ETV Bharat / state

Haath Se Haath Jodo: हाथ से हाथ जोड़ो अभियान से कांग्रेस को काफी उम्मीदें, सक्रिय दिखे पूर्व मंत्री हरक सिंह

कांग्रेस उत्तराखंड में अपनी खोई जमीन तलाश रही है और समय-समय पर तमाम कार्यक्रमों से जनता के बीच जा रही है. भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो कैंपेन शुरू हो गया है. जिसके तहत कांग्रेस की नीतियों को जनता के बीच रखा जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 7:07 AM IST

Updated : Jan 27, 2023, 9:08 AM IST

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान से कांग्रेस को काफी उम्मीदें

देहरादून: भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू हो गया है. उत्तराखंड में भी विधानसभा स्तर पर इस अभियान की शुरुआत की गई. खास बात यह है कि अब तक निष्क्रिय दिखाई दे रहे हैं पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने देहरादून से इसकी शुरुआत की.

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का आगाज: राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों की श्रृंखला में अब हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम उत्तराखंड में भी शुरू कर दिया गया है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस अभियान की शुरुआत की गई. विधानसभा स्तर पर शुरू किये गए इस अभियान को देहरादून में हरक सिंह रावत ने धर्मपुर विधानसभा से शुरू किया. इस दौरान धर्मपुर से पूर्व विधायक और कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे दिनेश अग्रवाल समेत कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. खास बात यह रही कि अब तक निष्क्रिय दिखाई दे रहे हरक सिंह रावत अब पार्टी के कार्यक्रमों में सक्रियता दिखाने लगे हैं.
पढ़ें-Haath Se Haath Jodo: 26 जनवरी से गांव-गांव तक पहुंचेगी कांग्रेस, प्रियंका गांधी भी होंगी शामिल

हरक सिंह रावत ने बीजेपी पर साधा निशाना: पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के जरिए राहुल गांधी ने पूरे देश में एकता का संदेश दिया है और जिस तरह केंद्र सरकार काम कर रही है उससे भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्वसनीयता भी कम हुई है. लिहाजा कांग्रेस अब लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और हम लोग भी मौजूदा सरकार के झूठे दावों को समझ चुके हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी अब एकजुट होकर भाजपा से लड़ने का काम करेगी और आम लोग भी इस सरकार को हटाने का काम करेंगे.

बता दें कि उत्तराखंड में 26 जनवरी से कांग्रेस 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान की शुरुआत कर दी है, जो राज्य के प्रत्येक कस्बों और शहरों तक पहुंचेगी. कांग्रेस ये यात्रा देशभर में शुरू कर रही है. कार्यकर्ता इस कार्यक्रम के तहत बूथ स्तर पर एक-एक घर में संपर्क करके कांग्रेस की नीतियों से जनता को अवगत कराएंगे.

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान से कांग्रेस को काफी उम्मीदें

देहरादून: भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू हो गया है. उत्तराखंड में भी विधानसभा स्तर पर इस अभियान की शुरुआत की गई. खास बात यह है कि अब तक निष्क्रिय दिखाई दे रहे हैं पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने देहरादून से इसकी शुरुआत की.

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का आगाज: राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों की श्रृंखला में अब हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम उत्तराखंड में भी शुरू कर दिया गया है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस अभियान की शुरुआत की गई. विधानसभा स्तर पर शुरू किये गए इस अभियान को देहरादून में हरक सिंह रावत ने धर्मपुर विधानसभा से शुरू किया. इस दौरान धर्मपुर से पूर्व विधायक और कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे दिनेश अग्रवाल समेत कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. खास बात यह रही कि अब तक निष्क्रिय दिखाई दे रहे हरक सिंह रावत अब पार्टी के कार्यक्रमों में सक्रियता दिखाने लगे हैं.
पढ़ें-Haath Se Haath Jodo: 26 जनवरी से गांव-गांव तक पहुंचेगी कांग्रेस, प्रियंका गांधी भी होंगी शामिल

हरक सिंह रावत ने बीजेपी पर साधा निशाना: पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के जरिए राहुल गांधी ने पूरे देश में एकता का संदेश दिया है और जिस तरह केंद्र सरकार काम कर रही है उससे भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्वसनीयता भी कम हुई है. लिहाजा कांग्रेस अब लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और हम लोग भी मौजूदा सरकार के झूठे दावों को समझ चुके हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी अब एकजुट होकर भाजपा से लड़ने का काम करेगी और आम लोग भी इस सरकार को हटाने का काम करेंगे.

बता दें कि उत्तराखंड में 26 जनवरी से कांग्रेस 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान की शुरुआत कर दी है, जो राज्य के प्रत्येक कस्बों और शहरों तक पहुंचेगी. कांग्रेस ये यात्रा देशभर में शुरू कर रही है. कार्यकर्ता इस कार्यक्रम के तहत बूथ स्तर पर एक-एक घर में संपर्क करके कांग्रेस की नीतियों से जनता को अवगत कराएंगे.

Last Updated : Jan 27, 2023, 9:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.