ETV Bharat / state

उत्तराखंड कांग्रेस की अहम बैठक, अग्निपथ योजना के खिलाफ पदयात्रा के लिए बनाई जा रही रणनीति!

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के नेतृत्व में देहरादून प्रदेश मुख्यालय में अहम बैठक हो रही है. बैठक में अग्निपथ योजना के खिलाफ पदयात्रा के लिए रणनीति बनाई जा रही है. साथ ही राहुल गांधी के आगमन को लेकर तैयारियों पर चर्चा की जा रही हैं.

Devender Yadav Reached Uttarakhand
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 5:04 PM IST

Updated : Aug 7, 2023, 5:12 PM IST

उत्तराखंड कांग्रेस की अहम बैठक

देहरादूनः अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस ने पदयात्रा निकालने का निर्णय लिया है. पदयात्रा 60 दिन तक चलेगी. इस यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल होंगे. यात्रा की तैयारियों और राहुल गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में अहम बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, गणेश गोदियाल, प्रीतम सिंह समेत तमाम विधायक शामिल हुए.

  • #उत्तराखंड के दौरे के दौरान देहरादून पहुंचने पर @INCUttarakhand के नेताओं एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत के लिए सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। pic.twitter.com/4Pl3kM5NLu

    — Devender Yadav (@devendrayadvinc) August 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर उत्तराखंड इकाई के नेताओं के साथ दिल्ली में बैठक की थी. जिसमें यह फैसला लिया गया था कि कांग्रेस, सेना भर्ती से जुड़ी अग्निपथ योजना के खिलाफ समूचे उत्तराखंड में पदयात्रा निकालेगी. जिसके बाद अब पदयात्रा को लेकर तैयारियां की जा रही है. इन्हीं तैयारियों को लेकर अहम बैठक भी हो रही है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में पदयात्रा करेंगे राहुल और प्रियंका गांधी, गिनाएंगे अग्निपथ योजना की कमियां!

क्या बोले देवेंद्र यादव? कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर उत्तराखंड में पार्टी को मजबूत करने और यात्रा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ एक बैठक आयोजित की गई है. जिसमें सभी नेताओं से सलाह लेकर यात्रा की रूपरेखा तैयार की जाएगी. बैठक में यात्रा के रूट और तिथियों को लेकर पार्टी के नेताओं के साथ विचार विमर्श किया जाएगा.

  • उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आदरणीय श्री @devendrayadvinc जी कांग्रेस मुख्यालय देहरादून पहुंचने पर स्वागत किया।स्वागत उपरांत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री @RahulGandhi जी की उत्तराखंड यात्रा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें पूर्व सांसद,सांसद… pic.twitter.com/h2Pb5PmHZ6

    — Karan Mahara (@KaranMahara_INC) August 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरीश रावत ने कही ये बातः उन्होंने बताया कि आज पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों से यात्रा से संबंधित सुझाव के आधार पर अग्रिम निर्णय लिए जाएंगे. वहीं, मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि यह बड़ा हर्ष का विषय है कि राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना के खिलाफ होने जा रही पदयात्रा में शामिल होने की अपनी इच्छा व्यक्त की है. यह हर नजरिए से महत्वपूर्ण बैठक है, जिसमें कई निर्णय लिए जाएंगे.

Uttarakhand Congress Meeting
उत्तराखंड कांग्रेस की बैठक

दरअसल, कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आयोजित की गई बैठक में यात्रा से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे. पार्टी के नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी इस पदयात्रा के हिस्सा बनेंगे. बैठक में पार्टी के विधायकों, पूर्व विधायकों, एआईसीसी के मेंबर और वरिष्ठ नेताओं के सुझावों के आधार पर राहुल गांधी का रूट प्लान तैयार करने के साथ ही यात्रा की तिथियां भी तय की जाएंगी.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में महिला अपराध पर करन माहरा ने सरकार को घेरा, हरिद्वार में कांग्रेस का प्रदर्शन

हरिद्वार में देवेंद्र यादव का भव्य स्वागतः उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव का हरिद्वार पहुंचने पर कांग्रेसियों ने भव्य स्वागत किया. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद देवेंद्र यादव देहरादून के लिए रवाना हुए. इस दौरान ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि राहुल गांधी का उत्तराखंड दौरा होने वाला है. इससे सत्ता पक्ष पूरी तरह से घबराया हुआ है. पदयात्रा में राहुल गांधी उत्तराखंड के तमाम मुद्दों को उठाएंगे.

उत्तराखंड कांग्रेस की अहम बैठक

देहरादूनः अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस ने पदयात्रा निकालने का निर्णय लिया है. पदयात्रा 60 दिन तक चलेगी. इस यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल होंगे. यात्रा की तैयारियों और राहुल गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में अहम बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, गणेश गोदियाल, प्रीतम सिंह समेत तमाम विधायक शामिल हुए.

  • #उत्तराखंड के दौरे के दौरान देहरादून पहुंचने पर @INCUttarakhand के नेताओं एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत के लिए सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। pic.twitter.com/4Pl3kM5NLu

    — Devender Yadav (@devendrayadvinc) August 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर उत्तराखंड इकाई के नेताओं के साथ दिल्ली में बैठक की थी. जिसमें यह फैसला लिया गया था कि कांग्रेस, सेना भर्ती से जुड़ी अग्निपथ योजना के खिलाफ समूचे उत्तराखंड में पदयात्रा निकालेगी. जिसके बाद अब पदयात्रा को लेकर तैयारियां की जा रही है. इन्हीं तैयारियों को लेकर अहम बैठक भी हो रही है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में पदयात्रा करेंगे राहुल और प्रियंका गांधी, गिनाएंगे अग्निपथ योजना की कमियां!

क्या बोले देवेंद्र यादव? कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर उत्तराखंड में पार्टी को मजबूत करने और यात्रा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ एक बैठक आयोजित की गई है. जिसमें सभी नेताओं से सलाह लेकर यात्रा की रूपरेखा तैयार की जाएगी. बैठक में यात्रा के रूट और तिथियों को लेकर पार्टी के नेताओं के साथ विचार विमर्श किया जाएगा.

  • उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आदरणीय श्री @devendrayadvinc जी कांग्रेस मुख्यालय देहरादून पहुंचने पर स्वागत किया।स्वागत उपरांत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री @RahulGandhi जी की उत्तराखंड यात्रा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें पूर्व सांसद,सांसद… pic.twitter.com/h2Pb5PmHZ6

    — Karan Mahara (@KaranMahara_INC) August 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरीश रावत ने कही ये बातः उन्होंने बताया कि आज पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों से यात्रा से संबंधित सुझाव के आधार पर अग्रिम निर्णय लिए जाएंगे. वहीं, मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि यह बड़ा हर्ष का विषय है कि राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना के खिलाफ होने जा रही पदयात्रा में शामिल होने की अपनी इच्छा व्यक्त की है. यह हर नजरिए से महत्वपूर्ण बैठक है, जिसमें कई निर्णय लिए जाएंगे.

Uttarakhand Congress Meeting
उत्तराखंड कांग्रेस की बैठक

दरअसल, कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आयोजित की गई बैठक में यात्रा से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे. पार्टी के नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी इस पदयात्रा के हिस्सा बनेंगे. बैठक में पार्टी के विधायकों, पूर्व विधायकों, एआईसीसी के मेंबर और वरिष्ठ नेताओं के सुझावों के आधार पर राहुल गांधी का रूट प्लान तैयार करने के साथ ही यात्रा की तिथियां भी तय की जाएंगी.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में महिला अपराध पर करन माहरा ने सरकार को घेरा, हरिद्वार में कांग्रेस का प्रदर्शन

हरिद्वार में देवेंद्र यादव का भव्य स्वागतः उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव का हरिद्वार पहुंचने पर कांग्रेसियों ने भव्य स्वागत किया. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद देवेंद्र यादव देहरादून के लिए रवाना हुए. इस दौरान ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि राहुल गांधी का उत्तराखंड दौरा होने वाला है. इससे सत्ता पक्ष पूरी तरह से घबराया हुआ है. पदयात्रा में राहुल गांधी उत्तराखंड के तमाम मुद्दों को उठाएंगे.

Last Updated : Aug 7, 2023, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.