देहरादून: उत्तराखंड में जिला स्तर की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर शासन के अधिकारियों को गंभीरता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं. मुख्य सचिव एसएस संधू (Chief Secretary SS Sandhu) ने इस संबंध में अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारियों की तरफ से भेजे गए प्रस्ताव और समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने शुक्रवार को सचिवालय में बैठक लेते हुए शासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिलाधिकारियों द्वारा जनपदों से संबंधित जिन समस्याओं से अवगत कराया जा रहा है, उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए. मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों से प्राप्त समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न विभागों की समीक्षा की.
पढ़ें: मसूरी मालरोड के सौंदर्यीकरण में आड़े आ रहे जल निगम पर बरसे SDM, तेज काम करने को कहा
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिलाधिकारियों से विभिन्न विभागों से संबंधित जो भी समस्याएं आ रही हैं, उनके समाधान में समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए. विभागीय सचिवों द्वारा नियमित इनकी समीक्षा की जाए. विभागों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को मिले. जिलाधिकारियों द्वारा जनपदों से संबधित जो भी समस्याएं बताई जा रही हैं, उनका समयबद्धता के साथ निस्तारण के लिए कलेंडर बनाया जाए.