देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना बड़ी तेजी से पैर पसार रहा है. कोरोना के नए मामले उत्तराखंड में रोज रिकॉर्ड बना रहे है. बुधवार को उत्तराखंड में कोरोना के 1953 नए केस सामने आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की मौत हुई हैं. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 10,770 तक पहुंच गई है. प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 1,14,024 है. वहीं कोरोना के प्रदेश में अभीतक 1,793 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: रुद्रपुर में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत से मचा हड़कंप, राजधानी में एक्शन में पुलिस
उत्तराखंड में कोरोना को लेकर लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही का असर दिखने लगा है. बुधवार को कोरोना के 1953 नए मामले सामने आए है. पहले कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से ऊपर जा रहा था. वहीं अब 87.16% है. बुधवार को प्रदेश में 483 मरीज स्वस्थ हुए हैं.