ETV Bharat / state

पीएम मोदी से मिले सीएम पुष्कर सिंह धामी, इन्वेस्टर समिट में आने का दिया निमंत्रण, इन बातों पर भी हुई चर्चा - पीएम मोदी से मिले सीएम पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं. सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. सीएम धामी ने पीएम मोदी से अक्टूबर में प्रस्तावित इन्वेस्टर समिट के उद्घाटन के लिए समय देने का अनुरोध किया.

CM Pushkar Dhami met Narendra Mod
पीएम मोदी से मिले सीएम पुष्कर सिंह धामी
author img

By

Published : May 1, 2023, 3:17 PM IST

देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान सीएम धामी ने उत्तराखंड के विकास में उनके मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को केदारनाथ और बदरीनाथ धाम का प्रसाद, गंगा तुलसी, गंगोत्री यमुनोत्री, अलकनंदा और मंदाकिनी का गंगाजल के साथ ही रुद्राक्ष की माला भी भेंट की.

डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विकास से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर प्रधानमंत्री से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराते हुए कहा रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे हैं. जोशीमठ में केंद्र सरकार के सहयोग से राहत कार्य किए जा रहे हैं. स्थिति सामान्य है. प्रधानमंत्री ने जोशीमठ के संदर्भ में केंद्र सरकार से हर संभव सहयोग की बात कही.

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से माह अक्टूबर/नवम्बर 2023 में राज्य में प्रस्तावित इन्वेस्टर समिट के उद्घाटन के लिए समय दिए जाने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने मानसखण्ड के अन्तर्गत जागेश्वर धाम, "आदि कैलाश/पार्वती सरोवर/ओम पर्वत के दर्शन, लोहाघाट में मायावाती आश्रम की यात्रा के साथ ही सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ में जन सम्बोधन एवं विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास के लिए आने का भी प्रधानमंत्री जी से आग्रह किया.
पढ़ें- सियासत के किस्सों से भरी है हरदा की 'उत्तराखंडियत', राजराजेश्वराश्रम महाराज ने किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री के दिशा-निर्देश में क्षेत्रीय संपर्क योजना के अर्न्तगत राज्य में वायु सेवाओं में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है. मुख्यमंत्री ने राज्य में हवाई सेवाओं के त्वरित विकास हेतु भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय में राज्य से सम्बन्धित मामलों के शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने बताया कि देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए 243 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है. पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण हेतु फिजिबिलिटी सर्वेक्षण किया जा चुका है. मुख्यमंत्री ने नैनी सैनी एयरपोर्ट का महानिदेशक नागरिक उड्डयन से लाइसेंस नवीनीकरण, एनटीआरओ से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र दिलवाए जाने का अनुरोध किया. देहरादून-पिथौरागढ़-हिण्डन वायु सेवा और देहरादून हल्द्वानी-पिथौरागढ़-अल्मोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा के सुचारू संचालन के लिए संबंधित को निर्देशित करने का आग्रह किया.

मुख्यमंत्री ने कहा अगले 5 वर्षों में राज्य के सकल घरेलू उत्पाद को 5.5 लाख करोड़ करने का लक्ष्य रखा गया है. पर्यटन कृषि, उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सेवा क्षेत्रों में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए माह अक्टूबर/नवम्बर 2023 में राज्य में इन्वेस्टर समिट कराये जाने का प्रस्ताव है.
पढ़ें- गंगोत्री धाम में गलत परंपरा भागीरथी को कर रही प्रदूषित, प्रतिबंध के बाद भी श्रद्धालु नदी में छोड़ रहे पुराने कपड़े

दरअसल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं. आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान उत्तराखंड के विकास और चारधाम यात्रा को लेकर अहम वार्ता हुई. बताया जा रहा है कि इसके अलावा उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार को भी लेकर भी बात हुई. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के विकास में मार्गदर्शन और सहयोग के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ेंः हरीश रावत की किताब को लेकर सियासत तेज, हरदा ने दी नसीहत

बता दें कि उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा लंबे समय से होती आ रही है, लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो सका है. इसके अलावा कई दिग्गज दायित्वों का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच धामी सरकार में अहम विभाग संभाल रहे कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास का निधन होने से एक सीट भी खाली हो गई है. ऐसे में धामी मंत्रिमंडल की इस अहम सीट को भरा जाना है.

उधर, उत्तराखंड में चारधाम यात्रा भी जोर शोर से चल रही है. चार धामों में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है. हालांकि, इस वक्त बारिश की वजह से यात्रा प्रभावित हो रही है. केदारनाथ में बर्फबारी हो रही है. निचले इलाकों में बारिश हो रही है. जिसके चलते कई जगहों पर सड़कें बाधित भी हो रही हैं. ऐसे में सरकार के सामने चारधाम यात्रा के संचालन को लेकर भी चुनौतियां बनी हुई हैं.

देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान सीएम धामी ने उत्तराखंड के विकास में उनके मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को केदारनाथ और बदरीनाथ धाम का प्रसाद, गंगा तुलसी, गंगोत्री यमुनोत्री, अलकनंदा और मंदाकिनी का गंगाजल के साथ ही रुद्राक्ष की माला भी भेंट की.

डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विकास से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर प्रधानमंत्री से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराते हुए कहा रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे हैं. जोशीमठ में केंद्र सरकार के सहयोग से राहत कार्य किए जा रहे हैं. स्थिति सामान्य है. प्रधानमंत्री ने जोशीमठ के संदर्भ में केंद्र सरकार से हर संभव सहयोग की बात कही.

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से माह अक्टूबर/नवम्बर 2023 में राज्य में प्रस्तावित इन्वेस्टर समिट के उद्घाटन के लिए समय दिए जाने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने मानसखण्ड के अन्तर्गत जागेश्वर धाम, "आदि कैलाश/पार्वती सरोवर/ओम पर्वत के दर्शन, लोहाघाट में मायावाती आश्रम की यात्रा के साथ ही सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ में जन सम्बोधन एवं विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास के लिए आने का भी प्रधानमंत्री जी से आग्रह किया.
पढ़ें- सियासत के किस्सों से भरी है हरदा की 'उत्तराखंडियत', राजराजेश्वराश्रम महाराज ने किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री के दिशा-निर्देश में क्षेत्रीय संपर्क योजना के अर्न्तगत राज्य में वायु सेवाओं में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है. मुख्यमंत्री ने राज्य में हवाई सेवाओं के त्वरित विकास हेतु भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय में राज्य से सम्बन्धित मामलों के शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने बताया कि देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए 243 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है. पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण हेतु फिजिबिलिटी सर्वेक्षण किया जा चुका है. मुख्यमंत्री ने नैनी सैनी एयरपोर्ट का महानिदेशक नागरिक उड्डयन से लाइसेंस नवीनीकरण, एनटीआरओ से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र दिलवाए जाने का अनुरोध किया. देहरादून-पिथौरागढ़-हिण्डन वायु सेवा और देहरादून हल्द्वानी-पिथौरागढ़-अल्मोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा के सुचारू संचालन के लिए संबंधित को निर्देशित करने का आग्रह किया.

मुख्यमंत्री ने कहा अगले 5 वर्षों में राज्य के सकल घरेलू उत्पाद को 5.5 लाख करोड़ करने का लक्ष्य रखा गया है. पर्यटन कृषि, उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सेवा क्षेत्रों में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए माह अक्टूबर/नवम्बर 2023 में राज्य में इन्वेस्टर समिट कराये जाने का प्रस्ताव है.
पढ़ें- गंगोत्री धाम में गलत परंपरा भागीरथी को कर रही प्रदूषित, प्रतिबंध के बाद भी श्रद्धालु नदी में छोड़ रहे पुराने कपड़े

दरअसल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं. आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान उत्तराखंड के विकास और चारधाम यात्रा को लेकर अहम वार्ता हुई. बताया जा रहा है कि इसके अलावा उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार को भी लेकर भी बात हुई. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के विकास में मार्गदर्शन और सहयोग के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ेंः हरीश रावत की किताब को लेकर सियासत तेज, हरदा ने दी नसीहत

बता दें कि उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा लंबे समय से होती आ रही है, लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो सका है. इसके अलावा कई दिग्गज दायित्वों का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच धामी सरकार में अहम विभाग संभाल रहे कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास का निधन होने से एक सीट भी खाली हो गई है. ऐसे में धामी मंत्रिमंडल की इस अहम सीट को भरा जाना है.

उधर, उत्तराखंड में चारधाम यात्रा भी जोर शोर से चल रही है. चार धामों में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है. हालांकि, इस वक्त बारिश की वजह से यात्रा प्रभावित हो रही है. केदारनाथ में बर्फबारी हो रही है. निचले इलाकों में बारिश हो रही है. जिसके चलते कई जगहों पर सड़कें बाधित भी हो रही हैं. ऐसे में सरकार के सामने चारधाम यात्रा के संचालन को लेकर भी चुनौतियां बनी हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.