देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. एक तरफ जहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा बागेश्वर उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी की जीत को लेकर वहां मोर्चा संभाले हुए हैं तो इधर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी अपनी ही पार्टी की फजीहत कराने पर लगे हुए हैं. पहले कांग्रेस के ही नेता द्वारा प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया था. अब कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश महासचिव पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर कार्रवाई हुई है.
उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश महासचिव राहुल चौहान को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. सोशल मीडिया विभाग उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने बताया कि सोशल मीडिया के प्रदेश महासचिव राहुल चौहान विगत लंबे समय से पार्टी विरोधी काम करते आ रहे थे, जिसके फलस्वरुप पार्टी नेतृत्व ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः करन माहरा वीडियो वायरल: महामंत्री ने ही कराई अध्यक्ष की फजीहत! कारण बताओ नोटिस जारी, 2 अगस्त को पेशी
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कुछ दिनों पूर्व एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने भाषण में गढ़वाल के लोगों पर यह कहते नजर आ रहे थे कि दुनिया आप पर थूक रही है. इस वीडियो का वायरल करने का आरोप कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह पर लगा था. ऐसे में उन्हें अनुशासन समिति की ओर से नोटिस जारी किया गया था, जिसके बाद राजेंद्र शाह ने अनुशासन समिति के समक्ष अपनी सफाई पेश की है. फिलहाल इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री के खिलाफ अब तक पार्टी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.