ETV Bharat / state

चुनाव में करारी हार के बाद गणेश गोदियाल पर बड़ा एक्शन, सोनिया गांधी के कहने पर दिया इस्तीफा - Uttarakhand election 2022 Hindi Latest News

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से इस्तीफा देने को कहा, जिसके बाद गणेश गोदियाल ने पीसीसी चीफ के पद से इस्तीफा दे दिया है.

Ganesh Godiyal resigne
गणेश गोदियाल का इस्तीफा.
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 7:18 PM IST

Updated : Mar 15, 2022, 7:42 PM IST

देहरादून: इस वक्त कांग्रेस से बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से इस्तीफा देने को कहा, जिसके बाद गणेश गोदियाल ने पीसीसी चीफ के पद से इस्तीफा दे दिया है. उत्तराखंड में गणेश गोदियाल के पास प्रदेश कांग्रेस की कमान थी.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के पीसीसी अध्यक्षों से कहा है कि वे पीसीसी के पुनर्गठन के लिए अपना इस्तीफा दे दें. जिसके बाद उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने इस्तीफा दे दिया है.

Ganesh Godiyal resigne
गणेश गोदियाल का इस्तीफा.

वहीं, इससे पहले 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष की कमान संभाल रहे हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने हार की जिम्मेदारी ली थी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा था कि, ये महत्वपूर्ण नहीं है कि पार्टी के हार की जिम्मेदारी कौन ले रहा है और कौन नहीं ले रहा है.

  • Congress President, Smt. Sonia Gandhi has asked the PCC Presidents of Uttar Pradesh, Uttarakhand, Punjab, Goa & Manipur to put in their resignations in order to facilitate reorganisation of PCC’s.

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते वो इसकी जिम्मेदारी लेते हैं. गोदियाल ने इसके बाद पार्टी हाईकमान से इस्तीफा देने को लेकर पूछा था लेकिन तब हाईकमान की तरफ से उन्हें कोई ऐसा आदेश नहीं मिला था. अब पार्टी अध्यक्ष की ओर से कहे जाने के बाद गोदियाल से अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
पढ़ें: हरीश धामी बोले- बहुत हो गया अब, कांग्रेस हाईकमान मुझे बनाएं नेता प्रतिपक्ष

रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट जारी करते हुए इस संबंध में जानकारी शेयर की है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में कहा था कि ‘हम पार्टी के हित में किसी भी त्याग के लिए तैयार हैं. इसके बाद सीडब्ल्यूसी में शामिल नेताओं ने उनके नेतृत्व में भरोसा जताते हुए उनसे आग्रह किया कि संगठनात्मक चुनाव संपन्न होने तक वह पद पर बनी रहें.

सीडब्ल्यूसी में शामिल नेताओं ने सोनिया गांधी से यह भी कहा था कि वह कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए जरूरी बदलाव करें और सुधारात्मक कदम उठाएं. सोनिया गांधी की अध्यक्षता में करीब साढ़े चार घंटे तक हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में यह फैसला भी किया गया था कि संसद का बजट सत्र संपन्न होने के तत्काल बाद एक ‘चिंतन शिविर’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी.

उत्तराखंड में बीजेपी का मत प्रतिशत सबसे अधिक रहा. इस चुनाव में उसे 44.33 प्रतिशत वोट हासिल हुए, जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही. कांग्रेस को 37.91 प्रतिशत वोट मिले. अगर सीटों की बात करें, तो उत्तराखंड में विधानसभा की 70 सीटें हैं. इसमें बीजेपी को 47 पर जीत हासिल हुई है, जबकि कांग्रेस को मात्र 19 सीटों पर जीत मिली है. अन्य पार्टियों को भी चार सीटों पर जीत हासिल हुई है.

देहरादून: इस वक्त कांग्रेस से बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से इस्तीफा देने को कहा, जिसके बाद गणेश गोदियाल ने पीसीसी चीफ के पद से इस्तीफा दे दिया है. उत्तराखंड में गणेश गोदियाल के पास प्रदेश कांग्रेस की कमान थी.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के पीसीसी अध्यक्षों से कहा है कि वे पीसीसी के पुनर्गठन के लिए अपना इस्तीफा दे दें. जिसके बाद उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने इस्तीफा दे दिया है.

Ganesh Godiyal resigne
गणेश गोदियाल का इस्तीफा.

वहीं, इससे पहले 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष की कमान संभाल रहे हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने हार की जिम्मेदारी ली थी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा था कि, ये महत्वपूर्ण नहीं है कि पार्टी के हार की जिम्मेदारी कौन ले रहा है और कौन नहीं ले रहा है.

  • Congress President, Smt. Sonia Gandhi has asked the PCC Presidents of Uttar Pradesh, Uttarakhand, Punjab, Goa & Manipur to put in their resignations in order to facilitate reorganisation of PCC’s.

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते वो इसकी जिम्मेदारी लेते हैं. गोदियाल ने इसके बाद पार्टी हाईकमान से इस्तीफा देने को लेकर पूछा था लेकिन तब हाईकमान की तरफ से उन्हें कोई ऐसा आदेश नहीं मिला था. अब पार्टी अध्यक्ष की ओर से कहे जाने के बाद गोदियाल से अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
पढ़ें: हरीश धामी बोले- बहुत हो गया अब, कांग्रेस हाईकमान मुझे बनाएं नेता प्रतिपक्ष

रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट जारी करते हुए इस संबंध में जानकारी शेयर की है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में कहा था कि ‘हम पार्टी के हित में किसी भी त्याग के लिए तैयार हैं. इसके बाद सीडब्ल्यूसी में शामिल नेताओं ने उनके नेतृत्व में भरोसा जताते हुए उनसे आग्रह किया कि संगठनात्मक चुनाव संपन्न होने तक वह पद पर बनी रहें.

सीडब्ल्यूसी में शामिल नेताओं ने सोनिया गांधी से यह भी कहा था कि वह कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए जरूरी बदलाव करें और सुधारात्मक कदम उठाएं. सोनिया गांधी की अध्यक्षता में करीब साढ़े चार घंटे तक हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में यह फैसला भी किया गया था कि संसद का बजट सत्र संपन्न होने के तत्काल बाद एक ‘चिंतन शिविर’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी.

उत्तराखंड में बीजेपी का मत प्रतिशत सबसे अधिक रहा. इस चुनाव में उसे 44.33 प्रतिशत वोट हासिल हुए, जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही. कांग्रेस को 37.91 प्रतिशत वोट मिले. अगर सीटों की बात करें, तो उत्तराखंड में विधानसभा की 70 सीटें हैं. इसमें बीजेपी को 47 पर जीत हासिल हुई है, जबकि कांग्रेस को मात्र 19 सीटों पर जीत मिली है. अन्य पार्टियों को भी चार सीटों पर जीत हासिल हुई है.

Last Updated : Mar 15, 2022, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.