ETV Bharat / state

दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष नड्डा से मिले तीरथ, अनिल बलूनी से भी हुई मुलाकात - Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat to meet JP Nadda

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत शुक्रवार को दिल्ली के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की.

dehradun
देहरादून.
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 11:06 AM IST

Updated : Mar 20, 2021, 6:09 AM IST

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचने पर तीरथ सिंह रावत का उत्तराखंडवासी और पार्टी कार्यकर्ताओं से उत्तराखंड सदन में मुलाकात की. सीएम तीरथ का उत्तराखंड सदन में भव्य स्वागत किया गया. बड़ी संख्या में सदन में मौजूद उत्तराखंड मूल के लोगों ने मुख्यमंत्री का फूल-मालाओं से स्वागत किया.

tirath singh rawat.
उत्तराखंड सदन में सीएम का हुआ भव्य स्वागत.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार जनाकांक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेगी. व्यापक जनहित को सर्वोपरि रखते हुए विकास कार्यों की प्राथमिकता तय कर उन्हें समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा. सीएम ने लोगों को आश्वस्त किया कि उत्तराखंड का विकास और जनकल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने लोगों से राज्य के विकास में योगदान देने का आग्रह किया.

tirath singh rawat.
मुख्यमंत्री के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे सीएम.

ये भी पढ़ेंः अरविंद पांडे की समीक्षा बैठक, कई अहम फैसलों पर चर्चा

गौर हो कि महिलाओं की फटी जींस और शॉट्स को लेकर दिए गये बयान के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत खासे विवादों में हैं. इस बीच पार्टी हाईकमान ने तीरथ सिंह रावत को दिल्ली बुलाया है. तीरथ ने शिष्टाचार भेंट के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. अपने बयानों की वजह से सीएम तीरथ सिंह रावत को किरकिरी झेलनी पड़ रही है.

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचने पर तीरथ सिंह रावत का उत्तराखंडवासी और पार्टी कार्यकर्ताओं से उत्तराखंड सदन में मुलाकात की. सीएम तीरथ का उत्तराखंड सदन में भव्य स्वागत किया गया. बड़ी संख्या में सदन में मौजूद उत्तराखंड मूल के लोगों ने मुख्यमंत्री का फूल-मालाओं से स्वागत किया.

tirath singh rawat.
उत्तराखंड सदन में सीएम का हुआ भव्य स्वागत.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार जनाकांक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेगी. व्यापक जनहित को सर्वोपरि रखते हुए विकास कार्यों की प्राथमिकता तय कर उन्हें समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा. सीएम ने लोगों को आश्वस्त किया कि उत्तराखंड का विकास और जनकल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने लोगों से राज्य के विकास में योगदान देने का आग्रह किया.

tirath singh rawat.
मुख्यमंत्री के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे सीएम.

ये भी पढ़ेंः अरविंद पांडे की समीक्षा बैठक, कई अहम फैसलों पर चर्चा

गौर हो कि महिलाओं की फटी जींस और शॉट्स को लेकर दिए गये बयान के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत खासे विवादों में हैं. इस बीच पार्टी हाईकमान ने तीरथ सिंह रावत को दिल्ली बुलाया है. तीरथ ने शिष्टाचार भेंट के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. अपने बयानों की वजह से सीएम तीरथ सिंह रावत को किरकिरी झेलनी पड़ रही है.

Last Updated : Mar 20, 2021, 6:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.