देहरादून: फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप कोरोना की जंग लड़ने वाले उत्तराखंड पुलिसकर्मियों को भी अब तेजी से कोरोना का का टीका लगाया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को डीजीपी ने भी देहरादून पुलिस लाइन अस्पताल में जाकर टीका लगवाया. इस दौरान डीजीपी ने बताया कि नियमानुसार बीते 8 फरवरी, 2021 टीका लगना था. लेकिन चमोली में आई आपदा के कारण टीका लगवाने में देरी हुई है.
देहरादून पुलिस लाइन की बात करें, तो यहां 8 फरवरी से 18 फरवरी तक 10 दिनों तक वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. प्रतिदिन 100 से 150 पुलिसकर्मी व अधिकारियों को टीका लगाने का टास्क है. पिछले 3 दिनों में लगभग 450 पुलिस कर्मियों को टीका लगाया जा चुका हैं. देहरादून एसएसपी कार्यालय द्वारा जनपद के 3200 पुलिस कर्मियों का सूची मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दी गई है. ऐसे में पुलिस लाइन अस्पताल में 10 दिनों के अभियान में लगभग एक हजार पुलिसकर्मियों को टीका लगाया जाना है. वहीं, हरिद्वार कुंभ में तैनात पुलिसकर्मियों को भी टीका लगाने की सुविधा दी जा रही है.
स्वदेशी वैक्सीन लगने से खुशी की अनुभूति: डीजीपी
टीका लगवाने के बाद डीजीपी ने कहा कि कोरोना का टीका लगवाने के बाद उन्हें गर्व महसूस हो रहा है. हालांकि, चमोली आपदा के चलते वह दो दिन देरी से टीका लगवा रहे हैं. डीजीपी ने कहा कि अपने देश में बनी वैक्सीन को लेकर सभी में खुशी का माहौल है. इसी को लेकर वह अपनी पूरी फोर्स में यह संदेश दे रहे हैं कि स्वदेशी निर्मित वैक्सीन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक टीकाकरण में अपनी भागीदारी निभाएं.
पढ़ें- अमेरिकी एजेंसी ने शेयर की चमोली हादसे की लाइव 3D सैटेलाइट इमेज
अभियान के तीसरे दिन से पुलिस टीकाकरण में आई तेजी: स्वास्थ कर्मी
वहीं, देहरादून पुलिस लाइन अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों की माने तो टीकाकरण पोर्टल रजिस्ट्रेशन के अनुसार प्रतिदिन 100 से 150 पुलिस कर्मियों को वैक्सीन लगाई जा रही है. हालांकि, अभियान के पहले दिन 7,086 पुलिसकर्मियों को टीका लगाया गया था. लेकिन अब जैसे-जैसे अभियान बढ़ रहा है. उसके हिसाब से टीकाकरण की संख्या भी बढ़ती जा रही है. वैक्सीन का पहला डोज देने के 28 दिन बाद दूसरा डोज दिया जाएगा. साथ ही बताया कि अभी तक किसी को भी वैक्सीन लगने के बाद कोई समस्या नहीं आई है. हालांकि, वैक्सिन लगने के बाद दो दिन तक हल्का बुखार रहता है, जो स्वाभाविक प्रक्रिया है.
रुद्रप्रयाग एसपी ने लगवाया टीका
वहीं, रुद्रप्रयाग में भी पुलिसकर्मियों के लिए कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का अभियान शुरू हो गया है. इस अवसर पर पहला टीका एसपी आयुष अग्रवाल ने लगवाया. इस दौरान उन्होंने साथी पुलिसकर्मियों से अपना अनुभव साझा किया और जनपद के सभी लोगों से अपनी बारी आने पर टीकाकरण कराने की अपील की.