देहरादून: चुनाव आते ही पार्टी के कुछ असंतुष्ट नेताओं का इधर-उधर जाना लगा रहता है. लेकिन आजकल सूबे में कांग्रेस नेताओं ने यह कहकर बीजेपी की बेचैनी बढ़ा दी है कि कुछ बीजेपी के नेता अपना खेमा बदलकर कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं. जिसे एक बार फिर प्रदेश में सियासत गरमा गई है. वहीं कांग्रेस के नेता अटकलों का बाजार गर्म कर बीजेपी की धड़कनें बढ़ा रहे हैं.
गौर हो कि आगामी 16 मार्च यानि कलको भाजपा के कुछ बड़े नेता कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं, इस बात के संकेत खुद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने दिए हैं. दरअसल लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच कई नेताओं के पाला बदलने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है.
खुद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने माना है कि आगामी 16 मार्च को भाजपा के नेता कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि यह एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है. जिसके तहत जब विभिन्न दलों के नेता संतुष्ट नहीं होते हैं तो वे चुनाव के समय निर्णय लेते हैं.
हो सकता है कि भाजपा के कुछ नेता ऐसा निर्णय लें, उन्होंने नेताओं के नाम उजागर करने पर कहा कि बसपा, सपा और भाजपा के कुछ नेताओं ने अवश्य कांग्रेस ज्वाइन की है. वहीं 16 तारीख को भी कई नेता कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं. इसमें बड़े नेता भी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.