देहरादून: प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा के आकस्मिक निधन पर सभी कार्यक्रम स्थगित करते हुए एक शोक सभा का आयोजन किया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेसी नेताओं ने स्वर्गीय मोतीलाल वोरा के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. वोरा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शोक व्यक्त किया है.
बता दें, मोतीलाल वोरा के निधन पर प्रदेश कांग्रेस द्वारा सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि मोतीलाल वोरा ने पार्टी के कठिन से कठिन दौर में कांग्रेसियों की हौसला अफजाई कर उनका मनोबल बढ़ाया है.
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने मोतीलाल वोरा को पार्टी का वरिष्ठ और निष्ठावान एवं कर्मठ नेता बताते हुए उनके निधन को पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है. उनके आकस्मिक निधन से जो स्थान रिक्त हुआ है, उसकी पूर्ति कभी नहीं हो सकती, वे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के दिलों में सदैव जीवित रहेंगे.
पढ़ें- शीतकालीन सत्र: पहले दिन 4063.79 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट हुआ पेश, कल होगी चर्चा
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने मोतीलाल वोरा के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि पूरी कांग्रेस परिवार इस समय दु:ख की घड़ी में उनके साथ है. ऐसे में सभी कांग्रेस जनों की प्रार्थना है कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को इस दु:ख को सहने की शक्ति दे.