देहरादून: कांग्रेस पार्टी ने पूरे प्रदेश में चंदा एकत्रित करने के लिए 'डोनेट फॉर देश' नाम से अभियान की शुरुआत कर दी है. जिसके तहत कार्यकर्ता घर-घर जाकर चंदा इकट्ठा करेंगे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इसकी सूचना सभी जिला अध्यक्षों को दे दी है. इसी बीच कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि 138 रुपए से लेकर 1,38000 और 13800 रुपए सामर्थ्य के अनुसार अंशदान दिए जाने का आह्वान किया गया है.
प्रदेशव्यापी कार्यक्रम चलाएगी कांग्रेस: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि कांग्रेस की ओर से प्रदेशव्यापी कार्यक्रम चलाया जाएगा. डोनेशन के बदले में एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि भविष्य में भी अगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को और अंशदान करना होगा, तो पार्टी के कार्यकर्ता अपना अंशदान देंगे, क्योंकि पार्टी को मजबूत करने के लिए निश्चित रूप से धन की आवश्यकता पड़ रही है.
ये भी पढ़ें: पौड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन, करन माहरा ने की शिरकत, धामी सरकार पर बोला हमला
28 दिसंबर तक चलेगा 'डोनेट फॉर देश' अभियान: प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि यह अभियान 28 दिसंबर तक चलता रहेगा. कांग्रेस पार्टी के अभियान पर भाजपा ने भी तंज कसा है. जिसके जवाब में मथुरा दत्त जोशी ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस मसले पर भारतीय जनता पार्टी को बोलने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि अंशदान भाजपा से नहीं, बल्कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मांगा जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिस पीएम केयर फंड का ऑडिट नहीं होता है, उसका भाजपा को जवाब देना चाहिए कि पीएम केयर फंड की धनराशि कहां और कैसे खर्च की गई.
ये भी पढ़ें: पौड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन, करन माहरा ने की शिरकत, धामी सरकार पर बोला हमला