देहरादून: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में कांग्रेसी कार्यकर्ता राजभवन घेराव कर रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के नेतृत्व में राजभवन घेराव करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें न्यू कैंट रोड स्थित हाथीबड़कला चौकी पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. रोके जाने से नाराज प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. इस बीच कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और केदारनाथ विधायक मनोज रावत बैरिकेडिंग पर चढ़ गए. उन्होंने केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताते हुए जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान रोके जाने से नाराज कांग्रेसी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक रणजीत रावत कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना समेत सैकड़ों कांग्रेसियों को हिरासत में लिया गया है. इधर, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है कि किसान अपनी मांगों को लेकर कई दिनों से आंदोलनरत हैं. वे कड़कड़ाती सर्दी में धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है.
पढ़ें- तालाब भरकर बनाना चाहते थे दुकानें, SDM ने दिया मिट्टी हटाने का आदेश
वहीं, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का कहना है कि किसानों की इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है तब तक कांग्रेस का हर कार्यकर्ता अपनी लड़ाई जारी रखेगा.
पढ़ें- सेना दिवस: अधर में है उत्तराखंड का सैनिक धाम, कब मिलेगा शहीदों को सम्मान ?
इससे पहले आज राजभवन घेराव के लिए हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय पहुंचे. ढोल नगाड़े की थाप और आतिशबाजी कर कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा. कांग्रेस कार्यकर्ता नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं.
पढ़ें- कृषि कानूनों को लेकर मंत्री अरविंद पांडे का विरोध, कांग्रेस करेगी राजभवन का घेराव
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि एआईसीसी के आह्वान पर देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में राजभवन घेराव से पूर्व एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है. जिसमें नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, पुरोला विधायक राजकुमार, केदारनाथ विधायक मनोज रावत और वरिष्ठ कांग्रेसी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: थराली में ग्रामीणों की मेहनत की कमाई डकार गया पोस्टमास्टर, 60 लाख से ज्यादा का फर्जीवाड़ा!
जनसभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर निशाना साधा. साथ ही केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताया है. कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि अडानी, अंबानी जैसे उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार तीन कृषि कानून लेकर आई है. जिसका कांग्रेस पार्टी घोर विरोध करती है.
उन्होंने कहा कि 2017 में भाजपा ने प्रदेश के किसानों का ऋण माफ करने और किसानों को गन्ने के बकाया भुगतान किए जाने का वादा किया था, लेकिन भाजपा सरकार किसानों से किए गए वादे पूरा करने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है.