देहरादूनः मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आज सुबह 11 बजे मंत्रिमंडल की अहम बैठक बुलाई गई है. इस दौरान प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीजों और व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने पर चर्चा की जाएगी. साथ ही रमजान के चलते जो जमाती इंस्टिट्यूशन क्वॉरेंटाइन में 14 दिन से ज्यादा समय बिता चुके हैं, उन्हें होम क्वॉरेंटाइन करने पर कैबिनेट निर्णय ले सकती है.
देशव्यापी लॉकडाउन को एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है. ऐसे में राज्य की आर्थिकी पर बड़ा असर पड़ा है. लिहाजा, राज्य सरकार अपनी आर्थिकी को मजबूत करने और धीरे-धीरे पटरी पर लाने संबंधी बड़े निर्णय ले सकती है. साथ ही राज्य के विभिन्न जिलों जिनमें कोरोना का एक भी मरीज नहीं है वहां बड़ी छूट दी जा सकती है.
ये भी पढ़ेंः भेदभाव का आरोप लगा सड़क पर रखा अनाज, मदन कौशिक बंटवा रहे थे राशन
वहीं, शादी के फंक्शन में आ रही दिक्कतों को देखते हुए मंत्रिमंडल मैरिज हॉल में शादी करने की भी अनुमति दे सकता है. शादी में शामिल होने वाले परिजनों की संख्या को बढ़ाने पर भी निर्णय लिया जा सकता है.