उधमसिंह नगर जनपद में आज 308 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, वहीं 21 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जिसमें 16 पुरुष जबकि 5 महिला शामिल हैं. आज सरकारी कोविड अस्पताल में 6 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है जबकि निजी अस्पतालों में मरने वालों का आंकड़ा 15 रहा.
- आज जिले में सबसे अधिक संक्रमित मरीज खटीमा से सामने आए हैं.
- खटीमा में 119 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.
- इसके अलावा आज रुद्रपुर में एक, काशीपुर में 16, सितारगंज में 14 और किच्छा में 30 मरीज सामने आए हैं.
- गदरपुर में 20, बाजपुर में 18 जबकि जसपुर में 31 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.
- जनपद के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में 917 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है.
- वर्तमान में होम आइसोलेशन में 4714 संक्रमित मरीजों को रखा गया है.
- जिले में कुल एक्टिव केस 5643 हैं.
- आज होम आइसोलेशन से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 254 जबकि डीसीएचसी में भर्ती मरीजों में से 86 ने कोरोना से जंग जीती है.