देहरादून:आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के नोटिस को फाड़कर अपना विरोध जताया. उन्होंने कहा कि वे मां गंगा के सम्मान के लिए जेल भी जाने को तैयार हैं.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर और प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया को उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने नोटिस भेजा था. आयोग ने आप पार्टी द्वारा मजदूरों के लिए चलने वाली योजनाओं की धोखाधड़ी में बालकों को शामिल करने और हरकी पैड़ी के नाम पर फर्जी सर्वे करवाकर गंगा किनारे बसे परिवारों के बालक-बालिकाओं का जीवन प्रभावित करने के संबंध में नोटिस भेजा है.
प्रदेश अध्यक्ष कलेर ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह बेनकाब हो चुकी है. अब हिंदुओं के दम पर वह जो दावा करते रहे वह छलावा साबित हुआ है. 2017 के चुनाव में भाजपा ने उत्तराखंड की जनता से वादा किया था कि सरकार के आते ही मां गंगा का खोया हुआ सम्मान वापस दिलाया जाएगा, लेकिन भाजपा बीते लगभग 4 सालों से उत्तराखंड की जनता के साथ धोखा कर रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा गंगा के अस्तित्व पर मूक दर्शक बनकर बैठ हैं. उनके नेता अपनी राजनीति चमका रहे हैं. उन्होंने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही 24 घंटे में मां गंगा के अस्तित्व को वापस लाया जाएगा. जब आम आदमी के कार्यकर्ता तीर्थ-पुरोहित और स्थानीय लोगों के साथ मां गंगा के सम्मान के लिए सड़कों पर ने उन्हें नोटिस भेज दिया.