देहरादून: देश के साथ साथ उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में रविवार को 32 नए कोरोना मरीज मिलने से राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 2,823 पहुंच चुका है. वहीं, अब तक स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 2,036 है. हालांकि, इसके अतिरिक्त 18 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं.
लगातार संक्रमण के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में अभी भी 749 एक्टिव केस हैं. वहीं, प्रदेश में 38 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत कोमोरबिडिटी (अन्य बीमारियों) की वजह से हुई है.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी: निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, हॉस्पिटल सील
रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार चमोली में 2, नैनीताल में 14 केस मिले हैं. जबकि, देहरादून में 10 (1 केस प्राइवेट लैब), चंपावत और रुद्रप्रयाग में 1-1 केस मिले हैं. वहीं, टिहरी से 4 मरीज सामने आए हैं.
जिलेवार कोरोना संक्रमण के आंकड़े:-