नई दिल्ली: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं. सोमवार तीन अप्रैल को उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से संयुक्त राष्ट्र संघ ने साल 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष घोषित किया है, यानी ये साल अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. मिलेट फसलें उत्तराखंड के पर्वतीय जनमानस के प्रमुख आहारों में प्राचीनकाल से समहित है. इसी क्रम में प्रदेश सरकार की तरफ से राज्य मिलेट मिशन वर्ष 2023-24 संचालित किया जा रहा है.
मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर को अवगत कराया कि मिलेट मिशन के अंतर्गत प्रदेश सरकार की ओर से मिलेट फसलों के प्रोत्साहन और आम जनमानस के बीच इनकी खपत को बढ़ाने के लिए 13 और 14 मई के बीच देहरादून में भव्य मिलेट्स महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी से मिले सीएम पुष्कर धामी, जोशीमठ के लिए मांगा आर्थिक पैकेज
मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मिलेट्स महोत्सव मे मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड में आने निमंत्रण भी दिया, जिसपर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सकारात्मक आश्वासन देते हुए मिलेट महोत्सव में उत्तराखंड आने का भरोसा दिलाया.
इसके साथ ही कृषि मंत्री गणेश जोशी ने भारत सरकार की ओर से मिलेट मंडुवे का एमएसपी तय किया जाने और मंडुवा एक किलोग्राम प्रति माह की दर से सार्वजनिक वितरण प्रणाली में प्रदेश सरकार को अनुमति प्रदान करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार व्यक्त किया.
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी से हल्द्वानी में आयोजित होने वाले मिलेट महोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया, जिस पर कृषि राज्यमंत्री ने हामी भरी है. कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी 29 मई को हल्द्वानी आएंगे.