एक हफ्ते पहले पौड़ी जिले के सीएचसी कीर्तिनगर को भेजे गए 400 ऑक्सीमीटर में से 374 ऑक्सीमीटर खराब निकले हैं. मीटर रीडिंग सही नहीं दिखाने पर इन ऑक्सीमीटर को लौटा दिया गया है. होम आइसोलेट संक्रमित मरीज ऑक्सीमीटर और थर्मा मीटर की मांग कर रहे हैं. कीर्तिनगर के जुयालगढ़, गहड़, जखंड को प्रशासन की ओर से कटेटमेंट जोन बनाया गया है, जिनमें से 240 लोग होम आइसोलेशन में हैं.
कोरोना UPDATE: जानें प्रदेश में कोरोना से जुड़ी हर खबर - Dehradun News
17:08 May 18
400 ऑक्सीमीटर में से 374 खराब.
17:06 May 18
कोविड केयर ट्रेन
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद प्रदेश में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, अस्पताल में बेड नहीं मिलने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके बाद कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में रेलवे की ओर से तैयार किये गए कोविड केयर ट्रेन में कोरोना के मरीजों को भर्ती किया जाएगा. मुरादाबाद रेल मंडल की ओर से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर 15 कोच वाली एक कोविड केयर ट्रेन भेजी गई है, जिसे मेला प्लेटफार्म पर खड़ा कर दिया गया है और इस कोविड के ट्रेन के 13 आइसोलेशन कोच तैयार किए गए हैं.
कोरोना मरीजों के बढ़ने के बाद अस्पताल फुल होने पर ट्रेन के आइसोलेशन कोच में मरीजों को जिला स्वास्थ्य विभाग भर्ती कर इलाज करेगा. राज्य सरकार की ओर से रेलवे से आइसोलेशन कोच की मांग की गई थी, जिसके बाद हरिद्वार में मेला प्लेटफार्म पर 13 आइसोलेशन कोचों की कोविड केयर ट्रेन खड़ी की गई है. 15 कोचों की ट्रेन में दो कोचों को डॉक्टरों और दवाइयों के लिए रखा जाएगा बाकी 13 कोचों में कोरोना मरीजों को भर्ती कर इलाज करने की व्यवस्था की जाएगी. कोविड केयर ट्रेन में मरीजों का जिला स्वास्थ्य विभाग इलाज करेगा.
14:52 May 18
देहरादून में ऑटो एंबुलेंस का शुभारंभ.
उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच बीजेपी नेताओं ने ऑटो एम्बुलेंस का शुभारंभ किया है. इस ऑटो एम्बुलेंस के जरिये ज़रूरतमंद कोरोना मरीजों को निशुल्क अस्पताल छोड़ने का काम किया जाएगा और अस्पताल से घर तक छोड़ा जाएगा. वर्तमान में एक ऑटो की व्यवस्था की गई है लेकिन कुछ दिन बाद 4 से 5 ऑटो की व्यवस्था की जाएगी.
14:50 May 18
उत्तराखंड की मदद को आगे आईं साउथ की अभिनेत्री प्रणीता सुभाष.
कोरोना से जारी जंग के बीच तमिल, कन्नड़ और तेलुगु फिल्म अभिनेत्री प्रणीता सुभाष भी उत्तराखंड की मदद के लिए आगे आई हैं. उनकी ओर से उत्तराखंड सरकार को 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान किए गये हैं. अभिनेत्री प्रणीता सुभाष ने साल 2010 में कन्नड़ फिल्म 'पौरकी' से डेब्यू किया था.
14:46 May 18
बिना मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अधीक्षक के कोरोना से लड़ रहा रुद्रप्रयाग जिला.
रुद्रप्रयाग जिले में एक ओर कोरोना महामारी के केस बढ़ते जा रहे हैं, वहीं सैकड़ों की संख्या में लोग ठीक होकर घर भी चले गए हैं. शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में होम आइसोशन में रह रहे मरीजों की देख-रेख में प्रशासन की टीम जुटी हुई है. उनकी सही तरीके से देखभाल की जा रही है और उन्हें सही समय पर दवाई भी दी जा रही है. यह सबकुछ ऐसी स्थिति में हो रहा है, जब जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बीमार पड़े हुए हैं. जिलाधिकारी की ओर से कोविड की पूरी कमान संभाली गई है.
जिला मुख्यालय से तीन किमी दूर कोटेश्वर में कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है. पाॅजीटिव आने के बाद मरीज को ज्यादा परेशानी होने पर इस केयर सेंटर में लाया जा रहा है. अब तक कोविड केयर सेंटर में 256 मरीज आ चुके हैं, जिनमें 188 लोग ठीक हो चुके हैं. अब अस्पताल में 56 मरीज हैं, जिनमें 40 ऑक्सीजन में हैं और बाकी 16 बिना ऑक्सीजन के हैं.
अबतक कोविड सेंटर में 28 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो लोगों को यहां से श्रीनगर रेफर के समय और पांच मरीजों की यहां पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. केयर सेंटर में 120 मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था है, जबकि वेंटिलेटर और ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में है. कोविड सेंटर में पांच डाॅक्टर, तीन फिजिशियन, 28 स्टाॅफ नर्स, पांच वार्ड ब्वाय और पांच सफाई कर्मचारी तैनात हैं.
वहीं, जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का स्वास्थ्य खराब है. बीमारी के कारण वो कोरोना के दबाव को झेलने की स्थिति में नहीं हैं. जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कोरोना पीड़ित हैं और इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त हो रहे हैं. सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र अगस्त्यमुनि के एमवोआईसी करोना पीड़ित हैं, जबकि ऊखीमठ विकासखण्ड बिना एमवोआईसी के चल रहा है. जिले के एसीएमओ और पांच चिकित्सक कुंभ के बाद बर्फानी बाबा अस्पताल हरिद्वार में अटैच कर दिए गए हैं, जिनमें केदारनाथ यात्रा मार्ग के एसएडी गुप्तकाशी से दो चिकित्सक और फाटा का एक चिकित्सक सम्मलित है. जिले के काफी चिकित्सक कोरोना संकमित हैं. इसके साथ ही रुद्रप्रयाग के विधायक भी कोरोना पॉजिटिव होने के कारण बीमार हैं. उनका एम्स अस्पताल ऋषिकेश में इलाज चल रहा है. उनके साथ उनकी पत्नी भी कोरोना पाॅजिटिव हैं.
12:18 May 18
अब निजी स्वास्थ्य संस्थान भी खरीद पाएंगे कोरोना वैक्सीन
देहरादूनः उत्तराखंड में कोविड-19 संक्रमण पर रोकथाम के लेकर सरकार ने महत्वपूर्ण आदेश जारी किए हैं. राज्य सरकार द्वारा महामारी को लेकर जरूरी सुझाव समिति का गठन किया गया है. साथ ही संक्रमित मरीजों के ठीक होने के बाद मानसिक रोग से प्रभावित होने पर मनोचिकित्सकों की व्यवस्था करने से संबंधित आदेश भी जारी किए गए हैं. इसके अलावा अब निजी स्वास्थ्य क्षेत्र में भी वैक्सीन उपलब्ध कराने की कवायद की जा रही है.
10:23 May 18
देहरादून में 70 फीसदी कम हुए कोरोना केस
देहरादून: राजधानी देहरादून में कोरोना वायरस संक्रमण मामले में कमी आई है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह कोविड कर्फ्यू बताई जा रही है. देहरादून जिला अधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक विगत दिनों के मुकाबले वर्तमान समय में देहरादून जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में 65 से 70 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है.
08:06 May 18
उत्तराखंड में 15 दिनों में 1500 से ज्यादा बच्चों के संक्रमित होने की सूचना
देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच बच्चों पर भी कोरोना वायरस के अटैक से राज्य सरकार की समस्या बढ़ गई है. जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 15 दिनों के भीतर ही 1500 से ज्यादा बच्चे संक्रमित मिले हैं.
07:19 May 18
'अपने सामने लोगों को मरते देखा' भावुक हुए मंत्री हरक सिंह रावत
देहरादून: उत्तराखंड में महामारी के दौरान लोगों की अस्पतालों में हो रही मौत विचलित करने वाली है. कुछ ऐसे ही अनुभवों से दो-चार हुए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने आज उन पलों को याद किया और अस्पतालों में मर रहे लोगों को लेकर दुःख जताया. यह बताते बताते भावुक हो गए. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत आज उस समय रो पड़े जब उनसे ईटीवी भारत ने अस्पतालों में मर रहे लोगों को लेकर सरकार की तरफ से की जा रही व्यवस्थाओं पर सवाल पूछा. हरक सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने महामारी और आपदा के कई समय देखे हैं लेकिन इस बार जिस तरह से उन्होंने अपने सामने लोगों को मरते देखा है. वह विचलित कर देने वाला है.
06:11 May 18
प्रदेश में बीते एक हफ्ते से लगे कोरोना कर्फ्यू का असर अब दिखने लगा है. कर्फ्यू के कारण प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे कम होने लगी है.
देहरादून: प्रदेश में कोविड कर्फ्यू का असर दिखने लगा है. अब लगातार कोरोना केस घटने लगे हैं. सोमवार को 3719 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जबकि 3647 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव केस 78,608 हो गए हैं. इसके साथ ही रिकवरी रेट बढ़कर 69.48% पहुंच गया है.
प्रदेश में सोमवार को 136 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. जिसके बाद अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5034 पहुंच गया है. इसके साथ ही डेथ रेट 1.73% है, जबकि सैंपल पॉजिटिव रेट 6.78% है. इसके अलावा प्रदेश में सोमवार को 45 से 60 साल की उम्र के 26,857 लोगों को टीका लगा. अभीतक प्रदेश में 45 से 60 साल की उम्र के 15,60,370 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है. जबकि 5,04,358 लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है. वहीं 18+ से 44 साल के बीच के 1,45,046 लोगों को अभीतक वैक्सीन की पहली डोज लगी है.
17:08 May 18
400 ऑक्सीमीटर में से 374 खराब.
एक हफ्ते पहले पौड़ी जिले के सीएचसी कीर्तिनगर को भेजे गए 400 ऑक्सीमीटर में से 374 ऑक्सीमीटर खराब निकले हैं. मीटर रीडिंग सही नहीं दिखाने पर इन ऑक्सीमीटर को लौटा दिया गया है. होम आइसोलेट संक्रमित मरीज ऑक्सीमीटर और थर्मा मीटर की मांग कर रहे हैं. कीर्तिनगर के जुयालगढ़, गहड़, जखंड को प्रशासन की ओर से कटेटमेंट जोन बनाया गया है, जिनमें से 240 लोग होम आइसोलेशन में हैं.
17:06 May 18
कोविड केयर ट्रेन
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद प्रदेश में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, अस्पताल में बेड नहीं मिलने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके बाद कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में रेलवे की ओर से तैयार किये गए कोविड केयर ट्रेन में कोरोना के मरीजों को भर्ती किया जाएगा. मुरादाबाद रेल मंडल की ओर से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर 15 कोच वाली एक कोविड केयर ट्रेन भेजी गई है, जिसे मेला प्लेटफार्म पर खड़ा कर दिया गया है और इस कोविड के ट्रेन के 13 आइसोलेशन कोच तैयार किए गए हैं.
कोरोना मरीजों के बढ़ने के बाद अस्पताल फुल होने पर ट्रेन के आइसोलेशन कोच में मरीजों को जिला स्वास्थ्य विभाग भर्ती कर इलाज करेगा. राज्य सरकार की ओर से रेलवे से आइसोलेशन कोच की मांग की गई थी, जिसके बाद हरिद्वार में मेला प्लेटफार्म पर 13 आइसोलेशन कोचों की कोविड केयर ट्रेन खड़ी की गई है. 15 कोचों की ट्रेन में दो कोचों को डॉक्टरों और दवाइयों के लिए रखा जाएगा बाकी 13 कोचों में कोरोना मरीजों को भर्ती कर इलाज करने की व्यवस्था की जाएगी. कोविड केयर ट्रेन में मरीजों का जिला स्वास्थ्य विभाग इलाज करेगा.
14:52 May 18
देहरादून में ऑटो एंबुलेंस का शुभारंभ.
उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच बीजेपी नेताओं ने ऑटो एम्बुलेंस का शुभारंभ किया है. इस ऑटो एम्बुलेंस के जरिये ज़रूरतमंद कोरोना मरीजों को निशुल्क अस्पताल छोड़ने का काम किया जाएगा और अस्पताल से घर तक छोड़ा जाएगा. वर्तमान में एक ऑटो की व्यवस्था की गई है लेकिन कुछ दिन बाद 4 से 5 ऑटो की व्यवस्था की जाएगी.
14:50 May 18
उत्तराखंड की मदद को आगे आईं साउथ की अभिनेत्री प्रणीता सुभाष.
कोरोना से जारी जंग के बीच तमिल, कन्नड़ और तेलुगु फिल्म अभिनेत्री प्रणीता सुभाष भी उत्तराखंड की मदद के लिए आगे आई हैं. उनकी ओर से उत्तराखंड सरकार को 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान किए गये हैं. अभिनेत्री प्रणीता सुभाष ने साल 2010 में कन्नड़ फिल्म 'पौरकी' से डेब्यू किया था.
14:46 May 18
बिना मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अधीक्षक के कोरोना से लड़ रहा रुद्रप्रयाग जिला.
रुद्रप्रयाग जिले में एक ओर कोरोना महामारी के केस बढ़ते जा रहे हैं, वहीं सैकड़ों की संख्या में लोग ठीक होकर घर भी चले गए हैं. शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में होम आइसोशन में रह रहे मरीजों की देख-रेख में प्रशासन की टीम जुटी हुई है. उनकी सही तरीके से देखभाल की जा रही है और उन्हें सही समय पर दवाई भी दी जा रही है. यह सबकुछ ऐसी स्थिति में हो रहा है, जब जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बीमार पड़े हुए हैं. जिलाधिकारी की ओर से कोविड की पूरी कमान संभाली गई है.
जिला मुख्यालय से तीन किमी दूर कोटेश्वर में कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है. पाॅजीटिव आने के बाद मरीज को ज्यादा परेशानी होने पर इस केयर सेंटर में लाया जा रहा है. अब तक कोविड केयर सेंटर में 256 मरीज आ चुके हैं, जिनमें 188 लोग ठीक हो चुके हैं. अब अस्पताल में 56 मरीज हैं, जिनमें 40 ऑक्सीजन में हैं और बाकी 16 बिना ऑक्सीजन के हैं.
अबतक कोविड सेंटर में 28 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो लोगों को यहां से श्रीनगर रेफर के समय और पांच मरीजों की यहां पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. केयर सेंटर में 120 मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था है, जबकि वेंटिलेटर और ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में है. कोविड सेंटर में पांच डाॅक्टर, तीन फिजिशियन, 28 स्टाॅफ नर्स, पांच वार्ड ब्वाय और पांच सफाई कर्मचारी तैनात हैं.
वहीं, जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का स्वास्थ्य खराब है. बीमारी के कारण वो कोरोना के दबाव को झेलने की स्थिति में नहीं हैं. जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कोरोना पीड़ित हैं और इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त हो रहे हैं. सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र अगस्त्यमुनि के एमवोआईसी करोना पीड़ित हैं, जबकि ऊखीमठ विकासखण्ड बिना एमवोआईसी के चल रहा है. जिले के एसीएमओ और पांच चिकित्सक कुंभ के बाद बर्फानी बाबा अस्पताल हरिद्वार में अटैच कर दिए गए हैं, जिनमें केदारनाथ यात्रा मार्ग के एसएडी गुप्तकाशी से दो चिकित्सक और फाटा का एक चिकित्सक सम्मलित है. जिले के काफी चिकित्सक कोरोना संकमित हैं. इसके साथ ही रुद्रप्रयाग के विधायक भी कोरोना पॉजिटिव होने के कारण बीमार हैं. उनका एम्स अस्पताल ऋषिकेश में इलाज चल रहा है. उनके साथ उनकी पत्नी भी कोरोना पाॅजिटिव हैं.
12:18 May 18
अब निजी स्वास्थ्य संस्थान भी खरीद पाएंगे कोरोना वैक्सीन
देहरादूनः उत्तराखंड में कोविड-19 संक्रमण पर रोकथाम के लेकर सरकार ने महत्वपूर्ण आदेश जारी किए हैं. राज्य सरकार द्वारा महामारी को लेकर जरूरी सुझाव समिति का गठन किया गया है. साथ ही संक्रमित मरीजों के ठीक होने के बाद मानसिक रोग से प्रभावित होने पर मनोचिकित्सकों की व्यवस्था करने से संबंधित आदेश भी जारी किए गए हैं. इसके अलावा अब निजी स्वास्थ्य क्षेत्र में भी वैक्सीन उपलब्ध कराने की कवायद की जा रही है.
10:23 May 18
देहरादून में 70 फीसदी कम हुए कोरोना केस
देहरादून: राजधानी देहरादून में कोरोना वायरस संक्रमण मामले में कमी आई है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह कोविड कर्फ्यू बताई जा रही है. देहरादून जिला अधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक विगत दिनों के मुकाबले वर्तमान समय में देहरादून जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में 65 से 70 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है.
08:06 May 18
उत्तराखंड में 15 दिनों में 1500 से ज्यादा बच्चों के संक्रमित होने की सूचना
देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच बच्चों पर भी कोरोना वायरस के अटैक से राज्य सरकार की समस्या बढ़ गई है. जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 15 दिनों के भीतर ही 1500 से ज्यादा बच्चे संक्रमित मिले हैं.
07:19 May 18
'अपने सामने लोगों को मरते देखा' भावुक हुए मंत्री हरक सिंह रावत
देहरादून: उत्तराखंड में महामारी के दौरान लोगों की अस्पतालों में हो रही मौत विचलित करने वाली है. कुछ ऐसे ही अनुभवों से दो-चार हुए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने आज उन पलों को याद किया और अस्पतालों में मर रहे लोगों को लेकर दुःख जताया. यह बताते बताते भावुक हो गए. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत आज उस समय रो पड़े जब उनसे ईटीवी भारत ने अस्पतालों में मर रहे लोगों को लेकर सरकार की तरफ से की जा रही व्यवस्थाओं पर सवाल पूछा. हरक सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने महामारी और आपदा के कई समय देखे हैं लेकिन इस बार जिस तरह से उन्होंने अपने सामने लोगों को मरते देखा है. वह विचलित कर देने वाला है.
06:11 May 18
प्रदेश में बीते एक हफ्ते से लगे कोरोना कर्फ्यू का असर अब दिखने लगा है. कर्फ्यू के कारण प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे कम होने लगी है.
देहरादून: प्रदेश में कोविड कर्फ्यू का असर दिखने लगा है. अब लगातार कोरोना केस घटने लगे हैं. सोमवार को 3719 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जबकि 3647 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव केस 78,608 हो गए हैं. इसके साथ ही रिकवरी रेट बढ़कर 69.48% पहुंच गया है.
प्रदेश में सोमवार को 136 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. जिसके बाद अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5034 पहुंच गया है. इसके साथ ही डेथ रेट 1.73% है, जबकि सैंपल पॉजिटिव रेट 6.78% है. इसके अलावा प्रदेश में सोमवार को 45 से 60 साल की उम्र के 26,857 लोगों को टीका लगा. अभीतक प्रदेश में 45 से 60 साल की उम्र के 15,60,370 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है. जबकि 5,04,358 लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है. वहीं 18+ से 44 साल के बीच के 1,45,046 लोगों को अभीतक वैक्सीन की पहली डोज लगी है.