ETV Bharat / state

UK Board Result: 10वीं में लड़के तो 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी, बोर्ड का सर्वर डाउन - Uttarakhand Board Result Latest News

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट घोषित हो गया है. हाईस्कूल में लड़कों ने तो इंटर में लड़कियों ने बाजी मारी है. उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2021 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जारी किए हैं. लेकिन बोर्ड का सर्वर डाउन हो गया है.

uttarakhand-board-10th-and-12th-result-will-be-declared-today
आज आएंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 12:01 AM IST

Updated : Jul 31, 2021, 11:42 AM IST

देहरादून: सीबीएसई बोर्ड के बाद आज उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2021 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जारी किए गए हैं. लेकिन सर्वर डाउन होने से छात्रों को रिजल्ट देखने में दिक्कत हो रही है.

हाईस्कूल में 146386 परीक्षार्थी पास हुए हैं. कुल परीक्षाफल 99.09 फीसदी रहा है. 23688 परीक्षार्थी सम्मान सहित पास हुए हैं. 76768 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.30 और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.86 फीसदी रहा है.

इंटरमीडिएट में 121171 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इंटर का कुल परीक्षाफल 99.56 फीसदी रहा. बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.40 फीसदी रहा. 99.71 फीसदी बालिकाएं पास हुई हैं.

इंटर में 20955 परीक्षार्थी सम्मान के साथ पास हुए हैं. 63901 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं.

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट रामनगर के बोर्ड कार्यालय से जारी किया गया. रिजल्ट से संतुष्ट न होने वाले छात्रों के लिए परीक्षा की व्यवस्था भी की गई है. ऐसे छात्रों को भविष्य में होने वाली परीक्षा में अपनी कक्षा की परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा. इस परीक्षा में मिलने वाले अंकों के आधार पर नया रिजल्ट जारी किया जाएगा.

पढ़ें- CBSE Results 2021: देहरादून रीजन के 12वीं के नतीजे घोषित, शताक्षी ने किया टॉप

इस बार 12वीं में 1,18,130 छात्रों ने रेग्युलर और 4,068 छात्रों ने प्राइवेट आवेदन किया था. 10वीं बात करें तो 1,45,687 छात्रों ने रेग्युलर और 2,663 छात्रों ने प्राइवेट आवेदन किया था. 9वीं के परीक्षा परिणाम के आधार 10वीं के छात्रों को प्रमोट किया जाएगा. वहीं 11वीं के रिजल्ट के आधार पर 12वीं के छात्रों को प्रमोट किया जाएगा.

पढ़ें- CBSE रिजल्ट में रुद्रप्रयाग टॉप पर, चंपावत रहा फिसड्डी

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कोरोना के कारण इस बार रिजल्ट दो दिन देरी से जारी किया जा रहा है. पिछले साल रिजल्ट 29 जुलाई को घोषित किया गया था. बता दें उत्तराखंड बोर्ड (Uttarakhand Board) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा चार से 22 मार्च के बीच आयोजित होनी थी. कोरोना के कारण दोनों ही परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद शासन ने निर्णय लिया था कि उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं और 12वीं के सभी छात्रों को प्रमोट किया जाएगा.

देहरादून: सीबीएसई बोर्ड के बाद आज उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2021 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जारी किए गए हैं. लेकिन सर्वर डाउन होने से छात्रों को रिजल्ट देखने में दिक्कत हो रही है.

हाईस्कूल में 146386 परीक्षार्थी पास हुए हैं. कुल परीक्षाफल 99.09 फीसदी रहा है. 23688 परीक्षार्थी सम्मान सहित पास हुए हैं. 76768 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.30 और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.86 फीसदी रहा है.

इंटरमीडिएट में 121171 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इंटर का कुल परीक्षाफल 99.56 फीसदी रहा. बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.40 फीसदी रहा. 99.71 फीसदी बालिकाएं पास हुई हैं.

इंटर में 20955 परीक्षार्थी सम्मान के साथ पास हुए हैं. 63901 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं.

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट रामनगर के बोर्ड कार्यालय से जारी किया गया. रिजल्ट से संतुष्ट न होने वाले छात्रों के लिए परीक्षा की व्यवस्था भी की गई है. ऐसे छात्रों को भविष्य में होने वाली परीक्षा में अपनी कक्षा की परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा. इस परीक्षा में मिलने वाले अंकों के आधार पर नया रिजल्ट जारी किया जाएगा.

पढ़ें- CBSE Results 2021: देहरादून रीजन के 12वीं के नतीजे घोषित, शताक्षी ने किया टॉप

इस बार 12वीं में 1,18,130 छात्रों ने रेग्युलर और 4,068 छात्रों ने प्राइवेट आवेदन किया था. 10वीं बात करें तो 1,45,687 छात्रों ने रेग्युलर और 2,663 छात्रों ने प्राइवेट आवेदन किया था. 9वीं के परीक्षा परिणाम के आधार 10वीं के छात्रों को प्रमोट किया जाएगा. वहीं 11वीं के रिजल्ट के आधार पर 12वीं के छात्रों को प्रमोट किया जाएगा.

पढ़ें- CBSE रिजल्ट में रुद्रप्रयाग टॉप पर, चंपावत रहा फिसड्डी

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कोरोना के कारण इस बार रिजल्ट दो दिन देरी से जारी किया जा रहा है. पिछले साल रिजल्ट 29 जुलाई को घोषित किया गया था. बता दें उत्तराखंड बोर्ड (Uttarakhand Board) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा चार से 22 मार्च के बीच आयोजित होनी थी. कोरोना के कारण दोनों ही परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद शासन ने निर्णय लिया था कि उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं और 12वीं के सभी छात्रों को प्रमोट किया जाएगा.

Last Updated : Jul 31, 2021, 11:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.