देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए शासन-प्रशासन अब सख्त नजर आ रहा है. बुधवार को देर शाम तक मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया कि प्रदेश के हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और उधमसिंह नगर में पूरी तरह से कर्फ्यू लगाया जाएगा. जिसके बाद सभी जिलों के जिलाधिकारियों ने अपने-अपने जिलों के नगर निकायों, कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों के मार्केटों में भी पूर्ण कर्फ्यू के आदेश दे दिए हैं.
वहीं, साथ ही सभी निगमों के साथ-साथ कुछ नगर पालिका और नगर पंचायतों में भी कर्फ्यू लगाया जाएगा. बाकी जिलों के लिए जिलाधिकारी अधिकृत है. आगामी 10 जुलाई मई तक लगने वाले इस कर्फ्यू में राशन की दुकानों को खोलने को लेकर भी नियम बदला है. जरूरी चीजों की दुकानें भी सिर्फ दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगी और राशन की दुकानें एक दिन छोड़कर खुलेंगी.
प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ 7,783 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 127 मरीजों ने दम तोड़ा है.
7,783 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 59,526 एक्टिव केस हो गए हैं. बुधवार को 4,757 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 70.41% है. प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.48% तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा है. प्रदेश में अभीतक कोरोना से 3,142 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अभीतक कुल 2,04,051 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिव दर 5.41% है.
इसके अलावा प्रदेश में बुधवार को 45 से 60 साल की उम्र के 39,108 लोगों को वैक्सीन लगी. अभीतक प्रदेश में 45 से 60 साल की उम्र के 14,60,763 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है, जबकि 3,11,708 लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है.