ETV Bharat / state

डीजी हेल्थ का बड़ा आदेश, रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी मिलेगा कोरोना का उपचार

author img

By

Published : May 4, 2021, 6:20 AM IST

Updated : May 4, 2021, 8:03 AM IST

uttarakhand-corona-live-update
उत्तराखंड कोरोना अपडेट

08:01 May 04

RTPCR रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी मिलेगा उपचार

प्रदेश में कोरोना महामारी के दौरान मृत्यु दर में भी बेहद इजाफा हुआ है. इस दौरान कुछ मामले ऐसे भी आ रहे हैं, जिसमें मरीज RT-PCR रिपोर्ट में निगेटिव मिल रहे हैं, लेकिन अचानक ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण मरीजों की मौत हुई है. दरअसल प्रदेश में अब तेजी से ऐसे मामले भी बढ़ रहे हैं जिनमें संक्रमण के लक्षण तो मिल रहे हैं, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आ रही है. इसके बावजूद भी मरीज संक्रमित मरीजों की भांति ही अचानक ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण अपनी जान से हाथ धो रहा है. ऐसे मामलों के बढ़ने के साथ ही उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए साफ किया है, कि संक्रमण के लक्षण पाए गए व्यक्ति की RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव भी आती है तो उसे समुचित इलाज दिया जाएगा.

06:09 May 04

तीरथ ने गुजरात के CM से ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए की बात

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात रोज बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार को प्रदेश में जहां 5403 नए केस मिले हैं, तो वहीं 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 128 मरीजों की मौत हुई है. जो अबतक सबसे ज्यादा है.

राहत की बात ये रही कि सोमवार को 3344 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. प्रदेश में अब तक 1 लाख 97 हजार 23 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 34 हजार 488 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं.

08:01 May 04

RTPCR रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी मिलेगा उपचार

प्रदेश में कोरोना महामारी के दौरान मृत्यु दर में भी बेहद इजाफा हुआ है. इस दौरान कुछ मामले ऐसे भी आ रहे हैं, जिसमें मरीज RT-PCR रिपोर्ट में निगेटिव मिल रहे हैं, लेकिन अचानक ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण मरीजों की मौत हुई है. दरअसल प्रदेश में अब तेजी से ऐसे मामले भी बढ़ रहे हैं जिनमें संक्रमण के लक्षण तो मिल रहे हैं, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आ रही है. इसके बावजूद भी मरीज संक्रमित मरीजों की भांति ही अचानक ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण अपनी जान से हाथ धो रहा है. ऐसे मामलों के बढ़ने के साथ ही उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए साफ किया है, कि संक्रमण के लक्षण पाए गए व्यक्ति की RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव भी आती है तो उसे समुचित इलाज दिया जाएगा.

06:09 May 04

तीरथ ने गुजरात के CM से ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए की बात

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात रोज बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार को प्रदेश में जहां 5403 नए केस मिले हैं, तो वहीं 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 128 मरीजों की मौत हुई है. जो अबतक सबसे ज्यादा है.

राहत की बात ये रही कि सोमवार को 3344 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. प्रदेश में अब तक 1 लाख 97 हजार 23 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 34 हजार 488 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं.

Last Updated : May 4, 2021, 8:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.