मसूरीः पर्यटन नगरी मसूरी में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए प्रति दिन होने वाले टीकाकरण की संख्या को बढ़ा दिया गया है. अब मसूरी में रोजाना 200 लोगों को टीका लगाया जाएगा. टीकाकरण केंद्र में लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए फैसला लिया गया है.
उत्तराखंड में घटने लगे कोरोना के मामले, 388 नए केस आए सामने - Dehradun News
10:45 June 11
कोरोना वैक्सीनः मसूरी में अब 200 लोगों को लगेगा टीका
08:21 June 11
फर्जी कोरोना जांच रिपोर्ट से स्वास्थ्य विभाग में खलबली
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के फर्जी एंटीजन जांच रिपोर्ट के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिससे स्वास्थ्य विभाग काफी परेशान है. जिसके बाद कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के देहरादून-टिहरी बॉर्डर पर ऐसे ही मामले को पकड़ने के बाद एक के बाद एक नए मामले खुल रहे हैं. कई लैब भी इस गोरखधंधे में शामिल हैं. जिन्हें बंद करने तक के आदेश दे दिए गए हैं. ताजा मामले उधम सिंह नगर और हरिद्वार से आए हैं.
06:21 June 11
उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के 388 नए मरीज मिले, एक्टिव केस भी 7 हजार के नीचे
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना कमरोज पड़ता जा रहा है. बीते कुछ दिनों से जहां नए मामले काफी कम आ रहे हैं. वहीं स्वस्थ होने वालों का आंकड़ों भी तेजी से बढ़ रहा है, जिसकी वजह से एक्टिव केसों की संख्या में काफी कमी आई है. गुरुवार को कोरोना (corona case in uttarakhand) के 388 नए केस आए हैं. वहीं 3242 मरीजों ने संक्रमण (uttarakhand corona news) को मात दी है. इसी के साथ बीते 24 घटों में 15 लोगों की मौत हुई है.
इसके अलावा 14 मरीजों की मौत पहले हुई थी, जिसकी जानकारी हॉस्पिटलों ने गुरुवार को दी है. इन 14 मौतों में से 8 देहरादून, 3 हरिद्वार और 3 टिहरी गढ़वाल में हुई है.
कोरोना के 388 नए केस मिलने के साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 6641 पर पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 94.27% तक पहुंच गया है. हालांकि डेथ रेट अभी भी 2.05% है. प्रदेश में अभीतक कुल 6878 लोगों की कोरोना (uttarakhand covid news) से मौत हो चुकी है. वहीं कुल आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,35,866 मामले सामने आए है, जिसमें से 3,16,621 स्वस्थ हो चुके हैं.
वहीं वैक्सीनेशन की बात की जाए तो गुरुवार को कुल 48,290 को टीका लगा. इसके अलावा 6,91,360 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. 18+ वाले 4,34,434 को अभीतक वैक्सीन का पहला टीका लग चुका है.
10:45 June 11
कोरोना वैक्सीनः मसूरी में अब 200 लोगों को लगेगा टीका
मसूरीः पर्यटन नगरी मसूरी में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए प्रति दिन होने वाले टीकाकरण की संख्या को बढ़ा दिया गया है. अब मसूरी में रोजाना 200 लोगों को टीका लगाया जाएगा. टीकाकरण केंद्र में लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए फैसला लिया गया है.
08:21 June 11
फर्जी कोरोना जांच रिपोर्ट से स्वास्थ्य विभाग में खलबली
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के फर्जी एंटीजन जांच रिपोर्ट के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिससे स्वास्थ्य विभाग काफी परेशान है. जिसके बाद कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के देहरादून-टिहरी बॉर्डर पर ऐसे ही मामले को पकड़ने के बाद एक के बाद एक नए मामले खुल रहे हैं. कई लैब भी इस गोरखधंधे में शामिल हैं. जिन्हें बंद करने तक के आदेश दे दिए गए हैं. ताजा मामले उधम सिंह नगर और हरिद्वार से आए हैं.
06:21 June 11
उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के 388 नए मरीज मिले, एक्टिव केस भी 7 हजार के नीचे
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना कमरोज पड़ता जा रहा है. बीते कुछ दिनों से जहां नए मामले काफी कम आ रहे हैं. वहीं स्वस्थ होने वालों का आंकड़ों भी तेजी से बढ़ रहा है, जिसकी वजह से एक्टिव केसों की संख्या में काफी कमी आई है. गुरुवार को कोरोना (corona case in uttarakhand) के 388 नए केस आए हैं. वहीं 3242 मरीजों ने संक्रमण (uttarakhand corona news) को मात दी है. इसी के साथ बीते 24 घटों में 15 लोगों की मौत हुई है.
इसके अलावा 14 मरीजों की मौत पहले हुई थी, जिसकी जानकारी हॉस्पिटलों ने गुरुवार को दी है. इन 14 मौतों में से 8 देहरादून, 3 हरिद्वार और 3 टिहरी गढ़वाल में हुई है.
कोरोना के 388 नए केस मिलने के साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 6641 पर पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 94.27% तक पहुंच गया है. हालांकि डेथ रेट अभी भी 2.05% है. प्रदेश में अभीतक कुल 6878 लोगों की कोरोना (uttarakhand covid news) से मौत हो चुकी है. वहीं कुल आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,35,866 मामले सामने आए है, जिसमें से 3,16,621 स्वस्थ हो चुके हैं.
वहीं वैक्सीनेशन की बात की जाए तो गुरुवार को कुल 48,290 को टीका लगा. इसके अलावा 6,91,360 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. 18+ वाले 4,34,434 को अभीतक वैक्सीन का पहला टीका लग चुका है.