देहरादून: उत्तराखंड में द्विवार्षिक डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) की प्रवेश परीक्षा वर्ष 2019-20 की तिथि में बदलाव किया गया है. पहले डीएलएड की प्रवेश परीक्षा नवंबर के तृतीय सप्ताह में आयोजित की जानी थी, जिसे बढ़ाकर 4 दिसंबर कर दिया गया है. ऐसे में अब डीएलएड का प्रवेश परीक्षा 4 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद, रामनगर के सचिव बीएमएस रावत ने इसे लेकर आदेश जारी किया है. आदेश अनुसार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2019-20 के लिए जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारी बतौर नियंत्रक अधिकारी की भूमिका निभाएंगे. जिलों में परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की जिम्मेदारी मुख्य शिक्षा अधिकारी की ही होगी. प्रत्येक शहर में परीक्षा को लेकर एक नोडल केंद्र भी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: विभागों में प्रीपेड बिजली मीटर लगाना ऊर्जा विभाग के लिए चुनौती, यह है वजह
जारी किए गए आदेश अनुसार मुख्य शिक्षा अधिकारी अपने स्तर से परीक्षा के पहले एक बार सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे और वहां की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेंगे. साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के दौरान कोविड-19 संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए जारी किए दिशा-निर्देशों का पूर्ण रुप से पालन कराये जाने के निर्देश दिए हैं.