कोरोना संक्रमित निरंजनी अखाड़े के दो संत का शुक्रवार को निधन हो गया. संत अजय गिरी (55) का ऋषिकेश एम्स में इलाज चल रहा था. वहीं पर उन्होंने दम तोड़ा. दूसरे संत सोमनाथ (50) का हरिद्वार के दूधाधारी बर्फानी हॉस्पिटल में भर्ती थे, जहां उन्होंने शुक्रवार को अंतिम सांस ली.
कोरोना का कहर, निरंजनी अखाड़े के दो संतों का निधन - उत्तराखंड की बड़ी खबरें
16:56 April 30
निरंजनी अखाड़े के दो संतों का निधन
16:00 April 30
नैनीताल: पूरे जिले में एक मई से अगले आदेश तक कोरोना कर्फ्यू लागू
कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए नैनीताल जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने एक मई शाम सात बजे से पूरे जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किया है. इससे पहले नैनीताल जिले के हल्द्वानी, रामनगर और लालकुंआ में ही तीन मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था. जिले में कोरोना कर्फ्यू अगले आदेश तक जारी रहेगा.
15:09 April 30
कोविड से लड़ाई: गणेश जोशी ने सीएम को सौंपा 15 लाख का चेक
सूबे के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने शुक्रवार को चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के जिलाधिकारियों, पुलिस प्रभारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इस दौरान मंत्री अरविंद पांडेय ने तीनों जिलों के अधिकारियों से कोरोना के ताजा हालात पर अपडेट लिया और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
06:06 April 30
प्रदेश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 6251 नए केस मिले हैं. 85 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है.
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात रोज बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों के मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार को प्रदेश में पहली बार कोरोना के 6251 नए मामले सामने आए हैं. ये संख्या अब तक की अधिकतम है. वहीं गुरुवार को कोरोना संक्रमित 85 मरीजों की मौत हुई है.
6251 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 48,318 एक्टिस केस हो गए हैं. गुरुवार को 3,129 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 68.82% है. प्रदेश में कोरोना से मृत्य दर 1.43% तक पहुंच गई है, जो राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है. प्रदेश में अभीतक कुल 1,74,867 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.
प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देहरादून के अस्पतालों में बेड फुल हो गए हैं, जिसका नतीजा है कि उत्तराखंड में डेथ रेट भी बढ़ रहा है. कोरोना मरीज अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन मरीजों को अस्पतालों में बेड नहीं मिलने के कारण मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.
हालांकि, राज्य सरकार द्वारा बनाये पोर्टल में बेड की स्थिति को देखा जा सकता है, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इस पोर्टल में बेड की जो स्थिति दिखाई जा रही है, वह असल में नहीं है. लोग पोर्टल पर बेड की संख्या को देखते हुए अपने मरीज को अस्पताल में ले जाते हैं फिर भी उन्हें बेड नहीं मिल पाता है. जिससे लोगों को काफी दिक्क्तों का समाना करना पड़ रहा है.
16:56 April 30
निरंजनी अखाड़े के दो संतों का निधन
कोरोना संक्रमित निरंजनी अखाड़े के दो संत का शुक्रवार को निधन हो गया. संत अजय गिरी (55) का ऋषिकेश एम्स में इलाज चल रहा था. वहीं पर उन्होंने दम तोड़ा. दूसरे संत सोमनाथ (50) का हरिद्वार के दूधाधारी बर्फानी हॉस्पिटल में भर्ती थे, जहां उन्होंने शुक्रवार को अंतिम सांस ली.
16:00 April 30
नैनीताल: पूरे जिले में एक मई से अगले आदेश तक कोरोना कर्फ्यू लागू
कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए नैनीताल जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने एक मई शाम सात बजे से पूरे जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किया है. इससे पहले नैनीताल जिले के हल्द्वानी, रामनगर और लालकुंआ में ही तीन मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था. जिले में कोरोना कर्फ्यू अगले आदेश तक जारी रहेगा.
15:09 April 30
कोविड से लड़ाई: गणेश जोशी ने सीएम को सौंपा 15 लाख का चेक
सूबे के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने शुक्रवार को चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के जिलाधिकारियों, पुलिस प्रभारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इस दौरान मंत्री अरविंद पांडेय ने तीनों जिलों के अधिकारियों से कोरोना के ताजा हालात पर अपडेट लिया और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
06:06 April 30
प्रदेश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 6251 नए केस मिले हैं. 85 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है.
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात रोज बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों के मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार को प्रदेश में पहली बार कोरोना के 6251 नए मामले सामने आए हैं. ये संख्या अब तक की अधिकतम है. वहीं गुरुवार को कोरोना संक्रमित 85 मरीजों की मौत हुई है.
6251 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 48,318 एक्टिस केस हो गए हैं. गुरुवार को 3,129 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 68.82% है. प्रदेश में कोरोना से मृत्य दर 1.43% तक पहुंच गई है, जो राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है. प्रदेश में अभीतक कुल 1,74,867 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.
प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देहरादून के अस्पतालों में बेड फुल हो गए हैं, जिसका नतीजा है कि उत्तराखंड में डेथ रेट भी बढ़ रहा है. कोरोना मरीज अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन मरीजों को अस्पतालों में बेड नहीं मिलने के कारण मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.
हालांकि, राज्य सरकार द्वारा बनाये पोर्टल में बेड की स्थिति को देखा जा सकता है, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इस पोर्टल में बेड की जो स्थिति दिखाई जा रही है, वह असल में नहीं है. लोग पोर्टल पर बेड की संख्या को देखते हुए अपने मरीज को अस्पताल में ले जाते हैं फिर भी उन्हें बेड नहीं मिल पाता है. जिससे लोगों को काफी दिक्क्तों का समाना करना पड़ रहा है.