ETV Bharat / state

'आज की चिट्ठी' का जवाब लेगी उत्तराखंड कांग्रेस, सीएम और पीएम को भेजे जाएंगे लेटर - Uttarakhand Congress

कांग्रेस कल डीएम और एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री और पीएम मोदी को पत्र भेजेने जा रही है. इसमें कुल 37 पत्रों का पीडीएप भेजा जाएगा. ये सभी पत्र 'आज की चिट्ठी' कार्यक्रम के तहत भेजे गये थे, मगर इनमें से किसी का भी जवाब नहीं आया.

Etv Bharat
'आज की चिट्ठी' का जवाब लेगी उत्तराखंड कांग्रेस
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 6:22 PM IST

Updated : Apr 30, 2023, 7:09 PM IST

'आज की चिट्ठी' का जवाब लेगी उत्तराखंड कांग्रे

देहरादून: सोमवार को कांग्रेस जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को पत्र भेजने जा रही है.कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी के अनुसार उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने 8 अप्रैल को आज की चिट्ठी कार्यक्रम की शुरुआत की थी. जिसमें पहली चिट्ठी प्रधानमंत्री को लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए तत्पर रहने, देश की एकता और अखंडता, सामाजिक और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए जाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के शपथ पत्र के रूप में लिखी गई थी.

उन्होंने बताया कांग्रेस ने कुल 37 पत्र लिखे हैं. इनमें से 26 पत्र प्रधानमंत्री मोदी और 11 पत्र मुख्यमंत्री को लिखे गए हैं. इनमें से किसी भी पत्र का अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. गोगी ने कहा कल महानगर कांग्रेस जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी के माध्यम से सभी पत्र संलग्न करके प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजने जा रही है.

पढ़ें- समलैंगिक विवाह के खिलाफ साधु-संत समाज, 10 मई को राष्ट्रपति और पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

गौरतलब है कि 8 अप्रैल से शुरू हुई कांग्रेस पार्टी की आज की चिट्ठी कार्यक्रम के तहत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने 11 पत्र मुख्यमंत्री को लिखे. जिनमें उत्तराखंड क्रिकेट की महिला खिलाड़ियों की शिकायत की सीबीआई से जांच कराने, लोक सेवा आयोग से विभागीय परीक्षा में सीधी भर्ती के समान आरक्षण समाप्त करने के खिलाफ, राजस्थान सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड में स्वास्थ्य का अधिकार कानून लाने जैसे विषय उठाए गए थे. वही, प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में सेना और सैनिक बलों में रिक्त पदों को शीघ्र भरने, अंकिता हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने जैसे 26 पत्र लिखे गए थे.

'आज की चिट्ठी' का जवाब लेगी उत्तराखंड कांग्रे

देहरादून: सोमवार को कांग्रेस जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को पत्र भेजने जा रही है.कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी के अनुसार उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने 8 अप्रैल को आज की चिट्ठी कार्यक्रम की शुरुआत की थी. जिसमें पहली चिट्ठी प्रधानमंत्री को लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए तत्पर रहने, देश की एकता और अखंडता, सामाजिक और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए जाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के शपथ पत्र के रूप में लिखी गई थी.

उन्होंने बताया कांग्रेस ने कुल 37 पत्र लिखे हैं. इनमें से 26 पत्र प्रधानमंत्री मोदी और 11 पत्र मुख्यमंत्री को लिखे गए हैं. इनमें से किसी भी पत्र का अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. गोगी ने कहा कल महानगर कांग्रेस जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी के माध्यम से सभी पत्र संलग्न करके प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजने जा रही है.

पढ़ें- समलैंगिक विवाह के खिलाफ साधु-संत समाज, 10 मई को राष्ट्रपति और पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

गौरतलब है कि 8 अप्रैल से शुरू हुई कांग्रेस पार्टी की आज की चिट्ठी कार्यक्रम के तहत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने 11 पत्र मुख्यमंत्री को लिखे. जिनमें उत्तराखंड क्रिकेट की महिला खिलाड़ियों की शिकायत की सीबीआई से जांच कराने, लोक सेवा आयोग से विभागीय परीक्षा में सीधी भर्ती के समान आरक्षण समाप्त करने के खिलाफ, राजस्थान सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड में स्वास्थ्य का अधिकार कानून लाने जैसे विषय उठाए गए थे. वही, प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में सेना और सैनिक बलों में रिक्त पदों को शीघ्र भरने, अंकिता हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने जैसे 26 पत्र लिखे गए थे.

Last Updated : Apr 30, 2023, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.