देहरादूनः प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने साहसिक ट्रैक सिनला पास को खोलने की शुरुआत की है. ऐसा करने वाले उत्पल कुमार राज्य के पहले सीएस बन गए हैं. सिनला पास की ऊंचाई करीब 18 हजार फीट से ज्यादा है.
बीते शुक्रवार को सीएस सचिव अमित नेगी, आईजी SDRF संजय गुंज्याल के साथ भारत-चीन सीमा पर स्थित गुंजी पहुंचे थे. इस दौरान मुख्य सचिव ने अंतिम भारतीय पड़ाव कालापानी और नावीढांग का भ्रमण कर कैलाश मानसरोवर यात्रा, भारत चीन व्यापार और चीन सीमा लिपूलेख तक बन रही सड़क का जायजा लिया.
बता दें कि मुख्य सचिव का सपना था कि वे साहसिक ट्रैक सिनला पास जाएं. जो अब पूरा हो गया है. मुख्य सचिव गुंजी, कुट्टी, जौलीकांग से होते हुये 18500 फ़ीट पर सिनला पास पहुंचे. इस दौरान मुख्य सचिव ने करीब 36 किमी दूरी दो दिन में पैदल पूरा किया. जबकि 9 दिन पहले आर्मी की एक टुकड़ी और एक माउंटेन ट्रैकर्स का दल कुछ कारणों से अभियान पूरा नहीं कर सका था.