ETV Bharat / state

कोरोना से हाहाकार: उधम सिंह नगर में 22 संक्रमितों की मौत, अल्मोड़ा में शनिवार-रविवार को पूर्ण कर्फ्यू - corona live updates

uttarakhand corona live
uttarakhand corona live
author img

By

Published : May 7, 2021, 7:18 AM IST

Updated : May 7, 2021, 7:47 PM IST

19:44 May 07

उधम सिंह नगर जिले में 22 संक्रमित मरीजों की मौत.

उधम सिंह नगर जनपद में आज जहां 992 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई तो वहीं 22 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जिसमें 15 पुरुष और 7 महिलाएं शामिल हैं. आज मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में 8 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है जबकि निजी अस्पतालों में मरने वालों का आंकड़ा 14 रहा. 

  • पिछले तीन दिनों से सबसे अधिक संक्रमित मरीज काशीपुर से सामने आए हैं.
  • काशीपुर में आज भी 258 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.
  • इसके अलावा रुद्रपुर में 98, खटीमा में 51, सितारगंज में 70 और किच्छा में 61 मरीज पाए गए हैं.
  • गदरपुर में 172, बाजपुर में 32 और जसपुर में 154 संक्रमित मरीज पाए गये हैं.
  • जनपद के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में 773 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. 
  • वर्तमान में होम आइसोलेशन में 3642 संक्रमित मरीजों को रखा गया है. 
  • जिले में कुल एक्टिव केस 4333 हैं. 
  • आज होम आइसोलेशन से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 145 रही.

18:30 May 07

मसूरी शहर में आज 39 लोग संक्रमित, एक की मौत

मसूरी शहर में आज कुल 166 लोगों की कोविड-19 जांच की गयी, जिनमें से 39 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. 167 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है. पॉजिटिव आये हुए लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल किट देकर होम क्वारंटाइन किया है. एक संक्रमित व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. संक्रमित व्यक्ति दो दिन पूर्व उपचार के लिए उपजिला चिकित्सालय मसूरी में भर्ती हुआ था, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण आज उनकी मृत्यु हो गयी. मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. मृतक देहरादून का रहने वाला है.

17:24 May 07

अल्मोड़ा में अब शनिवार और रविवार को पूर्ण कर्फ्यू.

अल्मोड़ा में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. यहां बीते 24 घंटे में 10 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी है, जिसको देखते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के आदेश पर अल्मोड़ा में अब शनिवार और रविवार को पूर्ण कर्फ्यू लगाया जाएगा. सप्ताह के बाकी दिन बाजार पहले की तरह ही 2 बजे तक खुलेंगे. यह आदेश आज शाम 5 बजे से अग्रिम आदेशों तक लागू रहेंगे.

आदेशों के तहत हर रविवार और शनिवार को अल्मोड़ा जिले में पूरी तरह कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान समस्त शासकीय व अशासकीय, केंद्रीय कार्यालय व बैंक आदि भी बंद रहेंगे. इस दौरान वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी.
 

केवल राष्ट्रीय व राज्य मार्गों पर आपतकालीन स्थिती में वाहन व व्यक्तियों को छूट मिलेगी. मालवाहक वाहनों तथा उतार-चढ़ाव के लिए कार्यरत व्यक्तियों को छूट रहेगी. शादी व अन्य समारोह के लिए जिन्होंने पूर्व में अ​नुमति ली है उन्हें छूट मिलेगी. इसके अलावा शनिवार को जरूरी और आवश्यक सेवाएं सब्जी, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, डेयरी की दुकानें दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी और रविवार को केवल मेडिकल स्टोर व पेट्रोल पंप ही खुलेंगे.

17:19 May 07

रायपुर स्थित कोविड केयर सेंटर का सीएम ने किया निरीक्षण.

देहरादून के रायपुर स्थित कोविड केयर सेंटर का आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मरीजों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी अधिकारियों से ली, साथ ही सेंटर में बन रहे 30 बेड के आईसीयू की स्थितियों को भी मुख्यमंत्री ने जाना. आईसीयू में पांच बाईपेप मशीन भी लगाई गई हैं.

17:04 May 07

किच्छा स्थित सूरजमल कॉलेज में 100 बेड का कोविड केयर अस्पताल का शुभारंभ.

उधम सिंह नगर के किच्छा स्थित सूरजमल कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग ने आज से 100 बेड का कोविड केयर अस्पताल का शुभारंभ किया गया. इसके अलावा 32 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर व 50 ऑक्सीजन सिलेंडर रखे गए हैं. अब सूरजमल में भी संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाएगा. इसके अलावा किसी भी गम्भीर मरीज को मेडिकल कॉलेज तक ले जाना के लिए एम्बुलेंस सहित तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं, साथ ही केयर सेंटर में ऑक्सीजन और बेड व कोविड से संबंधित तमाम दवाएं उपलब्ध रहेंगी.

15:09 May 07

टिहरी में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही.

टिहरी जिले के नरेंद्रनगर श्रीदेव सुमन राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के कोविड केयर सेंटर में बीते 24 घंटे के भीतर 9 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. वहीं, इस कोविड सेंटर की लापरवाही को लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया में भी आये हैं. मरीजों ने वीडियो वायरल करके सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है.

10:51 May 07

लॉकडाउन पर मुख्यमंत्री ले सकते हैं जल्द फैसला

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने कई जनपदों में कर्फ्यू लगाया है, जिसके बाद अब उत्तराखंड में लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अब कोई फैसला लेंगे. उम्मीद की जा रही है कि कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में इसी तरह इजाफा होता रहा तो केंद्रीय हाईकमान से बातचीत के बाद मुख्यमंत्री इस पर निर्णय लेंगे.

10:50 May 07

कोविड संक्रमित बच्चों का आंकड़ा साझा करने से बच रहा स्वास्थ्य विभाग

उत्तराखंड में कोरोना कहर बरपा रहा है. वहीं, उत्तराखंड में बच्चों के संक्रमित होने का आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक साझा नहीं किया गया है. राज्य में लगातार बच्चों के संक्रमित होने की जानकारी सामने आ रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से न तो यह जानकारी सार्वजनिक की गई है और न ही बाल संरक्षण आयोग को ही इसका कोई डेटा तक उपलब्ध कराया गया है.

07:10 May 07

कोटद्वार के बंदूण गांव में मिले 30 कोरोना मरीज, शुरू हुआ 'हरक रसोई'

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो दिन पहले ही गांव में 40 लोगों का कोरोना सैंपल लिए गए थे. जिसमें से 30 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

06:57 May 07

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, साथ ही संक्रमितों का मौत का आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढता जा रहा है. हालात रोज बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार को रिकॉर्ड तोड़ 8517 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 151 मरीजों ने दम तोड़ा है, जो अभीतक की सबसे ज्यादा संख्या है.

8517 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 62,911 एक्टिव केस हो गए हैं. गुरुवार को 4548 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 69.95% है. प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.49% तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा है. प्रदेश में अभीतक कोरोना से 3293 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अभीतक कुल 2,20,351 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी दर 5.57% है.

इसके अलावा प्रदेश में गुरुवार को 45 से 60 साल की उम्र के 52,502 लोगों को टीका लगा. अभीतक प्रदेश में 45 से 60 साल की उम्र के 14,75,292 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है, जबकि 3,49,681 लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है.

19:44 May 07

उधम सिंह नगर जिले में 22 संक्रमित मरीजों की मौत.

उधम सिंह नगर जनपद में आज जहां 992 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई तो वहीं 22 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जिसमें 15 पुरुष और 7 महिलाएं शामिल हैं. आज मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में 8 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है जबकि निजी अस्पतालों में मरने वालों का आंकड़ा 14 रहा. 

  • पिछले तीन दिनों से सबसे अधिक संक्रमित मरीज काशीपुर से सामने आए हैं.
  • काशीपुर में आज भी 258 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.
  • इसके अलावा रुद्रपुर में 98, खटीमा में 51, सितारगंज में 70 और किच्छा में 61 मरीज पाए गए हैं.
  • गदरपुर में 172, बाजपुर में 32 और जसपुर में 154 संक्रमित मरीज पाए गये हैं.
  • जनपद के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में 773 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. 
  • वर्तमान में होम आइसोलेशन में 3642 संक्रमित मरीजों को रखा गया है. 
  • जिले में कुल एक्टिव केस 4333 हैं. 
  • आज होम आइसोलेशन से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 145 रही.

18:30 May 07

मसूरी शहर में आज 39 लोग संक्रमित, एक की मौत

मसूरी शहर में आज कुल 166 लोगों की कोविड-19 जांच की गयी, जिनमें से 39 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. 167 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है. पॉजिटिव आये हुए लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल किट देकर होम क्वारंटाइन किया है. एक संक्रमित व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. संक्रमित व्यक्ति दो दिन पूर्व उपचार के लिए उपजिला चिकित्सालय मसूरी में भर्ती हुआ था, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण आज उनकी मृत्यु हो गयी. मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. मृतक देहरादून का रहने वाला है.

17:24 May 07

अल्मोड़ा में अब शनिवार और रविवार को पूर्ण कर्फ्यू.

अल्मोड़ा में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. यहां बीते 24 घंटे में 10 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी है, जिसको देखते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के आदेश पर अल्मोड़ा में अब शनिवार और रविवार को पूर्ण कर्फ्यू लगाया जाएगा. सप्ताह के बाकी दिन बाजार पहले की तरह ही 2 बजे तक खुलेंगे. यह आदेश आज शाम 5 बजे से अग्रिम आदेशों तक लागू रहेंगे.

आदेशों के तहत हर रविवार और शनिवार को अल्मोड़ा जिले में पूरी तरह कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान समस्त शासकीय व अशासकीय, केंद्रीय कार्यालय व बैंक आदि भी बंद रहेंगे. इस दौरान वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी.
 

केवल राष्ट्रीय व राज्य मार्गों पर आपतकालीन स्थिती में वाहन व व्यक्तियों को छूट मिलेगी. मालवाहक वाहनों तथा उतार-चढ़ाव के लिए कार्यरत व्यक्तियों को छूट रहेगी. शादी व अन्य समारोह के लिए जिन्होंने पूर्व में अ​नुमति ली है उन्हें छूट मिलेगी. इसके अलावा शनिवार को जरूरी और आवश्यक सेवाएं सब्जी, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, डेयरी की दुकानें दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी और रविवार को केवल मेडिकल स्टोर व पेट्रोल पंप ही खुलेंगे.

17:19 May 07

रायपुर स्थित कोविड केयर सेंटर का सीएम ने किया निरीक्षण.

देहरादून के रायपुर स्थित कोविड केयर सेंटर का आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मरीजों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी अधिकारियों से ली, साथ ही सेंटर में बन रहे 30 बेड के आईसीयू की स्थितियों को भी मुख्यमंत्री ने जाना. आईसीयू में पांच बाईपेप मशीन भी लगाई गई हैं.

17:04 May 07

किच्छा स्थित सूरजमल कॉलेज में 100 बेड का कोविड केयर अस्पताल का शुभारंभ.

उधम सिंह नगर के किच्छा स्थित सूरजमल कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग ने आज से 100 बेड का कोविड केयर अस्पताल का शुभारंभ किया गया. इसके अलावा 32 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर व 50 ऑक्सीजन सिलेंडर रखे गए हैं. अब सूरजमल में भी संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाएगा. इसके अलावा किसी भी गम्भीर मरीज को मेडिकल कॉलेज तक ले जाना के लिए एम्बुलेंस सहित तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं, साथ ही केयर सेंटर में ऑक्सीजन और बेड व कोविड से संबंधित तमाम दवाएं उपलब्ध रहेंगी.

15:09 May 07

टिहरी में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही.

टिहरी जिले के नरेंद्रनगर श्रीदेव सुमन राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के कोविड केयर सेंटर में बीते 24 घंटे के भीतर 9 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. वहीं, इस कोविड सेंटर की लापरवाही को लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया में भी आये हैं. मरीजों ने वीडियो वायरल करके सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है.

10:51 May 07

लॉकडाउन पर मुख्यमंत्री ले सकते हैं जल्द फैसला

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने कई जनपदों में कर्फ्यू लगाया है, जिसके बाद अब उत्तराखंड में लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अब कोई फैसला लेंगे. उम्मीद की जा रही है कि कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में इसी तरह इजाफा होता रहा तो केंद्रीय हाईकमान से बातचीत के बाद मुख्यमंत्री इस पर निर्णय लेंगे.

10:50 May 07

कोविड संक्रमित बच्चों का आंकड़ा साझा करने से बच रहा स्वास्थ्य विभाग

उत्तराखंड में कोरोना कहर बरपा रहा है. वहीं, उत्तराखंड में बच्चों के संक्रमित होने का आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक साझा नहीं किया गया है. राज्य में लगातार बच्चों के संक्रमित होने की जानकारी सामने आ रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से न तो यह जानकारी सार्वजनिक की गई है और न ही बाल संरक्षण आयोग को ही इसका कोई डेटा तक उपलब्ध कराया गया है.

07:10 May 07

कोटद्वार के बंदूण गांव में मिले 30 कोरोना मरीज, शुरू हुआ 'हरक रसोई'

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो दिन पहले ही गांव में 40 लोगों का कोरोना सैंपल लिए गए थे. जिसमें से 30 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

06:57 May 07

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, साथ ही संक्रमितों का मौत का आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढता जा रहा है. हालात रोज बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार को रिकॉर्ड तोड़ 8517 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 151 मरीजों ने दम तोड़ा है, जो अभीतक की सबसे ज्यादा संख्या है.

8517 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 62,911 एक्टिव केस हो गए हैं. गुरुवार को 4548 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 69.95% है. प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.49% तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा है. प्रदेश में अभीतक कोरोना से 3293 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अभीतक कुल 2,20,351 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी दर 5.57% है.

इसके अलावा प्रदेश में गुरुवार को 45 से 60 साल की उम्र के 52,502 लोगों को टीका लगा. अभीतक प्रदेश में 45 से 60 साल की उम्र के 14,75,292 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है, जबकि 3,49,681 लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है.

Last Updated : May 7, 2021, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.