देहरादून: उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू ने सोमवार को सचिवालय में शासन और विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों के कामकाज पर ज्यादा चर्चा हुई. बैठक में मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी कार्मिकों की एसीआर (वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट) को ऑनलाइन किए जाने के संबंध में निर्देश दिए.
मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य कर्मचारियों की पदोन्नति में एसीआर (Annual Confidential Report) का उपलब्ध न होना एक बहुत बड़ा कारण रहा है. अच्छा कार्य कर रहे कार्मिक भी एसीआर की उपलब्धता न होने से या अन्य किसी कारण से पदोन्नति से वंचित रह जाते हैं, जिससे कुंठा होना स्वाभाविक है और इससे कार्य क्षमता भी प्रभावित होती है.
पढ़ें- जिला पंचायत अध्यक्ष अब सीडीओ और एडीओ की लिखेंगे ACR, मंत्री सतपाल महाराज ने दिए अधिकार
उन्होंने कहा कि एसीआर प्रक्रिया को ऑनलाइन कर इस समस्या से बचा जा सकता है. मुख्य सचिव ने सभी विभागों को अपने कार्मिकों की एसीआर ऑनलाइन किए जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा कि इस वर्ष की एसीआर ऑनलाइन ही की जाए. इलके अलावा पुरानी एसीआर को स्कैन कर अपलोड किया जाना भी सुनिश्चित किया जाए. वैसे कार्मिकों की एसीआर पहले भी चर्चाओं में रही है. हालांकि इस बार मुख्य सचिव ने एसीआर को लेकर कुछ नए निर्देश दिए हैं, ताकि ACR पर पारदर्शिता बनी रहे.