ETV Bharat / state

Uttarakhand Cabinet: एम्स सेटेलाइट सेंटर के लिए 100 एकड़ भूमि को मिली मंजूरी, 36 प्रस्तावों पर लगी मुहर - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट बैठक समाप्त हो गई है. वहीं, इस कैबिनेट बैठक में कुल 36 प्रस्तावों पर चर्चा की गई. इस दौरान कैबिनेट ने कुमाऊं में खुलने वाले एम्स सेटेलाइट सेंटर के लिए 100 एकड़ भूमि दिए जाने को मिली मंजूरी दी है. वहीं, देहरादून-मसूरी रोपवे के टर्मिनल की ऊंचाई बढ़ाने को भी मिली मंजूरी दी गई है. पहाड़ी जिलों में जाम की समस्या को दूर करने के लिए 'टनल बेस्ड पार्किंग' बनाने का फैसला भी शामिल है.

Uttarkhand latest news
उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक शुरू
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 5:40 PM IST

Updated : Jul 28, 2022, 9:59 AM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए हैं. आज हुई कैबिनेट बैठक में 36 प्रस्तावों पर चर्चा की गई. पहाड़ी जिलों में जाम की समस्या को दूर करने के लिए 'टनल बेस्ड पार्किंग' बनाने का फैसला भी शामिल है. वहीं, इस बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अपने विदेश दौरे और चंदन राम दास अपने स्वास्थ्य कारणों के चलते शामिल नहीं हो पाए.

कैबिनेट में हुए महत्वपूर्ण निर्णय

  1. योजना आयोग, राजपत्रित संशोधन सेवा से सम्बन्धित दो नियमावलियों को अनुमोदन प्रदान किया गया.
  2. सिंचाई विभाग के अन्तर्गत उत्तराखण्ड परियोजना विकास एवं निर्माण निगम लि0 को कार्यदायी संस्था के रूप में मंजूरी दी गई.
  3. एक्स-रे टेक्निशियन पद के लिये अब केवल 100 अंकों के टेक्निकल टेस्ट को मंजूरी दी गई.
  4. मल्लीताल, नैनीताल में लैण्ड यूज के सम्बन्ध में सिंगल आवासीय मद को स्वीकृति दी गई.
  5. ग्राम विकास विभाग के अन्तर्गत गढ़वाल कुमांऊं में रूरल बिजनेस इंक्यूवेटर सेंटर से सम्बन्धित नियमावली, मार्गदर्शी सिद्धान्त को मंजूरी दी गई। सभी जिलों में सूचना केन्द्र के रूप में इंक्यूवेटर सेंटर खोले जायेंगे.
  6. अब मंत्रिमण्डल ऑफिस भी ई-ऑफिस के रूप में कार्य करने की मंजूरी.
  7. वर्ष 2019 उधम सिंह नगर कलेक्ट्रेट कर्मियों के 6 दिन के बहिष्कार अवधि का वेतन अर्जित अवकाश के रूप में आहरण हेतु मंजूरी.
  8. सेवा का अधिकार आयोग से सम्बन्धित वार्षिक प्रतिवेदन को विधानसभा पटल पर रखने की मंजूरी.
  9. एमएसएमई 2015 की नीति के तहत सब्सिडी प्राप्त करने हेतु पहले से पूर्व पंजीकृत होना जरूरी था किन्तु जानकारी के अभाव में इससे सम्बन्धित लगभग 100 लाभार्थी सब्सिडी वंचित रह गये थे. इन लाभार्थी को भी छूट देते हुए सब्सिडी देने की मंजूरी.
  10. एमएसएमई के अन्तर्गत प्लॉट ऑफ सैड के बिक्री को सर्कल रेट से लिंक करने की मंजूरी.
  11. विधानसभा सत्रावसान को मंजूरी दी गई.
  12. कौशल एवं सेवायोजन विभाग से सम्बन्धित अनुदेशक सेवा नियमावली 2007 संशोधन की मंजूरी.
  13. केदारनाथ पुनर्निर्माण मास्टर प्लान बनाने वाली फर्म को सोनप्रयाग में भी मास्टर प्लान बनाने को मंजूरी.
  14. किच्छा शुगर मिल से सम्बन्धित वार्षिक प्रतिवेदन को विधानसभा पटल पर रखने की मंजूरी दी गई.
  15. बद्रीनाथ केदारनाथ में कार्य करने वाली पीएमसी का एग्रीमेंट यूटीडीवी के साथ था अब यूटीडीवी के बजाय बद्रीनाथ केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ एग्रीमेंट को मंजूरी दी गई.
  16. चीनी मिल गदरपुर की सरप्लस भूमि को सरकारी विभागों की आवश्यकता पूरी करने के बाद अन्य के लिये निस्तारण की मंजूरी.
  17. आवास विभाग में Transferable Development Rights (TDR) को लागू किया जायेगा.
  18. अधीनस्थ चयन आयोग समीक्षा अधिकारी, वैयक्तिक सहायक एवं सहायक लेखाकार पदो का सम्विलियन सेवा नियमावली को मंजूरी.
  19. कुमांऊ में एम्स सेटेलाइट सेन्टर, किच्छा के समीप 100 एकड़ की भूमि भारत सरकार को निशुल्क देने की मंजूरी.
  20. देहरादून मसूरी रोपवे में टर्मिनल निर्माण में ऊंचाई वृद्धि के लिये छूट को मंजूरी
  21. ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में मोबाइल टॉवर से सम्बन्धित टावर से सम्बन्धित फीस निर्धारण से सम्बन्धित समस्या का निराकरण किया गया, अब भारत सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के कारण फीस निर्धारण विलम्ब होने से मोबाइल सेवा बाधित नहीं होगी.
  22. उत्तराखण्ड इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापन मान्यता संशोधन सेवा नियमावली को मंजूरी.
  23. विद्युत नियामक प्राधिकरण से सम्बन्धित प्रतिवेदन विधानसभा पटल पर रखा जायेगा.
  24. केदारनाथ बद्रीनाथ में नये मास्टर प्लान के तहत कन्सलटेंसी शुल्क 3 से बढ़ाकर 4 प्रतिशत करने को मंजूरी.
  25. मेट्रो स्टेशन के समीप व्यवसायिक ऊंचे भवनों को सैद्धान्तिक अनुमति दी गई. जिससे अधिक संख्या में आम जन एक स्थल से मेट्रो स्टेशन तक पहुंच सके.
  26. पहाड़ पर पार्किंग की समस्या के निराकरण के लिये तीन कार्यदायी संस्था को मंजूरी दी गई। टीएचडीसी, आरवीएनएल, यूजेविएनएल को कार्यदायी संस्था के रूप में मंजूरी.
  27. हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव में ट्रिपल टेस्ट आयोग्यता निर्धारण के लिये मा0 न्यायालय से अनुरोध किया जायेगा, ताकि जल्द चुनाव हो सके.

पढ़ें- PM मोदी के 13 ड्रीम प्रोजेक्ट की हर महीने 2 बार होगी समीक्षा, CM धामी का ऐलान

टनल पार्किंग बनाने का फैसला: सीएम पीएस धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में जाम की समस्या को दूर करने के लिए 'टनल बेस्ड पार्किंग' बनाने का फैसला भी शामिल है. पहले चरण में 22 जगहों पर टनल पार्किंग बनाई जाएंगी.

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए हैं. आज हुई कैबिनेट बैठक में 36 प्रस्तावों पर चर्चा की गई. पहाड़ी जिलों में जाम की समस्या को दूर करने के लिए 'टनल बेस्ड पार्किंग' बनाने का फैसला भी शामिल है. वहीं, इस बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अपने विदेश दौरे और चंदन राम दास अपने स्वास्थ्य कारणों के चलते शामिल नहीं हो पाए.

कैबिनेट में हुए महत्वपूर्ण निर्णय

  1. योजना आयोग, राजपत्रित संशोधन सेवा से सम्बन्धित दो नियमावलियों को अनुमोदन प्रदान किया गया.
  2. सिंचाई विभाग के अन्तर्गत उत्तराखण्ड परियोजना विकास एवं निर्माण निगम लि0 को कार्यदायी संस्था के रूप में मंजूरी दी गई.
  3. एक्स-रे टेक्निशियन पद के लिये अब केवल 100 अंकों के टेक्निकल टेस्ट को मंजूरी दी गई.
  4. मल्लीताल, नैनीताल में लैण्ड यूज के सम्बन्ध में सिंगल आवासीय मद को स्वीकृति दी गई.
  5. ग्राम विकास विभाग के अन्तर्गत गढ़वाल कुमांऊं में रूरल बिजनेस इंक्यूवेटर सेंटर से सम्बन्धित नियमावली, मार्गदर्शी सिद्धान्त को मंजूरी दी गई। सभी जिलों में सूचना केन्द्र के रूप में इंक्यूवेटर सेंटर खोले जायेंगे.
  6. अब मंत्रिमण्डल ऑफिस भी ई-ऑफिस के रूप में कार्य करने की मंजूरी.
  7. वर्ष 2019 उधम सिंह नगर कलेक्ट्रेट कर्मियों के 6 दिन के बहिष्कार अवधि का वेतन अर्जित अवकाश के रूप में आहरण हेतु मंजूरी.
  8. सेवा का अधिकार आयोग से सम्बन्धित वार्षिक प्रतिवेदन को विधानसभा पटल पर रखने की मंजूरी.
  9. एमएसएमई 2015 की नीति के तहत सब्सिडी प्राप्त करने हेतु पहले से पूर्व पंजीकृत होना जरूरी था किन्तु जानकारी के अभाव में इससे सम्बन्धित लगभग 100 लाभार्थी सब्सिडी वंचित रह गये थे. इन लाभार्थी को भी छूट देते हुए सब्सिडी देने की मंजूरी.
  10. एमएसएमई के अन्तर्गत प्लॉट ऑफ सैड के बिक्री को सर्कल रेट से लिंक करने की मंजूरी.
  11. विधानसभा सत्रावसान को मंजूरी दी गई.
  12. कौशल एवं सेवायोजन विभाग से सम्बन्धित अनुदेशक सेवा नियमावली 2007 संशोधन की मंजूरी.
  13. केदारनाथ पुनर्निर्माण मास्टर प्लान बनाने वाली फर्म को सोनप्रयाग में भी मास्टर प्लान बनाने को मंजूरी.
  14. किच्छा शुगर मिल से सम्बन्धित वार्षिक प्रतिवेदन को विधानसभा पटल पर रखने की मंजूरी दी गई.
  15. बद्रीनाथ केदारनाथ में कार्य करने वाली पीएमसी का एग्रीमेंट यूटीडीवी के साथ था अब यूटीडीवी के बजाय बद्रीनाथ केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ एग्रीमेंट को मंजूरी दी गई.
  16. चीनी मिल गदरपुर की सरप्लस भूमि को सरकारी विभागों की आवश्यकता पूरी करने के बाद अन्य के लिये निस्तारण की मंजूरी.
  17. आवास विभाग में Transferable Development Rights (TDR) को लागू किया जायेगा.
  18. अधीनस्थ चयन आयोग समीक्षा अधिकारी, वैयक्तिक सहायक एवं सहायक लेखाकार पदो का सम्विलियन सेवा नियमावली को मंजूरी.
  19. कुमांऊ में एम्स सेटेलाइट सेन्टर, किच्छा के समीप 100 एकड़ की भूमि भारत सरकार को निशुल्क देने की मंजूरी.
  20. देहरादून मसूरी रोपवे में टर्मिनल निर्माण में ऊंचाई वृद्धि के लिये छूट को मंजूरी
  21. ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में मोबाइल टॉवर से सम्बन्धित टावर से सम्बन्धित फीस निर्धारण से सम्बन्धित समस्या का निराकरण किया गया, अब भारत सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के कारण फीस निर्धारण विलम्ब होने से मोबाइल सेवा बाधित नहीं होगी.
  22. उत्तराखण्ड इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापन मान्यता संशोधन सेवा नियमावली को मंजूरी.
  23. विद्युत नियामक प्राधिकरण से सम्बन्धित प्रतिवेदन विधानसभा पटल पर रखा जायेगा.
  24. केदारनाथ बद्रीनाथ में नये मास्टर प्लान के तहत कन्सलटेंसी शुल्क 3 से बढ़ाकर 4 प्रतिशत करने को मंजूरी.
  25. मेट्रो स्टेशन के समीप व्यवसायिक ऊंचे भवनों को सैद्धान्तिक अनुमति दी गई. जिससे अधिक संख्या में आम जन एक स्थल से मेट्रो स्टेशन तक पहुंच सके.
  26. पहाड़ पर पार्किंग की समस्या के निराकरण के लिये तीन कार्यदायी संस्था को मंजूरी दी गई। टीएचडीसी, आरवीएनएल, यूजेविएनएल को कार्यदायी संस्था के रूप में मंजूरी.
  27. हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव में ट्रिपल टेस्ट आयोग्यता निर्धारण के लिये मा0 न्यायालय से अनुरोध किया जायेगा, ताकि जल्द चुनाव हो सके.

पढ़ें- PM मोदी के 13 ड्रीम प्रोजेक्ट की हर महीने 2 बार होगी समीक्षा, CM धामी का ऐलान

टनल पार्किंग बनाने का फैसला: सीएम पीएस धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में जाम की समस्या को दूर करने के लिए 'टनल बेस्ड पार्किंग' बनाने का फैसला भी शामिल है. पहले चरण में 22 जगहों पर टनल पार्किंग बनाई जाएंगी.

Last Updated : Jul 28, 2022, 9:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.