देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचने पर तीरथ सिंह रावत का उत्तराखंडवासी और पार्टी कार्यकर्ताओं से उत्तराखंड सदन में मुलाकात की. सीएम तीरथ का उत्तराखंड सदन में भव्य स्वागत किया गया. बड़ी संख्या में सदन में मौजूद उत्तराखंड मूल के लोगों ने मुख्यमंत्री का फूल-मालाओं से स्वागत किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार जनाकांक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेगी. व्यापक जनहित को सर्वोपरि रखते हुए विकास कार्यों की प्राथमिकता तय कर उन्हें समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा. सीएम ने लोगों को आश्वस्त किया कि उत्तराखंड का विकास और जनकल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने लोगों से राज्य के विकास में योगदान देने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ेंः अरविंद पांडे की समीक्षा बैठक, कई अहम फैसलों पर चर्चा
गौर हो कि महिलाओं की फटी जींस और शॉट्स को लेकर दिए गये बयान के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत खासे विवादों में हैं. इस बीच पार्टी हाईकमान ने तीरथ सिंह रावत को दिल्ली बुलाया है. तीरथ ने शिष्टाचार भेंट के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. अपने बयानों की वजह से सीएम तीरथ सिंह रावत को किरकिरी झेलनी पड़ रही है.