ETV Bharat / state

कोरोना से जुड़ी हर UPDATE, प्रदेश में संक्रमितों और मौतों ने तोड़ा रिकॉर्ड

uttarakhand-corona-live-update
उत्तराखंड कोरोना लाइव अपडेट
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 6:47 AM IST

Updated : Apr 28, 2021, 7:25 PM IST

19:24 April 28

बुधवार को 6 हजार से ज्यादा कोविड केस, 108 मौतों ने तोड़ा रिकॉर्ड.

उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात रोज बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को जहां प्रदेश में पहली बार कोरोना के 6,054 नए मामले सामने आए तो वहीं मौत का आंकड़ा भी पहली बार 100 के पार यानी 108 तक पहुंच गया. दो साल में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.

6,054 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 45,383 एक्टिस केस हो गए हैं. वहीं बुधवार को 3,485 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में रिकवरी रेट घट कर 69.52% पर पहुंच गया. प्रदेश में कोरोना से मृत्य दर 1.43% तक पहुंच गई है. ये राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है. प्रदेश में अभीतक कुल 1,68,616 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.

19:22 April 28

आयुष हेल्प डेस्क स्थापित करने पर चर्चा.

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने बुधवार को विधानसभा में होम्योपैथिक तथा आर्युेवेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवाओं के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में लोगों को आयुष किट प्रदान करने के साथ ही आयुष हेल्प डेस्क स्थापित करने पर भी चर्चा की गई.

बैठक के दौरान मंत्री ने होम्योपैथिक तथा आर्युेवेदिक विभागों के अधिकारियों को प्रत्येक जनपद में लोगो की कोविड-19 से सम्बन्धित निःशुल्क सहायता देने, आयुष किट प्रदान करने तथा इससे सम्बन्धित लोगो की काउंसलिग करने एवं जरूरी जानकारी प्रदान करने के लिए संयुक्त रूप से आयुष हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिये. साथ ही कहा कि इसके लिए दोनों विभागों को कुल 5 करोड़ 85 लाख रुपये की धनराशि सरकार द्वारा तत्काल रिलीज की गई है.

19:18 April 28

एक करोड़ तक के कोविड संबंधी काम करा सकेंगे विधायक.

उत्तराखंड में बढ़ते कोविड संक्रमण के देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्यहित में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए विधायक निधि से 1 करोड़ रुपए तक के कोविड कार्यों को करवाने की स्वीकृति दे दी है. मुख्यमंत्री के निर्णय के बाद अब प्रदेश के सभी विधायक अपनी विधायक निधि से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में कोविड रोकथाम संबंधी जरूरी व्यवस्थाओं पर एक करोड़ रुपए तक खर्च कर सकते हैं. 

विधायक आईसीयू वार्ड, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटीलेटर जैसी जरूरतों को पूरा करने के लिए जिलाधिकारी और सीएमओ से विचार विमर्श करने के बाद जारी कर सकते हैं.

19:17 April 28

मसूरी शहर में बुधवार को 68 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव.

मसूरी शहर में बुधवार को 68 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. प्रशासन द्वारा शहर के बार्लोगंज में मैरीविल एस्टेट को अधिक संक्रमित लोगों के मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. बीती 26 व 27 अप्रैल को जिन्होंने कोरोना संक्रमण की आरटीपीसीआर जांच करवाई थी उनकी जांच रिपोर्ट बुधवार को आयी है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी कोरोना पॉजिटिव लोगों को मेडिकल किट देकर घरों में ही क्वारंटाइन किया है.

19:16 April 28

सुशीला तिवारी अस्पताल का मेडिकल स्टाफ भी कोरोना संक्रमण.

हल्द्वानी स्थित कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल सुशीला तिवारी का मेडिकल स्टाफ भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है. अस्पताल में कार्यरत 57 चिकित्सकों में संक्रमण की पुष्टि होने पर उनका उपचार किया जा रहा है. इनमें से मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे पीजी के 30 छात्र, 6 सिनियर कंसल्टेंट डॉक्टर, 8 नर्सिंग स्टाफ, 7 पैरामेडिकल स्टॉफ और 6 ऑफिस स्टॉफ संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें कइयों का अस्पताल में उपचार चल रहा है जबकि कई लोगों का आइसोलेट करवाकर उपचार किया जा रहा है.

17:54 April 28

डोईवाला, हरबर्टपुर, विकासनगर और मसूरी में भी अब कर्फ्यू.

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब डीएम देहरादून ने नगर पालिका परिषद डोईवाला, हरबर्टपुर, विकासनगर और मसूरी में 29 अप्रैल से कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है. देहरादून के इन इलाकों में 3 मई तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान दिन में 2 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी. जिलाधिकारी देहरादून डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव की ओर से जारी कोविड कर्फ्यू के तहत संशोधित आदेश जारी किया गया है.

जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश के तहत आगामी 3 मई तक अब नगर निगम देहरादून, ऋषिकेश, छावनी परिषद गढ़ी कैंट, क्लेमेनटाउन के अलावा नगर पालिका परिषद डोईवाला, हरबर्टपुर, विकासनगर और मसूरी में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. 

16:07 April 28

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना के चलते 11 लोगों की मौत.

आज श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना के चलते 11 लोगों की मौत हो गयी है जबकि ब्लॉक खिरसु में 66 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही 102 लोगों का इलाज श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. मेडिकल कॉलेज में सारे आईसीयू बेड भर चुके हैं. अब दूसरे प्रदेशों से भी लोग श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए आ रहे है, जिन्हें अस्पताल प्रशासन भर्ती कर रहा है.

मेडिकल कॉलेज में आज 38 लोग आईसीयू में भर्ती हैं, जिसमें से 14 लोग कोविड सस्पेक्टेड हैं जबकि 44 लोग ऑक्सीजन स्पॉट में हैं, जिसमें 20 लोग सस्पेक्टेड हैं. 

15:52 April 28

सुशीला तिवारी अस्पताल में आज 12 मौतें.

हल्द्वानी स्थित कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल में आज 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. मंगलवार को इस अस्पताल में 35 मरीजों की मौत हुई थी. वर्तमान में अस्पताल में 425 संक्रमित मरीज भर्ती हैं, जिसमें से 140 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. 

15:51 April 28

नैनीताल हाईकोर्ट के सख्त आदेश.

उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान की खंडपीठ ने सख्त रुख अपनाते हुए राज्य सरकार को आदेश दिए हैं कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे और गरीब तबके के लोगों के उपचार के लिए ई कार्ड जारी किए जाएं, ताकि प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में निशुल्क उपचार हो सके.  

कोर्ट में सुनवाई के दौरान राज्य सरकार को आदेश दिए हैं कि सभी अस्पतालों में बेड की स्थिति से कोर्ट को अवगत कराया जाए और जो ऑक्सीजन और दवाओं की कालाबाजारी हो रही है उसका जिला अधिकारी संज्ञान ले कर तत्काल कार्यवाही करें. जो एंबुलेंस संचालक ज्यादा पैसा ले रहे हैं उनकी एंबुलेंस जब्त की जाए. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को आदेश दिए हैं सभी जिलों में श्मशान घाटों की संख्या बढ़ाई जाए और उन्हें शव जलाने के लिए लकड़ी की व्यवस्था की जाए ताकि किसी को परेशानी न हो.

प्रदेश के सभी अस्पतालों को भी हाईकोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि जितने भी कोविड मरीजो की मौत हो रही है उनका कोविड नियमों के तहत अंतिम संस्कार करवाया जाए और प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट और 20 अप्रैल और आज हाई कोर्ट द्वारा जारी किए गए आदेश की रिपोर्ट 7 मई तक हाई कोर्ट में पेश किया जाए.

15:50 April 28

मसूरी शहर में दो स्थानों को चिन्हित किया गया.

मसूरी शहर में कोरोना टीकाकरण को लेकर उप जिला चिकित्सालय ने दो स्थानों को चिन्हित किया गया है. एक श्री सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज और दूसरा सेंट मैरी हॉस्पिटल कुलड़ी को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपजिला चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित लोगों का उपचार शुरू कर दिया गया है. मसूरी उप जिला चिकित्सालय को 25 बेड का कोविड सेंटर बनाया गया है. 

15:49 April 28

स्थानीय कारोबारी कर रहे ऑक्सीजन सप्लाई में मदद.

उत्तरकाशी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के चलते जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ गई है. जिलाधिकारी की पहल पर स्थानीय कारोबारी मटूड़ा एंड कम्पनी जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई को पूरा करने के लिए आगे आई है. कंपनी सभी कमर्शियल ऑक्सीजन सप्लाई बंद कर सारी सप्लाई जिला अस्पताल को दे रही है.

15:49 April 28

पिथौरागढ़ प्रशासन ने धमौड़ के पास ट्रांसफर किया कोरोना जांच केंद्र.

पिथौरागढ़ प्रशासन ने हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ मिलकर एनएच 9 धमौड़ के पास कोरोना जांच केंद्र खोला है. इस जांच केंद्र में बाहर से आने वाले सभी यात्रियों के सैंपल लिए जा रहे हैं. जिन लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं, उन्हें रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं. जिला मुख्यालय में ऐंचोली में बनाए गए जांच केंद्र को सैम्पलिंग बढ़ाए जाने के मकसद से अब धमौड़ के पास ट्रांसफर कर दिया गया है, ताकि आने वाले व्यक्तियों को सुविधा रहे.

15:48 April 28

कोरोना को लेकर प्रतीकात्मक ही रहेगा कुंभ.

हरिद्वार कुंभ का अंतिम शाही स्नान संपन्न होते ही संन्यासियों के 3 प्रमुख अखाड़ों- जूना, अग्नि और आह्वान ने बड़ा एलान किया है. अब आगामी 14 मई तक पड़ने वाले सभी त्योहारों पर यह अखाड़े प्रतीकात्मक रूप से हरकी पैड़ी पहुंचकर शाही स्नान करेंगे. यह तीनों अखाड़े 14 मई के बाद ही अपनी अपनी धर्मध्वजा उतारेंगे.

11:08 April 28

कोविड वैक्सीनेशन: 18-44 आयु वर्ग के लोगों का रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, सीएम तीरथ रावत ने दी जानकारी

  • वैक्सीन केवल कोविन या आरोग्यसेतु के माध्यम से स्व पंजीकरण एवं अग्रिम अपॉइंटमेंट के बाद दी जाएगी। उत्तराखण्ड में इस निःशुल्क टीकाकरण अभियान का 50 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। पंजीकरण के लिए https://t.co/gYHYBEAQei पर लॉग इन करें।

    — Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आज से 18-44 आयु वर्ग के लोगों को नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण देने को लेकर पंजीकरण शुरू हो रहा है. जिसकी जानकारी सीएम त्रिवेंद्र रावत ने ट्वीट कर दी है. सीएम ने ट्वीट किया कि कोविड-19 पर जीत के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का दायरा बढ़ाते हुए एक मई से 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरु हो जाएगा, जिसके लिए आज शाम चार बजे से नि़:शुल्क पंजीकरण शुरू हो रहा है. 

वैक्सीन केवल कोविन या आरोग्यसेतु के माध्यम से स्व पंजीकरण एवं अग्रिम अपॉइंटमेंट के बाद दी जाएगी. उत्तराखंड में इस निःशुल्क टीकाकरण अभियान से 50 लाख लोगों को लाभ मिलेगा. पंजीकरण के लिए http://selfregistration.cowin.gov.in पर लॉग इन करें.

09:40 April 28

उत्तराखंड में भी 7 प्रेशर स्विंग एडसोपर्शन (पीएसए) चिकित्सा ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना होगी.

पीएम मोदी के आपात स्थिति नागरिक सहायता और पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट से उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में 154.19 मीट्रिक टन क्षमता वाले 162 ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 201.58 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं. उत्तराखंड में भी 7 प्रेशर स्विंग एडसोपर्शन (पीएसए) चिकित्सा ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना होगी. सांसद अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री की ओर से उत्तराखंड में दिए गए इन 7 संयंत्रों के लिए आभार जताया है.

06:47 April 28

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी न हो, इसके लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है: सीएम तीरथ रावत

उत्तराखंड में बढ़ती कोरोना की रफ्तार को लेकर राज्य सरकार लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. सीएम तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर जानकारी दी कि शनिवार को उत्तराखंड में 3500 रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति हुई थी और अगले 24 घंटों में उत्तराखंड को 2000 रेमडेसिविर इंजेक्शन की और आपूर्ति हो जाएगी. बीते 72 घंटों में उत्तराखंड में लगभग 11 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति हो गई है.  

प्रदेश को मंगलवार 7500 रेमडेसिविर इंजेक्शन प्राप्त हो गए हैं. राज्य सरकार द्वारा स्टेट प्लेन को अहमदाबाद भेजा गया था. यह विशेष विमान रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप लेकर देर रात उत्तराखंड पहुंची. कोरोना संक्रमण से जूझ रहे किसी भी प्रदेशवासी को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी न हो, इसके लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. 

06:24 April 28

18-44 आयु वर्ग के लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहा है. जिसको लेकर सीएम तीरथ रावत ने ट्वीट कर जानकारी दी.

  • शनिवार को उत्तराखंड में 3500 रेमडिसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति हुई थी और अगले 24 घंटों में उत्तराखंड को 2000 रेमडिसिविर इंजेक्शन की और आपूर्ति हो जाएगी।बीते 72 घंटों में उत्तराखंड में लगभग 11 हजार रेमडिसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति हो गई है।

    — Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) April 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देहरादून: देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को प्रदेश में 5703 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 43,032 पहुंच गया है. वहीं, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 96 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 1471 मरीज रिकवर हुए हैं. सबसे अधिक 51 मौत देहरादून जिले में हुई हैं.

उत्तराखंड में अबतक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,62,562 पहुंच चुका है. जबकि प्रदेश में अबतक 2,309 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा 2,218 केस मिले हैं, जबकि हरिद्वार में 1024 पॉजिटिव मिले हैं.

19:24 April 28

बुधवार को 6 हजार से ज्यादा कोविड केस, 108 मौतों ने तोड़ा रिकॉर्ड.

उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात रोज बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को जहां प्रदेश में पहली बार कोरोना के 6,054 नए मामले सामने आए तो वहीं मौत का आंकड़ा भी पहली बार 100 के पार यानी 108 तक पहुंच गया. दो साल में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.

6,054 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 45,383 एक्टिस केस हो गए हैं. वहीं बुधवार को 3,485 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में रिकवरी रेट घट कर 69.52% पर पहुंच गया. प्रदेश में कोरोना से मृत्य दर 1.43% तक पहुंच गई है. ये राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है. प्रदेश में अभीतक कुल 1,68,616 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.

19:22 April 28

आयुष हेल्प डेस्क स्थापित करने पर चर्चा.

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने बुधवार को विधानसभा में होम्योपैथिक तथा आर्युेवेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवाओं के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में लोगों को आयुष किट प्रदान करने के साथ ही आयुष हेल्प डेस्क स्थापित करने पर भी चर्चा की गई.

बैठक के दौरान मंत्री ने होम्योपैथिक तथा आर्युेवेदिक विभागों के अधिकारियों को प्रत्येक जनपद में लोगो की कोविड-19 से सम्बन्धित निःशुल्क सहायता देने, आयुष किट प्रदान करने तथा इससे सम्बन्धित लोगो की काउंसलिग करने एवं जरूरी जानकारी प्रदान करने के लिए संयुक्त रूप से आयुष हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिये. साथ ही कहा कि इसके लिए दोनों विभागों को कुल 5 करोड़ 85 लाख रुपये की धनराशि सरकार द्वारा तत्काल रिलीज की गई है.

19:18 April 28

एक करोड़ तक के कोविड संबंधी काम करा सकेंगे विधायक.

उत्तराखंड में बढ़ते कोविड संक्रमण के देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्यहित में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए विधायक निधि से 1 करोड़ रुपए तक के कोविड कार्यों को करवाने की स्वीकृति दे दी है. मुख्यमंत्री के निर्णय के बाद अब प्रदेश के सभी विधायक अपनी विधायक निधि से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में कोविड रोकथाम संबंधी जरूरी व्यवस्थाओं पर एक करोड़ रुपए तक खर्च कर सकते हैं. 

विधायक आईसीयू वार्ड, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटीलेटर जैसी जरूरतों को पूरा करने के लिए जिलाधिकारी और सीएमओ से विचार विमर्श करने के बाद जारी कर सकते हैं.

19:17 April 28

मसूरी शहर में बुधवार को 68 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव.

मसूरी शहर में बुधवार को 68 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. प्रशासन द्वारा शहर के बार्लोगंज में मैरीविल एस्टेट को अधिक संक्रमित लोगों के मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. बीती 26 व 27 अप्रैल को जिन्होंने कोरोना संक्रमण की आरटीपीसीआर जांच करवाई थी उनकी जांच रिपोर्ट बुधवार को आयी है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी कोरोना पॉजिटिव लोगों को मेडिकल किट देकर घरों में ही क्वारंटाइन किया है.

19:16 April 28

सुशीला तिवारी अस्पताल का मेडिकल स्टाफ भी कोरोना संक्रमण.

हल्द्वानी स्थित कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल सुशीला तिवारी का मेडिकल स्टाफ भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है. अस्पताल में कार्यरत 57 चिकित्सकों में संक्रमण की पुष्टि होने पर उनका उपचार किया जा रहा है. इनमें से मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे पीजी के 30 छात्र, 6 सिनियर कंसल्टेंट डॉक्टर, 8 नर्सिंग स्टाफ, 7 पैरामेडिकल स्टॉफ और 6 ऑफिस स्टॉफ संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें कइयों का अस्पताल में उपचार चल रहा है जबकि कई लोगों का आइसोलेट करवाकर उपचार किया जा रहा है.

17:54 April 28

डोईवाला, हरबर्टपुर, विकासनगर और मसूरी में भी अब कर्फ्यू.

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब डीएम देहरादून ने नगर पालिका परिषद डोईवाला, हरबर्टपुर, विकासनगर और मसूरी में 29 अप्रैल से कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है. देहरादून के इन इलाकों में 3 मई तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान दिन में 2 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी. जिलाधिकारी देहरादून डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव की ओर से जारी कोविड कर्फ्यू के तहत संशोधित आदेश जारी किया गया है.

जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश के तहत आगामी 3 मई तक अब नगर निगम देहरादून, ऋषिकेश, छावनी परिषद गढ़ी कैंट, क्लेमेनटाउन के अलावा नगर पालिका परिषद डोईवाला, हरबर्टपुर, विकासनगर और मसूरी में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. 

16:07 April 28

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना के चलते 11 लोगों की मौत.

आज श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना के चलते 11 लोगों की मौत हो गयी है जबकि ब्लॉक खिरसु में 66 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही 102 लोगों का इलाज श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. मेडिकल कॉलेज में सारे आईसीयू बेड भर चुके हैं. अब दूसरे प्रदेशों से भी लोग श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए आ रहे है, जिन्हें अस्पताल प्रशासन भर्ती कर रहा है.

मेडिकल कॉलेज में आज 38 लोग आईसीयू में भर्ती हैं, जिसमें से 14 लोग कोविड सस्पेक्टेड हैं जबकि 44 लोग ऑक्सीजन स्पॉट में हैं, जिसमें 20 लोग सस्पेक्टेड हैं. 

15:52 April 28

सुशीला तिवारी अस्पताल में आज 12 मौतें.

हल्द्वानी स्थित कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल में आज 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. मंगलवार को इस अस्पताल में 35 मरीजों की मौत हुई थी. वर्तमान में अस्पताल में 425 संक्रमित मरीज भर्ती हैं, जिसमें से 140 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. 

15:51 April 28

नैनीताल हाईकोर्ट के सख्त आदेश.

उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान की खंडपीठ ने सख्त रुख अपनाते हुए राज्य सरकार को आदेश दिए हैं कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे और गरीब तबके के लोगों के उपचार के लिए ई कार्ड जारी किए जाएं, ताकि प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में निशुल्क उपचार हो सके.  

कोर्ट में सुनवाई के दौरान राज्य सरकार को आदेश दिए हैं कि सभी अस्पतालों में बेड की स्थिति से कोर्ट को अवगत कराया जाए और जो ऑक्सीजन और दवाओं की कालाबाजारी हो रही है उसका जिला अधिकारी संज्ञान ले कर तत्काल कार्यवाही करें. जो एंबुलेंस संचालक ज्यादा पैसा ले रहे हैं उनकी एंबुलेंस जब्त की जाए. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को आदेश दिए हैं सभी जिलों में श्मशान घाटों की संख्या बढ़ाई जाए और उन्हें शव जलाने के लिए लकड़ी की व्यवस्था की जाए ताकि किसी को परेशानी न हो.

प्रदेश के सभी अस्पतालों को भी हाईकोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि जितने भी कोविड मरीजो की मौत हो रही है उनका कोविड नियमों के तहत अंतिम संस्कार करवाया जाए और प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट और 20 अप्रैल और आज हाई कोर्ट द्वारा जारी किए गए आदेश की रिपोर्ट 7 मई तक हाई कोर्ट में पेश किया जाए.

15:50 April 28

मसूरी शहर में दो स्थानों को चिन्हित किया गया.

मसूरी शहर में कोरोना टीकाकरण को लेकर उप जिला चिकित्सालय ने दो स्थानों को चिन्हित किया गया है. एक श्री सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज और दूसरा सेंट मैरी हॉस्पिटल कुलड़ी को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपजिला चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित लोगों का उपचार शुरू कर दिया गया है. मसूरी उप जिला चिकित्सालय को 25 बेड का कोविड सेंटर बनाया गया है. 

15:49 April 28

स्थानीय कारोबारी कर रहे ऑक्सीजन सप्लाई में मदद.

उत्तरकाशी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के चलते जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ गई है. जिलाधिकारी की पहल पर स्थानीय कारोबारी मटूड़ा एंड कम्पनी जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई को पूरा करने के लिए आगे आई है. कंपनी सभी कमर्शियल ऑक्सीजन सप्लाई बंद कर सारी सप्लाई जिला अस्पताल को दे रही है.

15:49 April 28

पिथौरागढ़ प्रशासन ने धमौड़ के पास ट्रांसफर किया कोरोना जांच केंद्र.

पिथौरागढ़ प्रशासन ने हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ मिलकर एनएच 9 धमौड़ के पास कोरोना जांच केंद्र खोला है. इस जांच केंद्र में बाहर से आने वाले सभी यात्रियों के सैंपल लिए जा रहे हैं. जिन लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं, उन्हें रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं. जिला मुख्यालय में ऐंचोली में बनाए गए जांच केंद्र को सैम्पलिंग बढ़ाए जाने के मकसद से अब धमौड़ के पास ट्रांसफर कर दिया गया है, ताकि आने वाले व्यक्तियों को सुविधा रहे.

15:48 April 28

कोरोना को लेकर प्रतीकात्मक ही रहेगा कुंभ.

हरिद्वार कुंभ का अंतिम शाही स्नान संपन्न होते ही संन्यासियों के 3 प्रमुख अखाड़ों- जूना, अग्नि और आह्वान ने बड़ा एलान किया है. अब आगामी 14 मई तक पड़ने वाले सभी त्योहारों पर यह अखाड़े प्रतीकात्मक रूप से हरकी पैड़ी पहुंचकर शाही स्नान करेंगे. यह तीनों अखाड़े 14 मई के बाद ही अपनी अपनी धर्मध्वजा उतारेंगे.

11:08 April 28

कोविड वैक्सीनेशन: 18-44 आयु वर्ग के लोगों का रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, सीएम तीरथ रावत ने दी जानकारी

  • वैक्सीन केवल कोविन या आरोग्यसेतु के माध्यम से स्व पंजीकरण एवं अग्रिम अपॉइंटमेंट के बाद दी जाएगी। उत्तराखण्ड में इस निःशुल्क टीकाकरण अभियान का 50 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। पंजीकरण के लिए https://t.co/gYHYBEAQei पर लॉग इन करें।

    — Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आज से 18-44 आयु वर्ग के लोगों को नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण देने को लेकर पंजीकरण शुरू हो रहा है. जिसकी जानकारी सीएम त्रिवेंद्र रावत ने ट्वीट कर दी है. सीएम ने ट्वीट किया कि कोविड-19 पर जीत के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का दायरा बढ़ाते हुए एक मई से 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरु हो जाएगा, जिसके लिए आज शाम चार बजे से नि़:शुल्क पंजीकरण शुरू हो रहा है. 

वैक्सीन केवल कोविन या आरोग्यसेतु के माध्यम से स्व पंजीकरण एवं अग्रिम अपॉइंटमेंट के बाद दी जाएगी. उत्तराखंड में इस निःशुल्क टीकाकरण अभियान से 50 लाख लोगों को लाभ मिलेगा. पंजीकरण के लिए http://selfregistration.cowin.gov.in पर लॉग इन करें.

09:40 April 28

उत्तराखंड में भी 7 प्रेशर स्विंग एडसोपर्शन (पीएसए) चिकित्सा ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना होगी.

पीएम मोदी के आपात स्थिति नागरिक सहायता और पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट से उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में 154.19 मीट्रिक टन क्षमता वाले 162 ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 201.58 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं. उत्तराखंड में भी 7 प्रेशर स्विंग एडसोपर्शन (पीएसए) चिकित्सा ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना होगी. सांसद अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री की ओर से उत्तराखंड में दिए गए इन 7 संयंत्रों के लिए आभार जताया है.

06:47 April 28

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी न हो, इसके लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है: सीएम तीरथ रावत

उत्तराखंड में बढ़ती कोरोना की रफ्तार को लेकर राज्य सरकार लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. सीएम तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर जानकारी दी कि शनिवार को उत्तराखंड में 3500 रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति हुई थी और अगले 24 घंटों में उत्तराखंड को 2000 रेमडेसिविर इंजेक्शन की और आपूर्ति हो जाएगी. बीते 72 घंटों में उत्तराखंड में लगभग 11 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति हो गई है.  

प्रदेश को मंगलवार 7500 रेमडेसिविर इंजेक्शन प्राप्त हो गए हैं. राज्य सरकार द्वारा स्टेट प्लेन को अहमदाबाद भेजा गया था. यह विशेष विमान रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप लेकर देर रात उत्तराखंड पहुंची. कोरोना संक्रमण से जूझ रहे किसी भी प्रदेशवासी को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी न हो, इसके लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. 

06:24 April 28

18-44 आयु वर्ग के लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहा है. जिसको लेकर सीएम तीरथ रावत ने ट्वीट कर जानकारी दी.

  • शनिवार को उत्तराखंड में 3500 रेमडिसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति हुई थी और अगले 24 घंटों में उत्तराखंड को 2000 रेमडिसिविर इंजेक्शन की और आपूर्ति हो जाएगी।बीते 72 घंटों में उत्तराखंड में लगभग 11 हजार रेमडिसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति हो गई है।

    — Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) April 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देहरादून: देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को प्रदेश में 5703 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 43,032 पहुंच गया है. वहीं, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 96 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 1471 मरीज रिकवर हुए हैं. सबसे अधिक 51 मौत देहरादून जिले में हुई हैं.

उत्तराखंड में अबतक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,62,562 पहुंच चुका है. जबकि प्रदेश में अबतक 2,309 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा 2,218 केस मिले हैं, जबकि हरिद्वार में 1024 पॉजिटिव मिले हैं.

Last Updated : Apr 28, 2021, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.