शनिवार को बीते 24 घंटे के अंदर प्रदेश में कोरोना के 5654 नए मामले सामने आए है. वहीं, 197 लोगों की मौत हुई है. शनिवार को 4806 लोग स्वस्थ भी हुए है.
उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना से मौत के आंकड़े, जानें अबतक का अपडेट - Dehradun News
20:34 May 15
प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 80 हजार तक पहुंचे
19:19 May 15
कौसानी, कपकोट, कांडा में बनेंगे कोविड केयर सेंटर.
कोरोना संक्रमण बढ़ने से बागेश्वर जिला प्रशासन अलर्ट है. पर्यटन आवास गृह कौसानी का अधिग्रहण कर लिया गया है, वहां 84 बेड का कोविड केयर सेंटर बनेगा. इसके अलावा कपकोट महाविद्यालय में 50 बेड और कांडा के पॉलीटेक्निक कॉलेज में 30 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाने का प्रस्ताव है.
- बीते दिनों 25 बी टाइप के ऑक्सीजन सिलिडर जिले में आ गए हैं.
- 50 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर हरिद्वार से मिले हैं.
- 20 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर सीएमओ कार्यालय से जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदे गए हैं.
- सीएसआर के माध्यम से 100 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर दिल्ली से खरीदे जा रहे हैं.
- 100 जंबो सिलिडर महाराष्ट्र के वेंडर्स से जल्द जिले को मिल सकेंगे.
- सीएसआर के माध्यम से ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं. यह प्लांट मई के अंत तक जिला चिकित्सालय में लग सकेगा.
- इसके साथ ही सीएचसी कपकोट, बैजनाथ के लिए भी प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं.
- कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों और गांवों में कोविड लक्षण वालों को मेडिकल किट उपलब्ध कराई जा रही है.
- एक करोड़ 44 हजार रुपये की दवा खरीद डिमांड के लिए डीएम ने धनराशि जारी कर दी है.
19:18 May 15
ऋषिकेश और हल्द्वानी में बच्चों के लिए बनेगा कोविड चाइल्ड वार्ड.
राज्य महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बाल आयोग को दिए गए आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अबतक 114 बच्चे कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. इसमें सबसे अधिक 44 बच्चे रुद्रप्रयाग में संक्रमित पाए गए हैं.
डीजी हेल्थ तृप्ति बहुगुणा की ओर से बताया गया कि ऋषिकेश और हल्द्वानी में डीआरडीओ की मदद से कोविड चाइल्ड वार्ड और आईसीयू के 500 बेड के अस्पताल तैयार किए जा रहे हैं.
19:14 May 15
उपचार न मिलने से मरीज की मौत, परिजनों ने किया जोरदार हंगामा.
कोटद्वार बेस अस्पताल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक मरीज के परिजन चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे हैं कि 13 तारीख को कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में उनके परिवार के एक व्यक्ति को मरीज को निमोनिया हुआ था उनके सभी टेस्ट हो रखे थे, कोविड जांच रिपोर्ट भी नेगटिव थी, समय से उपचार न मिलने के कारण उसकी मृत्यु हो गयी, मौत के तुरंत बाद हॉस्पिटल स्टॉफ मृत व्यक्ति का कोविड जांच के लिये सैम्पल लेने लगे.
19:11 May 15
उधमसिंह नगर में 15 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा.
उधमसिंह नगर जनपद में आज कोरोना से जंग लड़ रहे 15 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है जबकि 418 लोगों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. कोरोना से आज हुई मौत के आंकड़ों में 9 पुरुष जबकि 6 महिलाएं शामिल हैं. आज जिला अस्पताल में 2 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा तो वहीं निजी अस्पताल में 13 संक्रमित मरीजों ने अंतिम सांस ली.
- आज सबसे अधिक रुद्रपुर में 71 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.
- काशीपुर में 69, खटीमा में 72, सितारगंज में 37 और किच्छा में 57 मरीजों की पुष्टि हुई.
- गदरपुर में 28, बाजपुर में 41 जबकि जसपुर में 43 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई.
- जनपद के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में 866 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है.
- वर्तमान में होम आइसोलेशन में 5113 संक्रमित मरीजों को रखा गया है.
- जनपद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 6010 है.
- आज होम आइसोलेशन और डीसीएचसी में भर्ती मरीजों में 290 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है.
15:44 May 15
कोरोना की चेन तोड़ने के लिए कोरोना कर्फ्यू में ज्यादा सख्ती.
उत्तराखंड में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में और भी ज्यादा सख्ती की है लेकिन बावजूद इसके अब तक आंकड़ों में कुछ खास अंतर देखने को नहीं मिला है. वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इस स्थिति के बीच सरकार का दावा है कि कोरोना कर्फ्यू के एक हफ्ते बाद राज्य में संक्रमण के आंकड़े निश्चित रूप से कम होंगे. हालांकि मौजूदा हालातों में देखें तो कर्फ्यू के कई दिनों बाद भी अब तक आंकड़ों में कुछ खास कमी नहीं आई है. यही नहीं मौत के आंकड़ों में भी कोई कमी नहीं देखी जा रही है. प्रदेश में कुछ आंकड़ों में जो कमी देखी भी गई है उसे कोरोना सैंपल कम भेजने की वजह से माना जा रहा है.
15:41 May 15
बाबा बर्फानी हॉस्पिटल ने छुपाया मौत का आंकड़ा.
राज्य कोविड कंट्रोल रूम में 24 घंटों के भीतर जानकारी देनी होती है लेकिन हरिद्वार के बाबा बर्फानी हॉस्पिटल में 25 अप्रैल से 12 मई तक उपचार के दौरान 65 कोरोना के मरीजों की मौत हुई थी, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी नहीं दी. सीएमओ हरिद्वार और बाबा बर्फानी अस्पताल के सीएमएस को नोटिस जारी किया गया है.
15:36 May 15
कोरोना मरीज को आसानी से एंबुलेंस मिलेगी.
ऋषिकेश के रायवाला थाना अंतर्गत कोविड-19 की बीमारी से यदि कोई मरीज पीड़ित होता है तो उसे एंबुलेंस के लिए अब इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यही नहीं, बीमार पुलिसकर्मियों को भी आसानी से एंबुलेंस मिल सकेगी. थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत की पहल पर दो एंबुलेंस की व्यवस्था थाने में की गई है. एक एंबुलेंस थाना परिसर में बीमार पुलिसकर्मियों के लिए, जबकि दूसरी रेलवे स्टेशन के पास कोविड-19 से पीड़ित मरीजों को लाने ले जाने की सेवा देगी. एंबुलेंस के स्टाफ को रायवाला थाना परिसर में एक कमरा भी रहने के लिए उपलब्ध पुलिस ने करा दिया है. हेल्पलाइन नंबर 7217541153 पर यदि कोई भी कोविड-19 से पीड़ित मरीज एंबुलेंस की डिमांड करता है तो उसे तत्काल एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी.
12:19 May 15
सरकार का दावा, कर्फ्यू के एक हफ्ते बाद संक्रमण के आंकड़ों में आएगी कमी
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से नए-नए प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में और भी ज्यादा सख्ती की है. लेकिन बावजूद इसके अब तक आंकड़ों में कुछ खास अंतर देखने को नहीं मिला है. वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इस स्थिति के बीच सरकार का दावा है कि कोरोना कर्फ्यू के एक हफ्ते बाद राज्य में संक्रमण के आंकड़े निश्चित रूप से कम होंगे.
10:08 May 15
कोटद्वार: रेटलिस्ट और ओवर रेटिंग पर 8 दुकान स्वामियों का चालान
कोटद्वार: नगर निगम क्षेत्र में लगातार सब्जियों की ओवर रेटिंग की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी. जिस पर जिलाधिकारी पौड़ी ने संज्ञान लेते हुए खाद्य विभाग को छापेमारी के लिए निर्देशित किया. छापेमारी के दौरान रेटलिस्ट/ओवर रेटिंग को लेकर टीम ने 8 दुकान स्वामियों का चालान किया.
10:07 May 15
टीकाकरण को लेकर हरदा ने राज्य और केंद्र सरकार पर साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वैक्सीनेशन अभियान के दौरान टीके की हो रही कमी को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर राज्य और केंद्र में एक राय नहीं बन पा रही है. जिस कारण वैक्सीन लगाने के लिए लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हरीश रावत का कहना है कि आज भारत की राजनीतिक स्थिति यह हो गई है कि अगर कोरोना को लेकर कांग्रेस कोई सुझाव दे रही है तो उन सुझावों को नकारात्मक बता कर उसका मखौल उड़ाया जा रहा है.
07:43 May 15
पत्रकारों के लिए कोरोना टीकाकरण कैंप का आयोजन, वैक्सीनेशन सेंटर का सीएम ने किया निरीक्षण
शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने सचिवालय में चल रहे कोविड टीकाकरण कैंप का मुआयना किया. अभियान में जुटे स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों का उत्साहवर्धन करने के साथ ही टीका लगवाने आए सचिवालय कर्मियों के परिजनों से भी मुख्यमंत्री ने बात की.
07:34 May 15
उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी, दिनों-दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बीते दो तीन-दिनों में कोरोना के मामले में तो कमी आई है. लेकिन प्रदेश में सैंपल पॉजिटिव दर बढ़ कर 6.60% तक पहुंच गई है, जो मई के पहले हफ्ते में 5 प्रतिशत के आसपास थी. शुक्रवार को बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 5,775 नए मामले सामने आए है. वहीं 116 मरीजों की मौत हुई है.
5,775 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 79,379 एक्टिव केस हो गए हैं. शुक्रवार को 4483 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 69.81% है. प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.56% तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा है. प्रदेश में अभीतक कोरोना से 4426 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अभीतक कुल 277585 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.
इसके अलावा प्रदेश में अभीतक कुल 674728 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. वहीं 18+ से 44 साल के बीच के 86,895 लोगों को अभीतक वैक्सीन की पहली डोज लगी है.
20:34 May 15
प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 80 हजार तक पहुंचे
शनिवार को बीते 24 घंटे के अंदर प्रदेश में कोरोना के 5654 नए मामले सामने आए है. वहीं, 197 लोगों की मौत हुई है. शनिवार को 4806 लोग स्वस्थ भी हुए है.
19:19 May 15
कौसानी, कपकोट, कांडा में बनेंगे कोविड केयर सेंटर.
कोरोना संक्रमण बढ़ने से बागेश्वर जिला प्रशासन अलर्ट है. पर्यटन आवास गृह कौसानी का अधिग्रहण कर लिया गया है, वहां 84 बेड का कोविड केयर सेंटर बनेगा. इसके अलावा कपकोट महाविद्यालय में 50 बेड और कांडा के पॉलीटेक्निक कॉलेज में 30 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाने का प्रस्ताव है.
- बीते दिनों 25 बी टाइप के ऑक्सीजन सिलिडर जिले में आ गए हैं.
- 50 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर हरिद्वार से मिले हैं.
- 20 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर सीएमओ कार्यालय से जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदे गए हैं.
- सीएसआर के माध्यम से 100 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर दिल्ली से खरीदे जा रहे हैं.
- 100 जंबो सिलिडर महाराष्ट्र के वेंडर्स से जल्द जिले को मिल सकेंगे.
- सीएसआर के माध्यम से ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं. यह प्लांट मई के अंत तक जिला चिकित्सालय में लग सकेगा.
- इसके साथ ही सीएचसी कपकोट, बैजनाथ के लिए भी प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं.
- कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों और गांवों में कोविड लक्षण वालों को मेडिकल किट उपलब्ध कराई जा रही है.
- एक करोड़ 44 हजार रुपये की दवा खरीद डिमांड के लिए डीएम ने धनराशि जारी कर दी है.
19:18 May 15
ऋषिकेश और हल्द्वानी में बच्चों के लिए बनेगा कोविड चाइल्ड वार्ड.
राज्य महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बाल आयोग को दिए गए आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अबतक 114 बच्चे कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. इसमें सबसे अधिक 44 बच्चे रुद्रप्रयाग में संक्रमित पाए गए हैं.
डीजी हेल्थ तृप्ति बहुगुणा की ओर से बताया गया कि ऋषिकेश और हल्द्वानी में डीआरडीओ की मदद से कोविड चाइल्ड वार्ड और आईसीयू के 500 बेड के अस्पताल तैयार किए जा रहे हैं.
19:14 May 15
उपचार न मिलने से मरीज की मौत, परिजनों ने किया जोरदार हंगामा.
कोटद्वार बेस अस्पताल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक मरीज के परिजन चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे हैं कि 13 तारीख को कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में उनके परिवार के एक व्यक्ति को मरीज को निमोनिया हुआ था उनके सभी टेस्ट हो रखे थे, कोविड जांच रिपोर्ट भी नेगटिव थी, समय से उपचार न मिलने के कारण उसकी मृत्यु हो गयी, मौत के तुरंत बाद हॉस्पिटल स्टॉफ मृत व्यक्ति का कोविड जांच के लिये सैम्पल लेने लगे.
19:11 May 15
उधमसिंह नगर में 15 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा.
उधमसिंह नगर जनपद में आज कोरोना से जंग लड़ रहे 15 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है जबकि 418 लोगों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. कोरोना से आज हुई मौत के आंकड़ों में 9 पुरुष जबकि 6 महिलाएं शामिल हैं. आज जिला अस्पताल में 2 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा तो वहीं निजी अस्पताल में 13 संक्रमित मरीजों ने अंतिम सांस ली.
- आज सबसे अधिक रुद्रपुर में 71 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.
- काशीपुर में 69, खटीमा में 72, सितारगंज में 37 और किच्छा में 57 मरीजों की पुष्टि हुई.
- गदरपुर में 28, बाजपुर में 41 जबकि जसपुर में 43 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई.
- जनपद के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में 866 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है.
- वर्तमान में होम आइसोलेशन में 5113 संक्रमित मरीजों को रखा गया है.
- जनपद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 6010 है.
- आज होम आइसोलेशन और डीसीएचसी में भर्ती मरीजों में 290 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है.
15:44 May 15
कोरोना की चेन तोड़ने के लिए कोरोना कर्फ्यू में ज्यादा सख्ती.
उत्तराखंड में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में और भी ज्यादा सख्ती की है लेकिन बावजूद इसके अब तक आंकड़ों में कुछ खास अंतर देखने को नहीं मिला है. वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इस स्थिति के बीच सरकार का दावा है कि कोरोना कर्फ्यू के एक हफ्ते बाद राज्य में संक्रमण के आंकड़े निश्चित रूप से कम होंगे. हालांकि मौजूदा हालातों में देखें तो कर्फ्यू के कई दिनों बाद भी अब तक आंकड़ों में कुछ खास कमी नहीं आई है. यही नहीं मौत के आंकड़ों में भी कोई कमी नहीं देखी जा रही है. प्रदेश में कुछ आंकड़ों में जो कमी देखी भी गई है उसे कोरोना सैंपल कम भेजने की वजह से माना जा रहा है.
15:41 May 15
बाबा बर्फानी हॉस्पिटल ने छुपाया मौत का आंकड़ा.
राज्य कोविड कंट्रोल रूम में 24 घंटों के भीतर जानकारी देनी होती है लेकिन हरिद्वार के बाबा बर्फानी हॉस्पिटल में 25 अप्रैल से 12 मई तक उपचार के दौरान 65 कोरोना के मरीजों की मौत हुई थी, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी नहीं दी. सीएमओ हरिद्वार और बाबा बर्फानी अस्पताल के सीएमएस को नोटिस जारी किया गया है.
15:36 May 15
कोरोना मरीज को आसानी से एंबुलेंस मिलेगी.
ऋषिकेश के रायवाला थाना अंतर्गत कोविड-19 की बीमारी से यदि कोई मरीज पीड़ित होता है तो उसे एंबुलेंस के लिए अब इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यही नहीं, बीमार पुलिसकर्मियों को भी आसानी से एंबुलेंस मिल सकेगी. थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत की पहल पर दो एंबुलेंस की व्यवस्था थाने में की गई है. एक एंबुलेंस थाना परिसर में बीमार पुलिसकर्मियों के लिए, जबकि दूसरी रेलवे स्टेशन के पास कोविड-19 से पीड़ित मरीजों को लाने ले जाने की सेवा देगी. एंबुलेंस के स्टाफ को रायवाला थाना परिसर में एक कमरा भी रहने के लिए उपलब्ध पुलिस ने करा दिया है. हेल्पलाइन नंबर 7217541153 पर यदि कोई भी कोविड-19 से पीड़ित मरीज एंबुलेंस की डिमांड करता है तो उसे तत्काल एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी.
12:19 May 15
सरकार का दावा, कर्फ्यू के एक हफ्ते बाद संक्रमण के आंकड़ों में आएगी कमी
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से नए-नए प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में और भी ज्यादा सख्ती की है. लेकिन बावजूद इसके अब तक आंकड़ों में कुछ खास अंतर देखने को नहीं मिला है. वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इस स्थिति के बीच सरकार का दावा है कि कोरोना कर्फ्यू के एक हफ्ते बाद राज्य में संक्रमण के आंकड़े निश्चित रूप से कम होंगे.
10:08 May 15
कोटद्वार: रेटलिस्ट और ओवर रेटिंग पर 8 दुकान स्वामियों का चालान
कोटद्वार: नगर निगम क्षेत्र में लगातार सब्जियों की ओवर रेटिंग की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी. जिस पर जिलाधिकारी पौड़ी ने संज्ञान लेते हुए खाद्य विभाग को छापेमारी के लिए निर्देशित किया. छापेमारी के दौरान रेटलिस्ट/ओवर रेटिंग को लेकर टीम ने 8 दुकान स्वामियों का चालान किया.
10:07 May 15
टीकाकरण को लेकर हरदा ने राज्य और केंद्र सरकार पर साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वैक्सीनेशन अभियान के दौरान टीके की हो रही कमी को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर राज्य और केंद्र में एक राय नहीं बन पा रही है. जिस कारण वैक्सीन लगाने के लिए लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हरीश रावत का कहना है कि आज भारत की राजनीतिक स्थिति यह हो गई है कि अगर कोरोना को लेकर कांग्रेस कोई सुझाव दे रही है तो उन सुझावों को नकारात्मक बता कर उसका मखौल उड़ाया जा रहा है.
07:43 May 15
पत्रकारों के लिए कोरोना टीकाकरण कैंप का आयोजन, वैक्सीनेशन सेंटर का सीएम ने किया निरीक्षण
शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने सचिवालय में चल रहे कोविड टीकाकरण कैंप का मुआयना किया. अभियान में जुटे स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों का उत्साहवर्धन करने के साथ ही टीका लगवाने आए सचिवालय कर्मियों के परिजनों से भी मुख्यमंत्री ने बात की.
07:34 May 15
उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी, दिनों-दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बीते दो तीन-दिनों में कोरोना के मामले में तो कमी आई है. लेकिन प्रदेश में सैंपल पॉजिटिव दर बढ़ कर 6.60% तक पहुंच गई है, जो मई के पहले हफ्ते में 5 प्रतिशत के आसपास थी. शुक्रवार को बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 5,775 नए मामले सामने आए है. वहीं 116 मरीजों की मौत हुई है.
5,775 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 79,379 एक्टिव केस हो गए हैं. शुक्रवार को 4483 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 69.81% है. प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.56% तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा है. प्रदेश में अभीतक कोरोना से 4426 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अभीतक कुल 277585 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.
इसके अलावा प्रदेश में अभीतक कुल 674728 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. वहीं 18+ से 44 साल के बीच के 86,895 लोगों को अभीतक वैक्सीन की पहली डोज लगी है.