देहरादून: उत्तराखंड में कल से बोर्ड एग्जाम शुरू होने जा रहे हैं. उत्तराखंड बोर्ड ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. महकमा परीक्षाओं को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे चुका है. इसके लिए निदेशालय स्तर से अधिकारियों को निर्देशित भी किया जा चुका है.
बता दें, दो मार्च से 25 मार्च तक उत्तराखंड बोर्ड के एग्जाम होने हैं. जिसमें हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 2,71,690 बच्चे हिस्सा लेने वाले हैं. इसमें इंटरमीडिएट के 1,50,394 बच्चे, हाई स्कूल के 1,21,296 बच्चे हिस्सा लेंगे. इस बार कुल 1324 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं. जिसमें 225 संवेदनशील केंद्र और 27 अतिसंवेदनशील केंद्र चिन्हित किए गए हैं. उत्तराखंड बोर्ड एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक मूल्यांकन का कार्य करेगा और इस बार परीक्षाफल मई के अंतिम सप्ताह तक घोषित किया जाएगा.
पढ़ें- गदरपुरः डीजे संचालक की मौत के बाद जागा प्रशासन, नियमों का सख्ती से पालन करने के दिए निर्देश
शिक्षा विभाग ने परीक्षा को पारदर्शी बनाए रखने के लिए फ्लाइंग दस्ते की भी व्यवस्था की है. इस बार देहरादून मुख्यालय पर एस्कॉर्ट रहेगी. इसके अलावा दोनों मंडलों में भी फ्लाइंग स्कॉट का सेंटर बनाया जाएगा. जबकि, जिला स्तर और विद्यालयों में भी खास चौकसी बरती जाएगी.