ETV Bharat / state

उत्तराखंड के सीएस पहुंचे चीन सीमा, सिनला पास को खोलने की तैयारी

बीते शुक्रवार को सीएस उत्पल कुमार सिंह, आईजी SDRF संजय गुंज्याल के साथ भारत-चीन सीमा पर स्थित गुंजी पहुंचे थे. साहसिक ट्रैक सिनला पास जो कि 18500 फीट की ऊंचाई पर है. यहां जाना सीएस उत्पल कुमार का सपना था.

उत्पल कुमार सिंह
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 9:07 PM IST

Updated : Jul 23, 2019, 10:15 AM IST

देहरादूनः प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने साहसिक ट्रैक सिनला पास को खोलने की शुरुआत की है. ऐसा करने वाले उत्पल कुमार राज्य के पहले सीएस बन गए हैं. सिनला पास की ऊंचाई करीब 18 हजार फीट से ज्यादा है.

बीते शुक्रवार को सीएस सचिव अमित नेगी, आईजी SDRF संजय गुंज्याल के साथ भारत-चीन सीमा पर स्थित गुंजी पहुंचे थे. इस दौरान मुख्य सचिव ने अंतिम भारतीय पड़ाव कालापानी और नावीढांग का भ्रमण कर कैलाश मानसरोवर यात्रा, भारत चीन व्यापार और चीन सीमा लिपूलेख तक बन रही सड़क का जायजा लिया.

बता दें कि मुख्य सचिव का सपना था कि वे साहसिक ट्रैक सिनला पास जाएं. जो अब पूरा हो गया है. मुख्य सचिव गुंजी, कुट्टी, जौलीकांग से होते हुये 18500 फ़ीट पर सिनला पास पहुंचे. इस दौरान मुख्य सचिव ने करीब 36 किमी दूरी दो दिन में पैदल पूरा किया. जबकि 9 दिन पहले आर्मी की एक टुकड़ी और एक माउंटेन ट्रैकर्स का दल कुछ कारणों से अभियान पूरा नहीं कर सका था.

देहरादूनः प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने साहसिक ट्रैक सिनला पास को खोलने की शुरुआत की है. ऐसा करने वाले उत्पल कुमार राज्य के पहले सीएस बन गए हैं. सिनला पास की ऊंचाई करीब 18 हजार फीट से ज्यादा है.

बीते शुक्रवार को सीएस सचिव अमित नेगी, आईजी SDRF संजय गुंज्याल के साथ भारत-चीन सीमा पर स्थित गुंजी पहुंचे थे. इस दौरान मुख्य सचिव ने अंतिम भारतीय पड़ाव कालापानी और नावीढांग का भ्रमण कर कैलाश मानसरोवर यात्रा, भारत चीन व्यापार और चीन सीमा लिपूलेख तक बन रही सड़क का जायजा लिया.

बता दें कि मुख्य सचिव का सपना था कि वे साहसिक ट्रैक सिनला पास जाएं. जो अब पूरा हो गया है. मुख्य सचिव गुंजी, कुट्टी, जौलीकांग से होते हुये 18500 फ़ीट पर सिनला पास पहुंचे. इस दौरान मुख्य सचिव ने करीब 36 किमी दूरी दो दिन में पैदल पूरा किया. जबकि 9 दिन पहले आर्मी की एक टुकड़ी और एक माउंटेन ट्रैकर्स का दल कुछ कारणों से अभियान पूरा नहीं कर सका था.

Intro:Body:

देहरादून

 ब्यूरोक्रेसी से एक्सक्लुसिव अलग खबर ,





इस वर्ष बर्फ से ढके 'सिनला पास' को खोलने की शुरुआत मुख्य सचिव ने  की।

 ऐसा करने वाले राज्य के पहले मुख्य सचिव बने कुमारसाहसिक ट्रैक पर । 18 हजार फीट से ज्यादा है इस ट्रैक की उंचाई।

 मुख्य सचिव का सपना था ये पास अब पूरा हुआ, कई दिनों से मुख्य सचिव जाना चाहते थे इस पास पर। गुंजी,कुट्टी,जौलीकांग से होते हुये उत्पल कुमार पंहुचे सिंला पास , मुख्य सचिव ने करीब 36 किमी और 18500 फ़ीट के दूरी को मात्र दो दिन में पैदल पूरा किया जबकि

9 दिन पूर्व आर्मी की एक टुकड़ी, और एक माउंटेन ट्रैकर्स का दल कुछ कारणों से पूरा नही कर सका ।

सचिव अमित नेगी, आईजी SDRF संजय़ गुंज्याल ने भी इस सफल 'सिंला पास अभियान ' में दिया पूरा साथ । टॉप पर आईटीबीपी भी पंहुची थी सीएस को रिसीव करने ।

 




Conclusion:
Last Updated : Jul 23, 2019, 10:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.