ETV Bharat / state

उत्तराखंड सहकारी समिति ने किया 'एकमुश्त समाधान' योजना का शुभारंग, किसानों का 49.22 करोड़ का लोन माफ - मृत किसानों का ऋण ब्याज माफ

उत्तराखंड सहकारी समिति ने मृत किसानों का 49.22 करोड़ का ब्याज ऋण माफ कर दिया है. उत्तराखंड में ऐसे 31 हजार से ज्यादा मृत किसान हैं. यह ऋण माफ 'एकमुश्त समाधान' योजना के तहत किए गए हैं.

uttarakhand cooperative society
त्तराखंड सहकारी समिति
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 6:36 PM IST

उत्तराखंड सहकारी समिति ने किया 'एकमुश्त समाधान' योजना का शुभारंग.

देहरादून: उत्तराखंड सहकारी समिति ने मृत किसानों के लोन का ब्याज माफ करने का निर्णय लिया है. इसके तहत सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने शनिवार को 'एमपैक्स, एकमुश्त समाधान' योजना (MPACS OTS) का शुभारंभ किया. योजना के तहत प्रदेश भर में 30 सितंबर तक ब्याज माफ अभियान चलाया जाएगा, ताकि मृत किसानों के परिजन कृषि लोन का मूलधन जमाकर लोन से मुक्ति पा सकें. सहकारी समिति से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में कुल 31 हजार 221 मृत किसान बकायेदार हैं, जिनपर ब्याज सहित 123 करोड़ 40 लाख रुपए बकाया है.

दरअसल, आजादी के बाद से उत्तराखंड के जिन किसानों ने कृषि लोन लिया था और लोन चुकाने से पहले ही उनका निधन हो गया, उनकी जानकारी समिति के पास मौजूद है. सरकार का कहना है कि ऐसे मृत किसानों के परिजन समिति के योजनाओं के तहत अन्य लोन नहीं ले पा रहे हैं. ऐसे में समिति ने मृत किसानों के परिजनों को बड़ी राहत देने का फैसला लिया है.

समिति ने 'बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति, एकमुश्त समाधान' योजना (MPACS OTS) की शुरुआत की है. 8 जुलाई से शुरू अभियान 30 सितंबर तक जारी रहेगी. इस अभियान के तहत मृत किसानों का 49 करोड़ 22 लाख 67 हजार रुपए का ब्याज माफ किया जाएगा. कुल 31 हजार 221 मृत किसान बकायेदारों ने 74 करोड़ 18 लाख 28 हजार रुपए का लोन लिया है.
ये भी पढ़ेंः यहां ₹200 नहीं केवल ₹50 में ले जाइए टमाटर, उत्तराखंड में इस मंडी में आम आदमी को राहत

दरअसल, राज्य सरकार की ओर से इस व्यय भार को वहन ना करने पर समिति और जिला सहकारी बैंक ने व्यय भार वहन करने का निर्णय लिया है. इसके तहत इस व्यय भार में से 60 फीसदी समिति और 40 फीसदी जिला सहकारी बैंक वहन करेगी. वहीं, सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि करीब 65 फीसदी मृत किसानों के परिजनों ने इस योजना पर सहमति जताई है. उत्तराखंड सरकार के इस निर्णय को अन्य राज्य भी अपने राज्य में लागू करना चाहते हैं, जिसके चलते इस निर्णय की कॉपी सभी राज्यों को भी भेजी जाएगी.

उत्तराखंड सहकारी समिति ने किया 'एकमुश्त समाधान' योजना का शुभारंग.

देहरादून: उत्तराखंड सहकारी समिति ने मृत किसानों के लोन का ब्याज माफ करने का निर्णय लिया है. इसके तहत सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने शनिवार को 'एमपैक्स, एकमुश्त समाधान' योजना (MPACS OTS) का शुभारंभ किया. योजना के तहत प्रदेश भर में 30 सितंबर तक ब्याज माफ अभियान चलाया जाएगा, ताकि मृत किसानों के परिजन कृषि लोन का मूलधन जमाकर लोन से मुक्ति पा सकें. सहकारी समिति से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में कुल 31 हजार 221 मृत किसान बकायेदार हैं, जिनपर ब्याज सहित 123 करोड़ 40 लाख रुपए बकाया है.

दरअसल, आजादी के बाद से उत्तराखंड के जिन किसानों ने कृषि लोन लिया था और लोन चुकाने से पहले ही उनका निधन हो गया, उनकी जानकारी समिति के पास मौजूद है. सरकार का कहना है कि ऐसे मृत किसानों के परिजन समिति के योजनाओं के तहत अन्य लोन नहीं ले पा रहे हैं. ऐसे में समिति ने मृत किसानों के परिजनों को बड़ी राहत देने का फैसला लिया है.

समिति ने 'बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति, एकमुश्त समाधान' योजना (MPACS OTS) की शुरुआत की है. 8 जुलाई से शुरू अभियान 30 सितंबर तक जारी रहेगी. इस अभियान के तहत मृत किसानों का 49 करोड़ 22 लाख 67 हजार रुपए का ब्याज माफ किया जाएगा. कुल 31 हजार 221 मृत किसान बकायेदारों ने 74 करोड़ 18 लाख 28 हजार रुपए का लोन लिया है.
ये भी पढ़ेंः यहां ₹200 नहीं केवल ₹50 में ले जाइए टमाटर, उत्तराखंड में इस मंडी में आम आदमी को राहत

दरअसल, राज्य सरकार की ओर से इस व्यय भार को वहन ना करने पर समिति और जिला सहकारी बैंक ने व्यय भार वहन करने का निर्णय लिया है. इसके तहत इस व्यय भार में से 60 फीसदी समिति और 40 फीसदी जिला सहकारी बैंक वहन करेगी. वहीं, सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि करीब 65 फीसदी मृत किसानों के परिजनों ने इस योजना पर सहमति जताई है. उत्तराखंड सरकार के इस निर्णय को अन्य राज्य भी अपने राज्य में लागू करना चाहते हैं, जिसके चलते इस निर्णय की कॉपी सभी राज्यों को भी भेजी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.