ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बताया क्यों रद्द की कांवड़ यात्रा, IMA ने जताई खुशी - IMA ने जताई खुशी

उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को कांवड़ यात्रा रद्द करने की घोषणा की थी. आज मुख्यमंत्री धामी ने ट्वीट कर कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर से मनुष्य जीवन की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कांवड़ यात्रा रद्द की गई है. उधर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सरकार के फैसले पर खुशी जताई है.

kanwar-yatra
kanwar-yatra
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 12:16 PM IST

देहरादून: धामी सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए कांवड़ यात्रा रद्द करने का फैसला किया है. कावड़ यात्रा रद्द करने के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के फैसले पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) ने खुशी जाहिर की है. चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री के इस फैसले से तीसरी लहर के खतरे के कम होने की बात कही है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका और इसके दुष्प्रभावों पर गहन विचार-विमर्श किया गया. मनुष्य जीवन की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आगामी कांवड़ यात्रा को स्थगित रखने का निर्णय लिया गया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय हाईकमान और प्रदेश के अधिकारियों से बातचीत के बाद कावड़ यात्रा को स्थगित करने का फैसला किया. जिसके बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस पर आभार व्यक्त किया है. बता दें कि, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सोमवार को कांवड़ यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर का खतरा कांवड़ यात्रा के शुरू करने पर होने की बात कही थी. ऐसे में पत्र लिखने के एक दिन बाद ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा को स्थगित करने का फैसला ले लिया, तो इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है.

पढ़ें: IMA ने CM धामी को लिखा पत्र, कांवड़ यात्रा को रद्द करने की मांग

मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा कि यह निर्णय मुख्यमंत्री का बड़ा निर्णय है. इसकी सराहना की जानी चाहिए. दरअसल दूसरी लहर के दौरान की गई लापरवाही के कारण कई प्रदेशवासियों को अपनी जान गंवानी पड़ी. लेकिन इस बार जो ऐतिहासिक निर्णय पुष्कर सिंह धामी ने लिया है, उससे तीसरी लहर के खतरे को रोका जा सकेगा.

देहरादून: धामी सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए कांवड़ यात्रा रद्द करने का फैसला किया है. कावड़ यात्रा रद्द करने के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के फैसले पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) ने खुशी जाहिर की है. चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री के इस फैसले से तीसरी लहर के खतरे के कम होने की बात कही है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका और इसके दुष्प्रभावों पर गहन विचार-विमर्श किया गया. मनुष्य जीवन की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आगामी कांवड़ यात्रा को स्थगित रखने का निर्णय लिया गया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय हाईकमान और प्रदेश के अधिकारियों से बातचीत के बाद कावड़ यात्रा को स्थगित करने का फैसला किया. जिसके बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस पर आभार व्यक्त किया है. बता दें कि, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सोमवार को कांवड़ यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर का खतरा कांवड़ यात्रा के शुरू करने पर होने की बात कही थी. ऐसे में पत्र लिखने के एक दिन बाद ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा को स्थगित करने का फैसला ले लिया, तो इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है.

पढ़ें: IMA ने CM धामी को लिखा पत्र, कांवड़ यात्रा को रद्द करने की मांग

मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा कि यह निर्णय मुख्यमंत्री का बड़ा निर्णय है. इसकी सराहना की जानी चाहिए. दरअसल दूसरी लहर के दौरान की गई लापरवाही के कारण कई प्रदेशवासियों को अपनी जान गंवानी पड़ी. लेकिन इस बार जो ऐतिहासिक निर्णय पुष्कर सिंह धामी ने लिया है, उससे तीसरी लहर के खतरे को रोका जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.