देहरादून: कांग्रेस के पूर्व विधायक और बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि नगर निकाय चुनावों में जीत दर्ज कराने के बाद, कांग्रेस पार्टी पंचायत चुनावों में जीत को लेकर भी पूरी तरह से आश्वस्त है. उन्होंने बीजेपी सरकार द्वारा लागू किए गए पंचायती राज एक्ट की तुलना हिटलर से करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने पंचायती राज एक्ट को भी जनता के इस हक को भी छीन लिया है.
गणेश गोदियाल ने कहा कि निकाय चुनाव में जिस प्रकार के परिणाम सामने आए थे और जिस तरह से बाजपुर, श्रीनगर निकायों में कांग्रेस ने जीत दर्ज कराई थी, उसे देख कर कोई संदेह की गुंजाइश नहीं रहती है कि कांग्रेस आने वाले पंचायत चुनावों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पंचायतों में पंचायती राज की मूल भावना का गला घोटा जा रहा है, उससे प्रतीत होता है कि बीजेपी सरकार हिटलर की तर्ज पर पंचायतों में दो बच्चों का नियम लेकर आई है.
पढे़ं- उत्तराखंड में बारिश का कहर, जान जोखिम में डालकर उफनते नाले को पार कर रहे हैं लोग
उन्होंने सवाल किया कि क्या भाजपा ने यह सोचा कि यदि किसी ग्राम सभा में कोई बुजुर्ग व्यक्ति है और पूर्व में उसके 3 बच्चे पैदा हुए हैं, जबकि जनता उस व्यक्ति को पंचायत चुनावों में निर्विरोध चुनना चाहती है, लेकिन अब यह संभव नहीं हो पाएगा. क्योंकि भाजपा सरकार ने एक ऐसा नियम बना दिया है जिसे देख कर लगता है कि सरकार ने जनता के इस हक को भी छीनने का काम किया है. सरकार द्वारा पंचायती राज एक्ट लागू किए जाने के बाद पूरे प्रदेश में नाराजगी का वातावरण बना हुआ है. उन्होंने विश्वास जताया कि कांग्रेस आने वाले पंचायत चुनावों में भारी मार्जन से जीत दर्ज करेगी.
दरअसल, पंचायती राज के नए कानून से कांग्रेस खफा है. क्योंकि, एक्ट लागू होने के बाद अब सिर्फ वे ही लोग पंचायत चुनाव लड़ पाएंगे, जिनके अधिकतम दो बच्चे हैं. इस मामले में गणेश गोदियाल ने भी भाजपा सरकार के इस फैसले की तुलना हिटलर से की है.