ETV Bharat / state

मॉनसून की दस्तक से पहले आपदा प्रबंधन की कार्यशाला, तैयारियों को लेकर हुई चर्चा - disaster management workshop before monsoon in Dehradun

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने मॉनसून से पहले प्रदेश में तैयारियों को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया. इस दौरान विभाग ने मॉनसून से पहले की तैयारियों के बारे में बताया. साथ ही आपदा के दौरान जरूररी बातों को लेकर चर्चा भी की गई.

Uttarakhand disaster management workshop
आपदा प्रबंधन की कार्यशाला
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 6:22 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में मॉनसून सीजन की शुरुआत होने जा रही है. आपदा प्रबंधन विभाग मॉनसून को लेकर तमाम तैयारियों में जुट गया है. इसी कड़ी में आपदा प्रबंधन विभाग ने सचिवालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें विभाग की तैयारियों से लेकर आपदा के दौरान जरूरी बातों को लेकर चर्चा की गई.

उत्तराखंड में जून माह के अंत में मॉनसून प्रवेश कर लेगा, लिहाजा आपदा प्रबंधन विभाग से लेकर एसडीआरएफ और जिला प्रशासन भी मॉनसून के दौरान तमाम व्यवस्थाओं को जुटाने में जुट गए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रदेश में मॉनसून सीजन के दौरान आपदा की घटनाओं को रोकने और इसका असर कम करने के लिए मीडिया के साथ ही तमाम विभागों के साथ समन्वय को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया.

आपदा प्रबंधन की कार्यशाला

ये भी पढ़ें: हेमकुंड से लौटे तीर्थयात्रियों का गोविंदघाट पर हंगामा, वाहन नहीं मिलने पर जाम किया बदरीनाथ हाईवे

इस दौरान आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रदेश भर में तैयारियों की जानकारी दी. विभाग ने जानकारी दी कि मॉनसून को देखते हुए प्रदेश भर में नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं. साथ ही सभी विभागों से समन्वय को लेकर भी आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा अपनी रणनीति के बारे में बताया गया. अपर सचिव आपदा आनंद श्रीवास्तव ने कहा विभाग की तरफ से मॉनसून के लिए तैयारियां कर ली गई है. इसमें स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण देने से लेकर समन्वय स्थापित करने पर फोकस किया गया है.

देहरादून: उत्तराखंड में मॉनसून सीजन की शुरुआत होने जा रही है. आपदा प्रबंधन विभाग मॉनसून को लेकर तमाम तैयारियों में जुट गया है. इसी कड़ी में आपदा प्रबंधन विभाग ने सचिवालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें विभाग की तैयारियों से लेकर आपदा के दौरान जरूरी बातों को लेकर चर्चा की गई.

उत्तराखंड में जून माह के अंत में मॉनसून प्रवेश कर लेगा, लिहाजा आपदा प्रबंधन विभाग से लेकर एसडीआरएफ और जिला प्रशासन भी मॉनसून के दौरान तमाम व्यवस्थाओं को जुटाने में जुट गए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रदेश में मॉनसून सीजन के दौरान आपदा की घटनाओं को रोकने और इसका असर कम करने के लिए मीडिया के साथ ही तमाम विभागों के साथ समन्वय को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया.

आपदा प्रबंधन की कार्यशाला

ये भी पढ़ें: हेमकुंड से लौटे तीर्थयात्रियों का गोविंदघाट पर हंगामा, वाहन नहीं मिलने पर जाम किया बदरीनाथ हाईवे

इस दौरान आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रदेश भर में तैयारियों की जानकारी दी. विभाग ने जानकारी दी कि मॉनसून को देखते हुए प्रदेश भर में नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं. साथ ही सभी विभागों से समन्वय को लेकर भी आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा अपनी रणनीति के बारे में बताया गया. अपर सचिव आपदा आनंद श्रीवास्तव ने कहा विभाग की तरफ से मॉनसून के लिए तैयारियां कर ली गई है. इसमें स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण देने से लेकर समन्वय स्थापित करने पर फोकस किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.