देहरादून: उत्तराखंड की बेटी निहारिका सिंह ने जयपुर में हुए मिस टीन एशिया पेसिफिक इंडिया में खिताब जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. निहारिका सिंह देहरादून के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल में 11वीं की छात्रा हैं. अब निहारिका सिंह मिस टीन एशिया पैसिफिक में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहीं हैं.
15 साल की निहारिका सिंह ने जयपुर में इसी महीने मिस टीन एशिया पैसिफिक इंडिया का ताज अपने नाम किया था. देहरादून की रहने वाली निहारिका सिंह ने इस सौंदर्य प्रतिस्पर्धा में देश भर की 30 बेहतरीन प्रतिस्पर्धियों को कड़ी टक्कर देते हुए इस मुकाबले को जीता. यह प्रतियोगिता 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर को राजस्थान के जयपुर शहर में आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में देशभर से चुनी हुई 30 सुंदरियों ने भाग लिया था.
पढ़ें- हरिद्वार पहुंचे पहलवान रवि दहिया, गुरु कैलाशानंद गिरि का लिया आशीर्वाद
निर्णायकों में एंबेलिश टैलेंट मैनेजमेंट के निदेशक आलोक गोस्वामी, मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल सिमरन शर्मा, एमटीवी स्प्लिट्सविला से जुड़ी कोरियोग्राफर कपिल गौरी शामिल थे. तपोवन एनक्लेव निवासी निहारिका सिंह के पिता उत्तराखंड पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं. अपनी बेटी की इस उपलब्धि वह काफी खुश हैं.