ETV Bharat / state

बेरोजगारी पर कांग्रेस का हल्ला बोल, दिया नारा- 'रोजगार दो, वरना गद्दी छोड़ दो' - उत्तराखंड में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे को नया हथियार बनाया है. इसीलिए कांग्रेस शनिवार को सड़क पर उतरकर बेरोजगारों के समर्थन में सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी.

uttarakhand-congress
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन.
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 5:19 PM IST

देहरादून: बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस ने लगातार सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया हुआ है. आज शाम को जहां पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत थाली-शंख, घंटी और कनस्तर बचवाकर बेरोजगारी के खिलाफ बिगुल फूकेंगे. वहीं, शनिवार को बेरोजगारों के समर्थन में कांग्रेस प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी.

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने निर्देश पर पार्टी के कार्यकर्ता शनिवार को प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार पर युवाओं की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए अब तक की गई भर्तियों पर श्वेत पत्र जारी करने की भी मांग की है.

पढ़ें- 2022 विस चुनाव: बीजेपी-कांग्रेस के नाराज खेमे पर 'आप' डालेगी डोरे!

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार को सरकारी विभागों, निगमों और सचिवालय में रिक्त पड़े पदों के साथ पिछले तीन सालों में नियुक्तियों के लिए जारी विज्ञप्ति, वह उन पर हुई नियुक्तियों को लेकर एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने घोषणा की थी कि प्रदेश में खाली पड़े पदों पर बेरोजगार नौजवानों की नियुक्तियां की जाएगी. बीजेपी को सत्ता में आए साढ़े तीन साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन अभी तक वे पद खाली पड़े हैं.

बता दें कि बेरोजगारी के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर 12 सितंबर को सभी कांग्रेसी जिले से लेकर ब्लॉक स्तर तक रोजगार दो, वरना गद्दी छोड़ दो नारे के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे.

देहरादून: बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस ने लगातार सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया हुआ है. आज शाम को जहां पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत थाली-शंख, घंटी और कनस्तर बचवाकर बेरोजगारी के खिलाफ बिगुल फूकेंगे. वहीं, शनिवार को बेरोजगारों के समर्थन में कांग्रेस प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी.

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने निर्देश पर पार्टी के कार्यकर्ता शनिवार को प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार पर युवाओं की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए अब तक की गई भर्तियों पर श्वेत पत्र जारी करने की भी मांग की है.

पढ़ें- 2022 विस चुनाव: बीजेपी-कांग्रेस के नाराज खेमे पर 'आप' डालेगी डोरे!

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार को सरकारी विभागों, निगमों और सचिवालय में रिक्त पड़े पदों के साथ पिछले तीन सालों में नियुक्तियों के लिए जारी विज्ञप्ति, वह उन पर हुई नियुक्तियों को लेकर एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने घोषणा की थी कि प्रदेश में खाली पड़े पदों पर बेरोजगार नौजवानों की नियुक्तियां की जाएगी. बीजेपी को सत्ता में आए साढ़े तीन साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन अभी तक वे पद खाली पड़े हैं.

बता दें कि बेरोजगारी के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर 12 सितंबर को सभी कांग्रेसी जिले से लेकर ब्लॉक स्तर तक रोजगार दो, वरना गद्दी छोड़ दो नारे के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.