसोर्स के आधार पर युवाओं को नियुक्ति दी जाएगी. इसके लिए प्रस्ताव शिक्षा विभाग की तरफ से भेज दिया गया है, जिसको मंजूरी मिलते ही युवाओं को सीआरसी और बीआरसी के तहत तैनाती मिलेगी.
शिक्षा विभाग के इस फैसले के बाद राज्य के करीब 1000 युवाओं को रोजगार (employment to 1000 youth) मिलेगा और पारदर्शी रूप से शिक्षण कार्यों में युवा निगरानी भी रख सकेंगे. यही नहीं तमाम स्कूलों में आने वाली एकेडमिक और मैनेजमेंट संबंधी दिक्कतों को भी उनकी तरफ से दूर किया जा सकेगा.