नई दिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें सोमवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की हालत में सुधार हो रहा है. दरअसल, सीएम रावत कुछ दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. वह उत्तराखंड के सरकारी दून अस्पताल में भर्ती थे. सोमवार सुबह उनके फेफड़ों में हल्का संक्रमण निकला. इसके बाद उन्हें एम्स दिल्ली रेफर किया गया था. सोमवार दोपहर सीएम त्रिवेंद्र एम्स दिल्ली में एडमिट हुए थे. एम्स के डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं.
दिल्ली एम्स में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को कोविड से संबंधित दवाई दी जा रही हैं. अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की तबीयत में पहले की अपेक्षा सुधार है. उत्तराखंड सदन के चिकित्सक डॉ प्रसून श्योराण और मुख्यमंत्री के फिजीशियन डॉ एनएस बिष्ट ने बताया है कि मुख्यमंत्री को हल्की खांसी के अलावा अब और कोई लक्षण नहीं हैं. उन्हें एंटी बायोटिक और एंटी वायरल दवाएं दी जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: नया कोरोना स्ट्रेन : गृह मंत्रालय ने नए दिशानिर्देश जारी किए, कहा- सतर्कता जरूरी
एम्स प्रशासन के मुताबिक सीएम रावत के हालत पहले की अपेक्षा सुधरी है. सीएम रावत के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए मेडिकल एचओडी नवित बी के साथ ही 5 डॉक्टरों की टीम को लगाया गया है.
कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी
18 दिसंबर को मुख्यमंत्री रावत में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद वे आइसोलेट हो गए थे. रावत के अलावा उनकी पत्नी और पुत्री भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. तीनों लोग एम्स दिल्ली में भर्ती हैं.