देहरादून: देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में सोमवार को 8 नए कोरोना मरीज मिलने से राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 2,831 पहुंच गया है. वहीं, अब तक स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 2,111 हो गई है. इसके अतिरिक्त 22 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं. इस वक्त प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 659 है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़कर 74.54 प्रतिशत हो गया है. प्रदेश में ठीक होने वालों की संख्या एक्टिव केस से तीन गुना ज्यादा है. सोमवार को देहरादून में 65 साल के बुजुर्ग की मौत के साथ प्रदेश में मरने वालों संख्या 39 हो गई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत कोरोना से नहीं अन्य बीमारियों की वजह से हुई है.
पढ़ेंः उत्तराखंडः एक जुलाई से शुरू होगी चारधाम यात्रा
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को 1412 लोगों के सैंपल जांचे गए. जिनमें 823 सैंपल नेगेटिव पाए गए. जबकि 8 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. सोमवार को 93 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. प्रदेश में अभी तक 56715 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 4353 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सोमवार को देहरादून जिले में 4 नए मरीज सामने आए. नैनीताल में 2 नए मरीज बढ़े. जबकि उधम सिंह नगर में दो और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई.