देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहा हैं. जिसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. उत्तराखंड सरकार में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अभी उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराने की तैयारी चल रही है. इसके अलावा कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के बेटे और भतीजी भी कोरोना पॉजिटिव आई है.
जानकारी के मुताबिक, इससे पहले मंत्री कौशिक का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था. जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन दूसरे टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि, सोमवार को उनकी पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट आएगी. जिसके बाद स्थिति और भी स्पष्ट हो पाएगी. अभी एतियाहत के तौर पर मंत्री कौशिक ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया जा रहा है. साथ ही मंत्री कौशिक के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, ताकि उनको भी क्वांरटाइन किया जा सके.
पढ़ें- देहरादून: नगर निगम का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, सोमवार को निगम रहेगा बंद
उधर, बेटे और भतीजी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कृषि मंत्री सुबोध उनियाल व उनके स्टाफ ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. बता दें कि इससे पहले पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और उनका परिवार भी कोरोना से संक्रमित पाया गया था. जिनका इलाज ऋषिकेश एम्स में ही चला. हालांकि, अभी वे सभी स्वस्थ्य हैं.