ETV Bharat / state

उत्तराखंड कैबिनेटः कोरोना वायरस को देखते हुए लिए गए कई अहम फैसले, यहां जानें

author img

By

Published : Apr 29, 2020, 5:21 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 9:40 PM IST

देहरादून में उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में 8 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना सैंपल की जांच शुरू करने का फैसला लिया गया है. कल से श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना सैंपल की जांच की जाएगी.

dehradun
उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में अहम फैसला

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 8 प्रस्तावों पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. लगातार कोरोना वायरस के बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए भारत सरकार ने उत्तराखंड राज्य सरकार को सैंपल टेस्टिंग बढ़ाने के लिए श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को परमिशन दे दिया है.

यही नहीं उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने कोरोना वॉरियर्स के इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम बढ़ाया है. इसके तहत होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक दवाइयां मंगाई जा रही हैं, ताकि सभी कोरोना वॉरियर्स की इम्यूनिटी को और मजबूत किया जा सके. इसके लिए 2 करोड़ 48 लाख 75 हजार रुपये जारी किया गया है.

उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में अहम फैसला

ये भी पढ़े: दून अस्पताल में ठीक हुए दो कोरोना संक्रमित मरीज, अबतक 34 मरीज हुए स्वस्थ

उत्तराखंड कैबिनेट के अहम फैसले

1. उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा ऑनलाइन एग्जाम कराए जाने के संबंध में मंत्रिमंडल ने दी सहमति.

2. उत्तराखंड राज्य में रुद्रपुर, हरिद्वार, पिथौरागढ़ में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए प्रारंभिक तौर पर एमबीबीएस की 100 सीटें रखी गई हैं.

3. त्यूणी-पलाशु जल विद्युत परियोजना और आराकोट-त्यूणी जल विधुत परियोजना को UJVNL द्वारा निर्माण कराने पर कैबिनेट ने लगाई मुहर, दोनों परियोजनाएं 800 करोड़ रुपये की हैं.

4. चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में 100 पद को Phms यानी रिटायर्ड डॉक्टर के लिए स्वीकृत किए गए थे, लेकिन अब इन पदों पर दोबारा से डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी.

5. आयुर्वेद होम्योपैथिक चिकित्सा के तहत कोरोना वायरस से बचने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को लेकर 2 करोड़ 48 लाख 75 हजार राशि जारी की गयी है.

6. कोरोना वायरस को देखते हुए कृषकों को बीज पर मिलने वाली सब्सिडी पर अतिरिक्त 25% सब्सिडी दी जाएगी.

7. प्रदेश में टेलीमेडिसिन सेवा का नेटवर्क तैयार कर लिया गया है. एनआईसी और edac के माध्यम से डॉक्टरों से संपर्क कर घर बैठे दवाइयां मंगा सकते हैं. दून अस्पताल में मेडिकल फैसिलिटी की शुरुआत की गई.

8. श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना सैंपल टेस्ट करने की अनुमति भारत सरकार ने दे दी है. कल से टेस्टिंग शुरू हो जाएंगे. प्रदेश भर में 16 हॉस्पिटल ऐसे है जहां कोविड-19 के मरीजों के लिए रिजर्व किया गया है.

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 8 प्रस्तावों पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. लगातार कोरोना वायरस के बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए भारत सरकार ने उत्तराखंड राज्य सरकार को सैंपल टेस्टिंग बढ़ाने के लिए श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को परमिशन दे दिया है.

यही नहीं उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने कोरोना वॉरियर्स के इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम बढ़ाया है. इसके तहत होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक दवाइयां मंगाई जा रही हैं, ताकि सभी कोरोना वॉरियर्स की इम्यूनिटी को और मजबूत किया जा सके. इसके लिए 2 करोड़ 48 लाख 75 हजार रुपये जारी किया गया है.

उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में अहम फैसला

ये भी पढ़े: दून अस्पताल में ठीक हुए दो कोरोना संक्रमित मरीज, अबतक 34 मरीज हुए स्वस्थ

उत्तराखंड कैबिनेट के अहम फैसले

1. उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा ऑनलाइन एग्जाम कराए जाने के संबंध में मंत्रिमंडल ने दी सहमति.

2. उत्तराखंड राज्य में रुद्रपुर, हरिद्वार, पिथौरागढ़ में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए प्रारंभिक तौर पर एमबीबीएस की 100 सीटें रखी गई हैं.

3. त्यूणी-पलाशु जल विद्युत परियोजना और आराकोट-त्यूणी जल विधुत परियोजना को UJVNL द्वारा निर्माण कराने पर कैबिनेट ने लगाई मुहर, दोनों परियोजनाएं 800 करोड़ रुपये की हैं.

4. चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में 100 पद को Phms यानी रिटायर्ड डॉक्टर के लिए स्वीकृत किए गए थे, लेकिन अब इन पदों पर दोबारा से डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी.

5. आयुर्वेद होम्योपैथिक चिकित्सा के तहत कोरोना वायरस से बचने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को लेकर 2 करोड़ 48 लाख 75 हजार राशि जारी की गयी है.

6. कोरोना वायरस को देखते हुए कृषकों को बीज पर मिलने वाली सब्सिडी पर अतिरिक्त 25% सब्सिडी दी जाएगी.

7. प्रदेश में टेलीमेडिसिन सेवा का नेटवर्क तैयार कर लिया गया है. एनआईसी और edac के माध्यम से डॉक्टरों से संपर्क कर घर बैठे दवाइयां मंगा सकते हैं. दून अस्पताल में मेडिकल फैसिलिटी की शुरुआत की गई.

8. श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना सैंपल टेस्ट करने की अनुमति भारत सरकार ने दे दी है. कल से टेस्टिंग शुरू हो जाएंगे. प्रदेश भर में 16 हॉस्पिटल ऐसे है जहां कोविड-19 के मरीजों के लिए रिजर्व किया गया है.

Last Updated : Apr 29, 2020, 9:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.